Rakshabandhan kab hai 2023
मुझे पता है जब भी सावन का महीना शुरू होता हैं, तो हमारी माताएं,बहनों और भाइयों के मन में एक ही ख्याल आता हैं, कि Rakshabandhan Kab Hai और यह त्यौहार किस दिन पड़ने वाला हैं, क्योंकि ये रक्षाबंधन त्यौहार ही कुछ ऐसा हैं, कि बहनें काफी दिन से इसका इंतजार करती हैं, जिसके लिए वह हमेशा अच्छी से अच्छी राखी का भी चुनाव करती हैं, कि में इस बार अपने भाई की कलाई पर ये वाली राखी बधूंगी, फिर उसके बदले भैया से एक प्यारा सा गिफ्ट मिलेगा, जिसके साथ भैया मुझे आशीर्वाद देंगे कि में मेरी हर समय रक्षा करूँगा।
Table of Contents
तो हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं, कि कैसे आप अपने भाई की कलाई पर सही मुहूर्त रहते हुए राखी को बांध सकें, और हम आपको यह भी बतायेगे की असल में Rakshabandhan kab hai और किस दिन कितने बजे तक हैं, जिससे आप सही समय पर अपने भाई के कलाई पर राखी बांध सकें, ये एक भारत का काफी बड़ा त्यौहार हैं, इसमें भाई बहन के पवित्र बंधन को सम्मान दिया जाता हैं।
Rakshabandhan 2023:Quotes, messages, Status, shayari, wishes, Speech, Essay & Images
रक्षाबंधन का महत्व :-
वैसे मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों को तो पता ही होगा, कि यह हिंदुओं का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक हैं, लेकिन इसमें एक भाई और बहन इस त्यौहार को आने का बेसब्री से इंतजार सकते है, जिस दिन रक्षाबंधन होता हैं, उस दिन बहन अपने प्यारे भाई की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बाँधती हैं, जिसके बाद भाई अपनी बहन को कोई अच्छा सा उपहार(गिफ्ट) देता है, और इसके साथ ही भाई वचन देता हैं, कि हमेशा बहन में तेरे जीवन की रक्षा करूँगा।
Rakshabandhan kitne tarikh ko hai | रक्षाबंधन कितनी तारीख को है?
अगर आपको याद हो तो पिछले साल रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़े थे, लेकिन इस साल (Rakshabandhan kab hai )रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को हैं, लेकिन इस साल इतना लेट क्यों, क्योंकि इस साल सावन दो महीने चलेंगे, इसलिए इस बार रक्षाबंधन लेट हुए हैं।लेकिन राखी बंधने का सही समय सुबह 09:28 मिनट से लेकर रात के 09:14 मिनट तक हैं, यानि राखी बाँधने का समय पुरे लगभग 12 घंटे तक का हैं।
Rakshabandhan Quotes | रक्षाबंधन कोटस इन हिन्दी
मित्रो आप हमारी पोस्ट Rakshabandhan kab hai ? से अच्छी अच्छी Quotes In Hindi लेकर किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।
1. अगर हल्दी है तो चन्दन भी है
अगर राखी का त्यौहार है तो रिश्तों का बन्धन भी है
Happy Raksha Bandhan
2. राखी कर देती है, हमारे सारे गिले और शिकवे को दूर
इतनी शक्ति होती है इस कच्चे धागों की पावन डोर में, ।।
हैप्पी रक्षाबंधन।
3. तुम्हारे चेहरे पर हमेशा चाँद सा नूर रहें,
तुमसे सदा दूर रहे ये सारी मुश्किल और गम,
और चूमे सदा तुम्हारे ये कामयाबी के कदम,
एक दूसरे से कभी जीवन न हो हम दूर ।
Rakshabandhan Quotes In Hindi
4. हम दोनों साथ पले साथ बड़े हुएऔर बचपन में हमे खूब मिला प्यार
और प्यार बढ़ाने फिर से देखोआया ये राखी का त्यौहार।।।
हैप्पी रक्षाबंधन।।
5. फूलो का हार तो चंदन की लड़कीये सावन की है फुहार
तो अगस्त है महीना भैया की कलाई पर बंधा है बहन का प्यार
और मुबारक हो आपको ये रक्षाबंधन का त्योहार
Rakshabandhan Ka Shubh Muhurt | इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है?
रक्षा बंधन 30 अगस्त 2023 को हैं(Rakshabandhan kab hai), लेकिन राखी को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधना चाहिए क्योंकि शुभ मुहूर्त की राखी बंधी हुई, अच्छी मानी जाती हैं, यही बड़े-बड़े बाबा और पंडित लोग बोलते है, की राखी समय और मुहूर्त को देखकर बांधनी चाहिए।पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. राखी बंधने का सही समय सुबह 09:28 मिनट से लेकर रात के 09:14 मिनट तक हैं, यानि राखी बाँधने का समय पुरे लगभग 12 घंटे तक हैं।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए- Best Birthday
Rakshabandhan Wishes In Hindi | रक्षाबंधन की wishes हिन्दी में
दोस्तो हम अपनी पोस्ट Rakshabandhan kab hai में आपके लिए ये Rakshabandhan की wishes भी लिख रहे है।
1. ये त्यौहार है रखियो काचारो तरफ बौछार है
खुशियों कीऔर बंधा है कलाई पर मामूली धागा
इसमें है एक भाई बहन का अटूट प्यार।।
हैप्पी रक्षाबंधन।
2. देखों आया है त्यौहार राखी का,
खुशियों कि देखो छाई है बहार,
बंधा है एक रेशम की डोरी सेभाई के कलाई पर बहन का प्यार
3. बढ़ाती है राखी प्रेम को,
बहन-भाई के जीवन में,
राखी लाती है अपने संग,
कई सारे नए संदेशो को।।।
हैप्पी रक्षाबंधन।।
Rakshabandhan Wishes In Hindi
4. रिमझिम से ये फुहार है सावन की,
और आया है रक्षाबंधन का त्यौहार,
मीठी है देखो भाई-बहन की तकरार
ऐसा है हमारा ये खुशियों का त्यौहार।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
5. मांथे पर है चंदन का टीका,
और हाथ में बंधा है रेशम का धागा,
सुगन्ध सावन की है ये बारिश की फुहार,
बहन की उम्मीद जिसमे भाई का है प्यार
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
Rakshabandhan Status | रक्षाबंधन स्टेटस हिन्दी में
अगर आपको ये पता लग जाए की Rakshabandhan kab hai। तो उसके तुरंत बाद आपको किसी न किसी को Rakshabandhan स्टेटस जरूर भेजने होंगे। इसलिय हम आपके लिए ये स्टेटस लिख रहे है।
1. देखो आया है त्यौहार एक जश्न का,
जिसमे दिखता है भाई बहन के प्रति प्यार,
आओ मनाये ये राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
2. भाई तुम सजधज कर रहना तैयार,
बाँधने आ रही हूँ आपके कलाई पर राखी,
करना तुम बस मेरा थोडा इंतजार।
Happy Raksha Bandhan
3. खुश किस्मत वाली होती है,
वो बहनेंजिनके सिर पर होता है भाई का हाथ,
फिर चाहे हो कैसे भी हालातलेकिन रिश्ते में रहते है हमेशा साथ।
Rakshabandhan status in hindi
4. भाई बहन के लिए प्यार भी जरूरी हैं,
और उन दोनों में लड़ाई भी जरुरी है,
इसलिए भाई-बहन के बिना ये जिन्दगी अधूरी हैं।
Happy Raksha Bandhan
5. देता हूँ तुझको दिल से दुआ,
मन में ना हो कभी दुःख की भावना,
तुझको कभी ये उदासी ना छू पाये,
तुम्हारे जीवन में छाये खुशियों की चाँदनी।
Happy Raksha Bandhan
Rakshabandhan Kyon Manaya Jata Hai | रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है?
rakshabandhan kab hai और क्यों मानते हैं, हमारे दिमाग में ये सवाल जरूर उठते हैं, और आपको ये जानना भी चाहिए, आपको बता दे इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त में पड़ने वाले हैं, अगर आप लोगो को मालूम हो, तो इस साल सावन दो महीने चलने वाले हैं, इसलिए इस साल अपने रक्षाबंधन काफी लेट आने वाले है।तो आपको बता दे, रक्षाबंधन की कहानी कुछ इस प्रकार हैं,
कि महाभारत में एक दिन भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लग गयी, तो द्रोपती ने अपनी सारी का पल्लू फाड़ पर भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में बांध दिया, तो भगवान श्रीकृष्ण ने उसी वक्त वचन दिया बहन में तेरी हमेशा रक्षा करूँगा, और ये चलन उसी दिन से rakshabandhan के रूप में मनता चला आ रहा हैं।
Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए
अगर आप इस पोस्ट में ये जानने आए है की Rakshabandhan kab hai तो अवश्य ही ये जानने के बाद आप Rakshabandhan भी जरूर मनाएंगे तब आपको इन शुभकामनाओ की जरूरत जरूर पड़ेगी। इसीलिए हम यहा पर आपके लिए ये शुभकामनाए लिख रहे है।
1. मेरे इन चाहत के जख्मों पर अब पट्टी कौन बंधेगा,
अगर बहनें ही ना होती तो, तो मेरे राखी कौन बंधता।!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2. किसी दुआ से कम बहनों का प्यार नही होता,
वो चाहे हमसे कितनी भी हो लेकिन गम नही होता,
अक्सर कई रिश्तों में फीके पड़ जाते है इन दूरियों से,
लेकिन कभी बहन-भाई का प्यार कम नही होता।
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
3. बहनें चाहती है अपने प्यार और दुलार,
नही मांगती आपसे कभी बड़े उपहार,
बहन भाई का रिश्ता यूँही बना रहे सदियों तक,
और मिले हजारो खुशियां मेरे भाई को।
Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye
4. हमारा रिश्ता है जन्म से,जिसमे भरा है प्यार और भरोसा,
भैया के कलाई पर बाँधे एक अटूट बंधनजो है प्यार की डोर कि राखी।
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
5. एक बंधन है ये विश्वास का जिसे निभाना है जिंदगी भर
राखी के इस 2023 पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan Shayari | रक्षाबंधन की शायरी हिन्दी मे
1. अब दिखने लगेगी भाई के कलाई पर रंग-बिरंगी रेशम की डोरी,
आ रहा है फिर से भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,ये रक्षाबंधन का त्यौहार ।।
हैप्पी राखी।।
2. किसी के तोड़ने से भी ना टूटे,ऐसा है हमारा भाई-बहन का बंधन,
इसीलिए इसे सारी दुनिया बोलती है रक्षाबंधन!!
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
3. रेशमी की डोरी और सावन के झूले,
आया एक ठंडी हवा का झोंका,
रिश्तों में बन रहा है एक अनूठा संगम,
देखो आ गया फिर से ये राखी का त्यौहार।।।
Rakshabandhan Shayari In Hindi
4. ओह मेरी प्यारी सी बहना,
तुम कल जल्दी से मेरे घर आना,
और मेरे कलाई पर एक प्यारी सी राखी बाँधना!!
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
5. रब से दुआ में माँगा करती हूँ,
और उसे पूरा मेरा भाई कर देता है,
बस यही तो है एक भाई-बहन का अनोखा रिश्ता।
हैप्पी राखी।
Rakshabandhan Per Nibandh | रक्षाबंधन पर निबंध हिन्दी में
प्रस्तावना :- हर साल राखी और रक्षाबंधन का ये त्यौहार आता हैं, और ये हर साल श्रावण की पूणिमा के ही पड़ता हैं और मनाया जाता हैं वैसे ज्यादातर रक्षाबंधन हिंदुओ में मनाया जाता हैं, लेकिन ये रक्षाबंधन भाई और बहनों का त्यौहार हैं, और इसे पुरे भारत में सभी लोग ज्यादातर धर्मो के लोग इस रक्षाबंधन को बड़े उत्साह के साथ मानते आ रहे है, और आपको इस दिन रोड और मौहल्लों में काफी चहल पहल रहती हैं, इसीलिए भाई और बहन के लिए ये रक्षाबंधन मनाया (Rakshabandhan kab hai) हैं।
महत्व :- वैसे जरुरी नही की एक भाई बहन के बीच प्रेम सम्मान रक्षाबंधन वाले ही दिन दिखाया जाये, लेकिन इस रक्षाबंधन के त्यौहार को महत्त्व देते हुए लोगो ने इस दिन को अपना लिया हैं, और ये परम्परा कई वर्षों से चली आ रही हैं, वैसे देखा जाए तो ये त्यौहार आज भी काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं, और ये त्यौहार ज्यादातर अगस्त में ही पड़ता है, इस दिन बहन अपने भाई के दायें हाथ के कलाई में रेशमी की बनी राखी को बाँधती हैं, और फिर तिलक करती हैं, जिसके बाद भाई बहन को वचन देता है, उसकी हमेशा रक्षा करेगा।
