fbpx

Rakshabandhan 2023 : Quotes, messages, Status, shayari, wishes, Speech, Essay & Images

Spread the love

Rakshabandhan in hindi

रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) हिन्दुओ का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है. भाई बहन के लिए तो ये त्यौहार बहुत ही खासम खास है. न कि केवल भारत में अपितु जो लोग भारत के बाहर रहते है. वो भाई बहन विदेश में रहकर भी इस त्यौहार Rakshabandhan को बहुत ही धूम धाम से मनाते है.

ये त्यौहार हर साल  श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. अगर अंग्रेजी कैलेंडर कि बात करे तो ये सामान्यतः अगस्त माह में आता है. इस त्यौहार के दिन सभी कि छुट्टी भी रहती है. इस साल 2022 में ये त्यौहार 11 अगस्त 2022 को व्रहस्पतिवारके दिन पड़ रहा है.

रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती है. भाई बदले में बहन को आश्वाशन देता है कि वह उसकी जीवन भर रक्षा करेगा. साथ ही साथ भाई अपनी प्यारी बहन को उपहार भी देता है.

रक्षाबंधन के त्यौहार से सम्बंधित काफी कहानियां प्रचलित है, लेकिन एक कहानी ऐसी है जो कि हमें अमूमन सुनने को मिलती है वह ये है कि एक बार कि बात है. चित्तोड़ कि रानी कर्णावती को ये डर सताने लगा कि उनके साम्राज्य पर गुजरात के सुलतान बहादुर शाह कि बुरी नजर है. और वह कभी भी आक्रमण करके सारा साम्राज्य हथिया लेगा. तो रानी कर्णावती ने हुमायूँ से एक बहन के नाते राखी भेज कर मदद मांगी. जबकि हुमायूँ चित्तोड़ राज्य का पहले से दुश्मन था. तभी से हम इस राखी के त्यौहार को मनाते है.

Best Rakshabandhan Gifts- Buy On Amazon

Rakshabandhan Quotes in hindi

बहन भाई का बहुत ही प्यारा सा रिश्ता है. और ये रिश्ता साल भर Rakshabandhan का बेसव्री से इंतज़ार करते है. तो बस इसीलिए इस त्यौहार को और ज्यादा खास बनाने के लिए हम आपके लिए Rakshabandhan quotes in hindi खास लाये है. जिनकी मदद से आप अपनी बहन या भाई को Rakshabandhan कि बधाई दे सकते हो.

1.  रेशम की डोरी फूलों का हार,

आये है देखो सावन का त्यौहार और ये महीना है राखियों का,

झलकता है जिसमे भाई-बहन का प्यार…

2.  “जब बहनों के साथ पिता सामान भाई कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा हों,

तो फिर उन बहनों का मुकाबला कौन कर सकता है मेरे भाई ?”

3.  प्यारी बहनें वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर

अपने प्यारे भाई से रिश्ता निभाती है।

4.  सही भाई वह होता है अपनी बहन के लिए

जो एक बाप की ज़िम्मेदारी और अपने बहन का

अच्छा दोस्त बन कर उसका ख्याल रखता हों।

5.  मेरी सबसे प्यारी बहना, मेरे साथ तुम सुख-दुःख में  रहना,

तुमसे खुशिया है जीवन की, फिर क्या कहना जब तुम हो तो। 

Read more Quotes

Rakshabandhan Images in hindi

आज के समय में आप अपनी भावनाए फोटोज के जरिये भी जाहिर कर सकते है. इसीलिए हम आपके लिए Rakshabandhan Images डाल रहे है. जो कि आप अपने social media पर शेयर कर सकते है. उसके आलावा अपने प्यारे भाई-बहन को भेज सकते है.

rakshabandhan
happy rakshabandhan to all

 


rakshabandhan

rakshabandhan

Rakshabandhan Messages in hindi

अगर आप बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बहन या भाई को Rakshabandhan कि शुभकामनाये देना चाहते हो. तो आप यकीं मानिए ये Messages आपके बहुत ही काम के हो सकते है. ये messages आपके बहन/ भाई के प्रति प्यार को दर्शाता है.

