fbpx

Mahatma gandhi essays in Hindi | महात्मा गाँधी पर निबन्ध

Spread the love

महात्मा गाँधी पर निबन्ध | mahatma gandhi essays in Hindi

Mahatma gandhi essays को हमने इस पोस्ट के माध्यम से एकदम शॉर्ट करने की कोशिश की है।लेकिन हमने ये भी ध्यान रखा है की कोई जरूरी बात छुट न जाए । तो अगर आप शॉर्ट में महात्मा गांधी जी के बारे में जानकारी चाहते है , ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।

मोहनदास करमचन्द गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ । उनके पिता राजकोट के दीवान थे । उनकी माता एक धार्मिक महिला थीं । स्वतन्त्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेने और देश को स्वतन्त्र कराने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के कारण उनको राष्ट्रपिता कहा गया ।

            यह उपाधि सर्वप्रथम उन्हें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दी । महात्मा गाँधी मैट्रिक पास करने के पश्चात् इंग्लैण्ड चले गए जहाँ उन्होंने न्यायशास्त्र का अध्ययन किया । इसके बाद इन्होंने अधिवक्ता के रूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया । वह भारत एक बैरिस्टर बनकर वापस आए और मुम्बई में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने लगे ।

Read new year greetings post

 Mahatma gandhi in politics | about mahatma gandhi

महात्मा गाँधी (mahatma gandhi) को उनके एक भारतीय मित्र ने कानूनी सलाह के लिए दक्षिण अफ्रीका बुलाया । यहीं से उनके राजनैतिक जीवन की शुरूआत हुई । दक्षिण अफ्रीका पहुँचकर गाँधी जी को एक अजीब प्रकार का अनुभव हुआ । उन्होंने वहाँ देखा कि, किस प्रकार से भारतीयों के साथ भेद – भाव किया जा रहा है ।

एक बार गाँधीजी को स्वयं एक गोरे ने ट्रेन से उठाकर बाहर फेंक दिया।क्योंकि गाँधीजी उस समय प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहे थे जबकि उस श्रेणी में केवल गोरे यात्रा करना अपना अधिकार समझते थे। गाँधीजी ने तभी से प्रण लिया कि वह काले लोगों और भारतीयों के लिए संघर्ष करेंगे । उन्होंने वहाँ रहने वाले भारतीयों के जीवन सुधार के लिए कई आन्दोलन किये । दक्षिण अफ्रीका में आन्दोलन के दौरान उन्हें सत्य और अहिंसा का महत्त्व समझ में आया ।

जब वह भारत वापस आए तब उन्होंने वही स्थिति यहीं पर देखी जो वह दक्षिण अफ्रीका में देखकर आए थे । 1920 में उन्होंने सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाया और अंग्रेजों को ललकारा । 1930 में उन्होंने असहयोग आन्दोलन की स्थापना की और 1942 में उन्होंने अंग्रेजों से भारत छोड़ने का आह्वान किया ।

अपने इन आन्दोलन के दौरान वह कई बार जेल गए । अन्तत: उन्हें सफलता हाथ लगी और 1947 में भारत आजाद हुआ पर दु:खू की बात यह है की नाथुरम गोडसे नामक व्यक्ति ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर महात्मा गाँधी की हत्या कर दी जब वह संध्या प्रार्थना के लिए जा रहे थे ।

उनका प्रसिद्ध भजन यह था:

रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान ।

हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट mahatma gandhi essays पसंद आई होगी । आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताए । आपके सुझाव के अनुसार भविष्य में हम अच्छी पोस्ट लेकर आएंगे / धन्यवाद ..

Mahadevi Verma | Mahadevi verma ka jivan parichay

Vidhan mandal | राज्यो का विधानमण्डल


आज ही ले आइये ये सामान । अभी तक आपने  ये  सस्ते और अच्छे  प्रॉडक्ट नहीं खरीदे  तो क्या खरीदे । सामान  देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।

Ardilla Handheld Wireless WS-858 Mike Microphone android and ios device

सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । और प्रॉडक्ट देखने के लिए फोटो या नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ Handheld Wireless Microphone android and ios device (अभी खरीदे )

mahatma gandhi information,mahatma gandhi images,mahatma gandhi photo,mahatma gandhi history,mahatma gandhi biography

2 thoughts on “Mahatma gandhi essays in Hindi | महात्मा गाँधी पर निबन्ध”

Comments are closed.

error: Content is protected !!