Kavita Devi | कविता देवी
Table of Contents
भारतीय रेसलर महिला कविता देवी (दलाल) का जीवन परिचय :- Life Insights of Indian Wrestler Kavita Devi (Dalal)
कविता देवी (kavita devi) सबसे पहले एक भारतीय है और वो पेशेवर बेहद मजबूत पहलवान और खूबसूरत महिला है जो कविता देवी इस खेल की बुनयादी को अच्छे से समझ रखती है, और कविता जी को अपने अंदर जीतने का काफी जूनून रखती है. कविता जी अपने यंग क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उन्हें भी चुना गया था, जोकि आज तक के पहली बार भारत में एक भारतीय महिला के लिए एक एतिहासिक जो कि WWE टूर्नामेंट में साबित हो सकता है.
Bharatendu Harishchandra books : Buy On Amazon
कविता देवी (दलाल) की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Kavita Devi (Dalal)
वास्तविक नाम – कविता देवी दलाल
उपनाम – हार्ड केडी
जन्म – सन् 1983 में
जन्म-स्थान – हरियाणा (मालवी गाँव)
भाई का नाम – संदीप दलाल
पति का नाम – गौरव तोमर (वॉलीबॉल खिलाड़ी)
व्यवसाय – प्रोफेशनल रेसलर
वजन – 63 किलोग्राम
ऊँचाई – 5 फीट 9 इंच
पसंदीदा भोजन – दुग्ध उत्पाद
कविता देवी का शुरूआती जीवन (Kavita Devi Early Life)
कविता देवी इनका असली नाम कविता दलाल है इनका जन्म हरियाणा में एक छोटा सा जिला जिंद जिसमे एक छोटा सा गांव जिसका नाम है मालवी (जुलाना) में हुआ था. इस गाँव में सन् 2011 की जब भारतीय जनगणना हुई थी तब इसके मुताबिक इस गांव की लगभग कुल जनसंख्या 6000 के आस-पास थी, इस गांव में महिला एथलीटों के प्रतिभा को उभारने के लिए इस गाँव में कोई भी सुविधा नहीं थी. भारतीय लोगों को मालूम होगा की हरियाणा राज्य जो भारत का दूसरा सबसे ख़राब राज्य में से है वहां पर कन्या भ्रूण हत्या का अपराध एक प्रमुख मुद्दा है. जिस तरह कविता दलाल ने अपनी कामयाबी हासिल की है वह अब वहाँ सभी के लिए प्रेरणादायक हो गयी है.
परिवारिक जीवन (Kavita Devi Family Life)
कविता देवी जी के पिता एक पूर्व पुलिस अधिकारी थे. कविता के एक बड़े भाई जो कि संदीप दलाल है जिन्होंने ही उन्हें शिक्षा ग्रहण कराने और उन्हें भारत्तोलन के लिए प्रोत्साहित भी किया है. और वह अपने भाई की वजह से ही वह आज इस कामयाबी तक पहुँची है कविता जी अपनी इस हासिल कामयाबी का श्रेय ये अपने बड़े भाई को देती है. और उन्होंने 2009 में अपनी शादी की थी जोकि कविता जी के पति यानि गौरव तोमर एक वॉलीबॉल अच्छे खिलाड़ी है इसके साथ ही वे भारतीय सशस्त्र बल सेना में भी काम करते है.
इन्होंने अपनी पत्नी का सपना पूरा कराने के लिए उन्होंने अपने पंसदीदा खेल बॉलीबॉल जिसमे वो अपना करियर बनाना चाहते थे. इन्होंने अपनी पत्नी के सपने के आगे अपना वॉलीबॉल का खेल छोड़ दिया था. गौरव तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले है. इन दोनों का एक छोटा 5 वर्षीय बेटा भी है जिसका नाम इन्होंने अभिजीत रखा है, जो कि इस बच्चे का जन्म सन् 2012 में हुआ था. कविता जी ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कितना कुछ सहा और जीवन में काफ़ी संघर्ष करना पड़ा और इसके बाद ही वो अपने परिवार के समर्थन की बदौलत ही आज इस कामयाबी को हासिल कर पाई है.
Kavita Devi Education (कविता देवी की शिक्षा )
कविता देवी पहले तो एक गांव से है तो इनकी पढ़ाई लिखाई गांव में ही हुई क्योंकि ये गांव में ही पली बड़ी है और गाँव से ही इन्होंने कुछ शिक्षा प्राप्त करके है फिर जुलाना के पास ही एक स्कूल था जो कि लडकियो का स्कूल था जिसका नाम गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल था इन्होंने अपनी आगे की पढाई पूरी की है. और फिर वहाँ से ये ला मार्टिनियर लखनऊ नामक विश्वविद्यालय में जाकर इन्होंने कॉलेज से स्नातक डिग्री 2004 में हासिल की.