1. बहन तेरे मेरे बीच में न कभी कोई दूरिया न हो

भाई और बहन का रिश्ता तो जन्मों-जन्मांतर का होता है दिलो से दिल का है।

2. तुम जैसी मुझे बहन मिली मै बहुत खुशनसीब हूँ ,

देखो कैसे दुनिया जली तेरा मेरा प्यार देख कर ।

3.  लड़ती भी है, और पर झगड़ती है, फिर प्यार भी करती है हर से ज्यादा,

तेरी जैसी बहना मुझको मिले हर जन्म में, उस रब से ये मेरी फरमाइश है,

और यही है ज़िन्दगी का इरादा भी है ।

4.  तारों को फूलो से कुछ तो कहना था, एक हज़ारो में नही लाखों में एक मेरी बहना है,

सारी उम्र भर हमें उसके साथ रहना है।

5.  दुनिया भी डर जाती है, जब भाई ज्यादा गुस्सा करता है ,

चाहे बहने कितना भी सताती हो भाई को, पर भाई-बहन को कभी भी न डांटे ।

Read more Messages

Rakshabandhan Status in hindi

आपकी बहन / भाई आपके लिए एकदम खास है. तो ये बात उसको भी पता लगनी चाहिए. कुछ बाते ऐसी होती है जो हम अपने मुह से नहीं बोल पाते लेकिन शब्द तो काम में ले सकते है. तो उन्ही बातो को जाहिर करने के लिए हम आपके लिए status लेके आते है. इसीलिए खास Rakshabandhan Status लेके आये है ताकि आप अपने मन कि बात को कह पाए.

1.  वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है,

अगर जिसके पास एक प्यारी सी बहन है

2.  तू दुनिया में सबसे प्यारी है मेरी बहना,

और कभी तू मुझसे नाराज़ ना रहना  ।

3.  बंधन है ये एक विश्वास का

 निभाएगा ये ज़िन्दगी भर साथ

4. राखी का त्यौहार आता है सावन के महीने में

ढ़ेरों खुशियाँ लाता है हर एक परिवार के लिए 

5. हर हाल में निभाना है मुझे रक्षा का वचन

जब भी बहिना पुकारे तो दौड़ के उसके पास चले जाना है

Read more Status

Rakshabandhan Essay in hindi

Essay on Raksha Bandhan in Hindi –

रक्षा बंधन पर निबंध –  रक्षा-बंधन भारत के प्रसिद्ध जानेमाने त्यौहारों में से एक है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और प्यार का प्रतीक माना जाता है। अतः आप लोगो को  रक्षा-बंधन के त्यौहार के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी हम लोगो को होनी चाहिए।

रक्षाबंधन का मतलब रक्षा-बंधन यानि – रक्षा का बंधन, एक ऐसा रक्षा का धागा जो भाई के सभी कष्ट दूर रखता है। यह त्यौहार भाई-बहन के बीच स्नेह, प्यार और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। रक्षाबंधन एक धार्मिक, पौराणिक, सामाजिक, और ऐतिहासिक भावना के अनमोल धागे से बना प्रेम का बंधन है, जिसे हम सब लोग रक्षाबंधन के नाम मनाया जाता है यह त्यौहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि कुछ विदेशों में भी मनाया जाता है ।

जैसे नेपाल और मॉरेशिस आदि में भी बहुत उल्लास और धूम-धाम से मनाया जाता है। इस राखी के त्यौहार को हम सब भारतवर्ष में कई सदियों से मनाते चले आ रहे हैं। इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों के घर राखिया और मिठाइयाँ ले कर जाती हैं। भाई लोग राखी बाँधने के तुरन्त बाद ही अपनी बहन को दक्षिणा स्वरूप कुछ पैसे या कोई अच्छा सा उपहार जरूर देते हैं ।