इसे इतिहास में ऐसे देखते है :-
रक्षाबंधन का त्यौहार अगर इतिहास के हिसाब से देखा जाए तो ये हिन्दू पुराणों की कथाओं में से एक है, जैसे वामनावतार नामक पौरारिक कथाओ में रक्षाबंधन का वर्णन मिलता है।
कथा कुछ इस प्रकार है : –
राजा बलि ने एक बार यज्ञ को पूरा किया था, तब उन्होंमे स्वर्ग पर अपना अधिकार को प्रयत्न किया, तब देवराज इंद्र ने भगवान विष्णु जी से प्रार्थना की थी, फिर विष्णु भगवान् वामन ब्राह्मण का वेश रखकर राजा बलि से भिक्षा लेने के लिए निकल पड़े, गुरूजी के मना करने पर भी राजा बलि ने भगवान् विष्णु को तीन पग की जमीन दान दे दी, वहाँ भगवान् विष्णु ने तीन पग में आकाश, पाताल और धरती नाप कर बलि को रसातल में भेज दिया,
लेकिन बलि ने माँगा की आप हमेशा मेरे सामने रहोंगे ऐसा मुझे वचन दो, लेकिन इस बात से लक्ष्मी जी बहुत परेशानी हुई उन्होंने नारद जी से मदद लेके वह राजा बलि के पास गयी औरउनके रक्षासूत्र बांधकर उन्हें अपना भाई मान लिया, जिसके बदले में वह विष्णु भगवान को अपने साथ ला सकी, लेकिन उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा की तिथि थी।
महाभारत में राखी :-
वैसे आपको बता दे अपने महाभारत में भी इस रक्षाबंधन का वर्णन किया गया है, इस दिन महाभारत में श्री कृष्ण के हाथ में चोट लग गयी थी, तो द्रोपती ने अपने साडी का पल्लू भाड़ के श्रीकृष्ण के हाथ पर बांध दिया था, और श्रीकृष्ण ने हमेशा रक्षा करने का वचन दिया, लेकिन उस दिन भी श्रावण मास की पूर्णिमा का पर्व था, और ये परम्परा (Rakshabandhan kab hai) उसी दिन से चली आ रही हैं।
उपसंहार :-
यह हमारे त्यौहार की संस्कृति का प्रतीक है, और हमारे भारतवासी लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह के साथ मनाते हैं, लेकिन ये दिन हमारी बहनों के लिए होता हैं, जो कि हम उनसे प्यार और उनका सम्मान करते हैं, लेकिन यही कुछ लोग बहनों को गर्भ में ही मार देते हैं, इसलिए आज भी कई ऐसे भाई होंगे जिनके कलाई पर राखी नही बंध पाती होगी, क्योंकि उनके माता-पिता ने उनकी बहनो को इस दुनिया में आने ही नही दिया।
रक्षाबंधन की पूजा विधि : (Rakshabandhan kab hai)
जिस दिन रक्षाबंधन होता हैं, तो हमारे भाई-बहन सुबह-सुबह नहाते हैं, और भगवान की पूजा करते हैं।
• इसके बाद हमारी माताऐं बहनें एक थाली में थोड़ी रोली, कुमकुम, अक्षत और एक दीपक जलाकर फिर पूजा की थाली को सजाया जाता हैं।
• फिर बहन उस थाली में एक तरफ राखियों को रखकर भाई की आरती करती हैं।
• जिसके बाद बहनें अपने भाइयों के माथे पर हल्का सा कुमकुम, रोली और साथ में अक्षत से तिलक करती हैं।
• इसके बाद बहनें अपने प्यारे भाइयों के दायें हाथ की कलाई पर रेशम की डोर की से बनी प्यारी राखी बांधकर मिठाई खिलाती है
• बहनें जब भी राखी बांधती हैं, तो वह अपने भाई की सुख-शांति और लंबी आयु के लिए कामना करती हैं।
• बहन के राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को हमेशा रक्षा करने के लिए वचन देता हैं।
• राखी बधने के बाद भाई अपनी बहनों को गिफ्ट या उन्हें पैसे देकर आशीर्वाद देते हैं।
Complete Detail on Rakshabandhan
Rakshabandhan Quotes In Hindi | Rakshabandhan kab hai [2023]
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Best 30 Yoga Quotes In Hindi योग पर अनमोल विचार [Latest 2023]
40+ Best Dalai Lama Quotes In Hindi | दलाई लामा के अनमोल विचार [Latest 2023]
Best Desh Bhakti Shayari In Hindi-देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी [Latest 2023]
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Rakshabandhan kab hai पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
1 thought on “Rakshabandhan Kab Hai | इस साल रक्षाबंधन कब है? पूरी जानकारी New 2023”
Comments are closed.