कविता देवी का करियर
kavita devi पहले एक वेटलिफ्टिंग, और विशु और मिश्रित मार्शल आर्ट में भारत की राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियन भी रह चुकी है. लेकिन उनका हमेशा से मन वेटलिफ्टिंग की तरफ ही रहता था. जब कविता देवी 20 साल की हुई तो उनके भाई ने सलाह दी कि गृह नगर में स्थित एक भारत्तोलन अकादमी है जहा पर वो भारत्तोलन का प्रशिक्षण लेने के लिए वहाँ शामिल हो जाये थी. उसके तुरन्त बाद ही इन्होंने हरियाणा के पास फरीदाबाद में जाकर सन् 2002 में उन्होंने प्रशिक्षण लिया.
इसके बाद ही वह सन् 2007 में वे कई बार लगातार राष्ट्रीय वरिष्ठ भारत्तोलन चैम्पियन भी रह चुकी है. उन्होंने अपने इस खेल के कोटा के तहत सन् 2008 में सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल का पद भी हासिल कर लिया. दलाल को पदोन्नति के लिए आश्वासन मिला था, लेकिन केंद्र सरकार ने इनके आश्वासन को बिल्कुल भी इन्हें बढ़ावा नहीं दिया. कविता देवी ने SSB में उन्होंने सन् 2010 में उप निरीक्षक के पद के लिए भारत्तोलन में भाग न लेने का मन बना लिया था, लेकिन उन्हें कई बार सरकार द्वारा कई टूर्नामेंटों में से प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति उन्हें बिल्कुल नहीं दी गयी थी । और यहाँ तक कि वो रूस में एक बार भी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी उन्हें शामिल तक नहीं होने दिया गया था.
Kavita Devi Career
कविता देवी इन सब परिस्थिति के बाद वह द ग्रेट खली कंपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट, में जाकर उनके लिए वो काम करने लगी जोकि यह कंपनी पंजाब के पास जालंधर में है. यही से वो रिंग में हार्ड केडी नाम से लड़ने लगी और इसी नाम से लोग इन्हें केडी के नाम से जानने लगे है और फिर उन्होंने CWE में रहने के दौरान ही एक पेशेवर महिला जो की पहलवान बीबी थी जिसका नाम बुल बुल था जिसको इन्होंने को गिरा दिया था.
इसके बाद ही कविता 2016 में एक पूर्व भारतीय पॉवरलिफ्टर और एक स्वर्ण पदक विजेता बन चुकी है. उन्होंने इसी साल भारत में असम के गुवाहटी में दक्षिण एशियाई खेलों में इन्होंने काफी अच्छा अपना प्रदर्शन दिखाया था. फिर सन् 2017 में जो कि शुरुआत में एक WWE का टूर्नामेंट जो कि दुबई में हुआ था, कविता देवी ने उसमे भी भाग लेकर इन्होंने अपने मजबूत प्रदर्शन के साथ सभी प्रतिभा के स्काउट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. इसके बाद ही वह टैलेंट डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष कैन्यन सीमन ने कविता देवी के मजबूत प्रदर्शन की काफी ज्यादा तारीफें भी की थी.
कविता देवी के जीवन की उपलब्धियां और उनके अवार्ड
(Achievements of Kavita Devi’s life and her awards)
कविता देवी जी एक बार दक्षिण एशियाई में एक खेल खेलने गयी जिस खेल में उन्होनें वहाँ 75KM वजन के साथ टूर्नामेंट में इन्होंने वहाँ से वह एक गोल्ड मेडल जीत कर आई थी. फिर इन्होंने एक 50KM की मार्जिन से रजत पदक विजेता है जिसमे इन्होंने विक्रम सिंधे को हराया था. WWE प्रतियोगिता में लड़ने वाली यह भारत की पहली भारतीय महिला है और इसी उपलब्धि में कविता देवी दलाल ने प्राप्त की क ‘द ग्रेट खली’ (दिलीप सिंह राना) से प्रशिक्षण लिया है.
कविता देवी का विवाद (Kavita Devi Controversy)
2016 में आई कविता देवी की एक सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद से वह लोगों में काफ़ी ज्यादा चर्चा में रही थी । क्योकि उनका एक वीडियो जिसमे वो और बुल बुल के बीच कुछ विवाद हो रहा था वही वाला वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही तेजी से वायरल हो गया था, जिस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि बुल बुल ने कविता देवी को एक चुनौती दी जिससे वह पारंपरिक कपडे सलवार और कमीज में ही लड़ने के लिए तैयार हो गयी, फिर उसके बाद उन्होंने बुल बुल को पीटा भी था ।.
बायोग्राफी | जीवन परिचय | Biography in Hindi
आपको kavita devi post कैसी लगी हमें जरूर बताए। भगवन आपको हमेशा खुश रखे रखे यही हमारी कामना है। अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ | जीवन परिचय
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी kavita devi पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया.