fbpx

Teachers day:5 september teachers day | हम शिक्षक दिवस क्यू मनाते है?

Spread the love

Shikshak diwas in hindi

Teachers day: क्यों इसी दि‍न टीचर्स डे मनाया जाता है.किसके नाम पर मनाया जाता है ? कब मनाया  जाता है ?  बहुत से सवाल आपके दिमाग  में आते होंगे। यह देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति और दूसरे राष्‍ट्रपति डॉ सर्वपल्‍ली रा धाकृष्‍णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मद‍िन को मनाने का एक सम्मानजक तरीका है।



Happy teachers day:shikshak diwas शिक्षकों की सराहना के लिए एक विशेष दिन है,19 वीं शताब्दी के दौरान कई देशों में शिक्षक दिवस मनाने का विचार आया। कई देश यूनेस्को द्वारा 1994 में 5 अक्टूबर को अपने शिक्षक दिवस(shikshak diwas) के रूप में स्थापित विश्व शिक्षक दिवस मनाते हैं।

भारत में गुरु पूर्णिमा को शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक दिन के रूप में मनाया जाता है। दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (5 सितंबर) के जन्मदिन को शिक्षक(dr sarvepalli radhakrishnan teachers day) के रूप में भी मनाया जाता है। और ये सिलसिला शुरू हुआ 1962 से,और इसके पीछे एक छोटी सी कहानी है ।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के कट्टर विश्वासी,एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और सबसे ऊपर, एक महान शिक्षक थे ।  जिन्हें भारत की शिक्षा प्रणाली  मे उनके योगदान के लिए जाना जाता है ।

राधाकृष्णन के अनुसार, “शिक्षकों को देश में सबसे अच्छा दिमाग होना चाहिए”।

हिन्दी में जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /

About teachers day

राधाकृष्णन के कुछ छात्र जो की विदेश मे रहते थे । जब वापस भारत लौटे तो उन्होने राधाकृष्णन जी से मिल कर उनका जन्मदिन “5 सितंबर ” को मनाने की अनुमति मांगी ।

डॉ.राधाकृष्णन ने कहा, “मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने के बजाय,अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(5 september teachers day) के रूप में मनाया जाता है, तो यह मेरा गौरवपूर्ण सौभाग्य होगा.

इस दिन हम अपने प्यारे शिक्षकों को सम्मानित करते हैं । जो अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने और भारत की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए निस्वार्थ भाव से प्रयास करते है । एक शिक्षक देश की उन्नति का आधार होता है।



महात्मा गांधी जी का जीवन परिचय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे / 

error: Content is protected !!