रक्षा-बंधन कब मनाया जाता है

रक्षाबन्धन त्यौहार एक हिन्दू व जैन का भी त्यौहार है, जो हर साल श्रावण मास यानि (अगस्त के महीने में) की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण हम लोग इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कुछ लोग कहते हैं। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की दाहिनी कलाई एक पवित्र और अनमोल बंधन यानि राखी बाँधती है और उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य अच्छा रहे बहनें इसकी कामना करती है।

वहीं दूसरी तरफ भैया भी अपनी बहनों से एक वादा करते है की वो हर हाल में अपनी बहनों की रक्षा करने को हमेशा तैयार रहेंगे है। राखी कई प्रकार की हो सकती है जैसे राखी कच्चे सूत या रंगीन कलावे, या रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी की भी राखियां हो सकती । हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी और कहीं ज्यादा है। रक्षाबंधन पर राखी बांधना केवल भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, हितों की रक्षा, और पर्यावरण की रक्षा आदि के लिए भी राखी बांधी जाने लगी है।

More Essay On Rakshabandhan

Rakshabandhan Wishes in hindi

सारी बाते एक तरफ लेकिन अपने भाई/बहन को राखी के त्यौहार को सबसे पहले wish करने कि ख़ुशी एक तरफ. तो बस इसीलिए ये खास Rakshabandhan Wishes in hindi सिर्फ आपके लिए है. इन्हें भेज कर अपने भाई/ बहन के दिल को जीत लीजिये.

1.  तुम्हारी याद आ रही है भईया घर जल्दी आओ और मैं आपके राखी जल्दी से बांध दूँ ।

आपको रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

2. भगवान मैंने सच में कुछ अच्छे काम किए होंगे ।

जो आप ने मुझे आशीर्वाद के रूप में मुझे एक आज्ञाकारी भाई दिया ।

राखी मुबारक हो मेरे प्यारे भैया!

3.  दीदी आप जैसी सहायक बहन का होना,

हम सब के जीवन में एक अच्छे दोस्त के समान होती है।

दीदी आप हमेशा मेरे पास रहने के लिए धन्यवाद ।

आपको ये राखी मुबारक हो!

4.  एक इंसान ऐसा भी है मेरी जिंदगी में,

 जो मेरे साथ हमेशा रहता है,

चाहे हम दोनों एक घर में रहते हो या ना रहते हो।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी प्यारी दीदी। 

आपके जीवन में भगवान बहुत सारी खुशियां भर दें

5.  मैं केवल ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं,

 कि भाई-बहन का प्यार ऐसे ही सदा बना रहे,

प्रेम और हार्दिक बंधन ऐसे ही मजबूत होता रहे।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई-बहन को।

Read more Wishes

Rakshabandhan Speech in hindi

हम लोग भारत को त्योहारों का देश कह सकते है। भारत में जो भी त्यौहार मनाये जाते है तो उस त्यौहार के पीछे कोई ना कोई कारण जरुर रहा होगा जिसके वजह से यह सारे त्यौहार मनाये जाते है। और उस त्यौहार के पीछे अनेकों बाते छिपी होती है जिसकी वजह से हम लोग ये त्यौहार मनाते है। अपने भारत में जैसे दीपावली , दशहरा , होली आदि त्यौहार मनाये जाते है क्या आपको पता है कि ये त्यौहार हम लोग क्यों मनाते है, और ये किस लिए मनाये जाते है, और इन त्यौहारों को कब से मनाया जाता है ।

तो आपको इसकी जानकारी सही ढंग से मिल नहीं पाती होगी । परन्तु आपको हर त्यौहार के बारे में थोडा बहुत तो जरूर पता रहता होगा । तो इसी वजह से हम लोग त्यौहार के महत्व को सही तरीके से समझ नहीं पाते है । अगर हमे हरेक त्यौहार के बारे में पूरी जानकारी सही तरीके से मालूम हो, तो हम लोग उसे और भी अच्छे तरीके से उस त्यौहार को मना सकते है।

