fbpx

Good moral stories || hindi kahani || जनरल डब्बा ||

Spread the love

Moral stories for childrens in hindi

Good moral stories के इस एपिसोड में हम एक और hindi kahani लेकर आए है।हमे पूरी उम्मीद है की हर बार की तरह इस कहानी मे आपका पूरा प्यार मिलेगा । समाज का एक हिस्सा ये कहानी के जरिये दिखाया गया है । जो की पूरी तरह सही है । तो अभी पढ़िये इस कहानी को और हमे बताइये की आपको ये good moral stories कैसी लगी ।

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, एक औरत और उसका पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़।दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था।.जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है।टीसी को टिकट दिखाते उसने हाथ जोड़ दिए।

” ये जनरल टिकट है।अगले स्टेशन पर जनरल डिब्बे में चले जाना।वरना आठ सौ की रसीद बनेगी।”
कह टीसी आगे चला गया।

पति-पत्नी दोनों बेटी को पहला बेटा होने पर उसे देखने जा रहे थे।सेठ ने बड़ी मुश्किल से दो दिन की छुट्टी और सात सौ रुपये एडवांस दिए थे।बीबी व लोहे की पेटी के साथ जनरल बोगी में बहुत कोशिश की पर घुस नहीं पाए थे।लाचार हो स्लिपर क्लास में आ गए थे।

” साब, बीबी और सामान के साथ जनरल डिब्बे में चढ़ नहीं सकते।हम यहीं कोने में खड़े रहेंगे।बड़ी मेहरबानी होगी।” टीसी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए कहा।

” सौ में कुछ नहीं होता।आठ सौ निकालो वरना उतर जाओ।”

” आठ सौ तो गुड्डो की डिलिवरी में भी नहीं लगे साब।नाती को देखने जा रहे हैं।गरीब लोग हैं, जाने दो न साब।” अबकि बार पत्नी ने कहा।

” तो फिर ऐसा करो, चार सौ निकालो।एक की रसीद बना देता हूँ, दोनों बैठे रहो।”
” ये लो साब, रसीद रहने दो।दो सौ रुपये बढ़ाते हुए आदमी बोला।
” नहीं-नहीं रसीद दो बनानी ही पड़ेगी। ऊपर से आर्डर है।रसीद तो बनेगी ही।
चलो, जल्दी चार सौ निकालो।वरना स्टेशन आ रहा है, उतरकर जनरल बोगी में चले जाओ।” इस बार कुछ डांटते हुए टीसी बोला।

आदमी ने चार सौ रुपए ऐसे दिए मानो अपना कलेजा निकालकर दे रहा हो।

इसी तरह की  एक और कहानी  पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे

moral stories | short stories with good morals

दोनों पति-पत्नी उदास रुआंसे ऐसे बैठे थे ,मानो नाती के पैदा होने पर नहीं उसके शोक में जा रहे हो।कैसे एडजस्ट करेंगे ये चार सौ रुपए?क्या वापसी की टिकट के लिए समधी से पैसे मांगना होगा?नहीं-नहीं।
आखिर में पति बोला- ” सौ- डेढ़ सौ तो मैं ज्यादा लाया ही था। गुड्डो के घर पैदल ही चलेंगे। शाम को खाना नहीं खायेंगे। दो सौ तो एडजस्ट हो गए।

और हाँ, आते वक्त पैसिंजर से आयेंगे। सौ रूपए बचेंगे। एक दिन जरूर ज्यादा लगेगा। सेठ भी चिल्लायेगा। मगर मुन्ने के लिए सब सह लूंगा।मगर फिर भी ये तो तीन सौ ही हुए।”.
” ऐसा करते हैं, नाना-नानी की तरफ से जो हम सौ-सौ देनेवाले थे न, अब दोनों मिलकर सौ देंगे। हम अलग थोड़े ही हैं। हो गए न चार सौ एडजस्ट।” पत्नी के कहा।
” मगर मुन्ने के कम करना….”” और पति की आँख छलक पड़ी।
” मन क्यूँ भारी करते हो जी। गुड्डो जब मुन्ना को लेकर घर आयेंगी; तब दो सौ ज्यादा दे देंगे। ”
कहते हुए उसकी आँख भी छलक उठी।

 

 (विनम्र प्रार्थना है जो भी इस कहानी को सुन चूका है उसे इस घटना से शायद ही इत्तिफ़ाक़ हो पर अगर ये कहानी शेयर करे ,शायद रेल मंत्रालय जनरल बोगी की भी परिस्थितियों को समझ सके। उसमे सफर करने वाला एक गरीब तबका है जिसका शोषण चिर कालीन से होता आया है।) आखिर में आपको हमारी ये good moral stories कैसी लगती लगती है हमे जरूर बताए .

जोक्स पढने के लिए यहा क्लिक करे

good moral stories in hindi

आज ही ले आइये ये सामान । अभी तक आपने  ये  सस्ते और अच्छे  प्रॉडक्ट नहीं खरीदे  तो क्या खरीदे । सामान  देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।

Brain Freezer J BM-800 Gel Professional Condenser Microphone Sound Studio Recording Dynamic (Works With Phantom Power Supply Or Sound Card Only) Blue

                   

सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । और प्रॉडक्ट देखने के लिए फोटो या नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ Professional Condenser Microphone Sound Studio  (अभी खरीदे )

inspirational moral stories,moral values,hindi kahaani,short stories with good morals
error: Content is protected !!