रक्षाबंधन पर भाषण – Raksha Bandhan Speech

तो दोस्तों हम आपको भाई बहन के त्यौहार के बारे में जानकरी देने वाले है। आप लोग इस भाई बहन का नाम सुनने के बाद अब आपको समझ आ गया होगा हम कौन से त्यौहार के बारे में जानकारी देने जा रहे है आप बिल्कुल सही समझ रहे है, हम आपको रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में जानकारी देने वाले है। इस त्यौहार की जानकारी निचे दी गयी है।

रक्षा बंधन का त्यौहार पुरे भारत देश में बड़े उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार को बहुत से लोग राखी का त्यौहार भी बोलते है। यह त्यौहार श्रावण के महीने में आने वाले इस त्यौहार का धार्मिक, पौराणिक, सामाजिक,और ऐतिहासिक महत्व है। आप को बता दे कि इस त्यौहार को न कि केवल भारत में   बल्की नेपाल और मॉरिशस जैसे बाहरी के विदेशी देशो में भी यह त्यौहार बड़े आनंद और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

हजारों सालों से रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने की परम्परा हमारे भारत देश में है इस रक्षा बंधन के अवसर पर बहन-भाई के कलाई पर प्रेम का एक धागा बांध कर भाई अपने बहन की पूरी जिंदगी भर उसकी रक्षा करने का वह वचन देता है।

भगवानों में जैसे इन्द्राणी ने जिस तरह से इन्द्र देव भगवान की रक्षा की थी, और उसी तरह कर्णावती रानी की रक्षा दायित्व हुमायु ने की थी, बस इसी तरह रक भाई भी बहन की रक्षा करने का वचन देता है, और इसी वचन को निभाने के लिए रक्षा बंधन जैसा पवित्र त्यौहार हम सब लोग मनाते है।

Speech in hindi For Rakshabandhan – continue

रक्षाबंधन का त्यौहार केवल भाई बहन का त्यौहार कहा जाता है। इस त्यौहार के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और अपने बहनों से आशीर्वाद लेते है फिर भाई अपने बहन की जीवन में रक्षा हमेशा करने का वचन देता है, उसे सँभालने का वचन भाई देता है।

इस त्यौहार के पुरे दिन परिवार में एक ख़ुशी की लहर सी छा जाती है। रक्षा बंधन वाले दिन ही बड़े बच्चे और बड़े लडको के हाथों पर प्यारी-प्यारी राखियां बंधी होती है। औए इस शुभ दिन पर लोग घरों में स्वादिष्ट भोजन बनाये जाते है।

और बाजारों में दुकानों पर रंगविरंगी सुंदर-सूंदर राखियां उनके दुकान पर रखी और लटकी होती है ।  त्यौहार से कुछ दिन पहले बाजारों में बहुत भीड़ होती राखी वाले दिन मिठाई और राखी की दुकान पर काफी भीड़ जमा रहती है ।

तो इस तरह से लोग रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से लोग मनाते है समाज में प्यार और भाईचारा बढ़ता है। पूरी दुनिया में यह त्यौहार सबसे अलग है। इस त्यौहार के जरिये हमें देश के प्राचीन और गौरवशाली संस्कृति की याद आ जाती है।

More Details On Rakshabandhan in Hindi

Rakshabandhan FAQ

Ques: रक्षाबंधन 2021 का कब है?

Ans: 22 अगस्त 2021 को सुबह से ही पूर्णिमा के दिन.

Ques: रक्षाबंधन क्यों बनाते हैं?

Ans : ये भाई बहन का त्यौहार है. इस दिन भाई बहन को रखी बंधन एक बदले में आश्वाशन देते है कि वे उनकी जीवनभर रक्षा करेंगे. इसीलिए इसको रक्षाबंधन कहते है.

Ques : २०२१ में राखी कब है?

Ans : 22 अगस्त 2021 को रविवार के दिन राखी है.

Ques: रक्षाबंधन कब और कैसे शुरू हुआ?

रक्षाबंधन को लेकर कई कहानियाँ प्रचलित है जिनमें से एक कहानी का जिक्र हमें ऊपर किया है. इसलिए ये तय नहीं कर सकते है कि रक्षाबंधन का इतिहास कितना पुराना है.

error: Content is protected !!