fbpx

Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India (2021)

Spread the love

Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India

Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India अगर आप एक अच्छा और बेहतरीन cooler खरीदना चाहते है तो उससे पहले आपको ये पोस्ट एक बार पढ़ लेनी चाहिए.

air cooler काम कैसे करता है? Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India

कुछ भी और बताने से पहले में आपको ये बता देता हु कि air cooler काम कैसे करता है . तो एकदम सीधी सी बात है. cooler में जो पानी भरा होता है वह एक मोटर कि मदद से ऊपर चढ़कर साइड में लगे हुए कुलिंग पैड्स में पहुँचता है.

कुलिंग पैड्स में पानी को सोखने कि क्षमता होती है. आगे कि तरफ एक फेन लगा होता है जो कि हवा को पीछे कि तरफ से खींच कर आगे फेंकता है. तो कब ये हवा पीछे से कुलिंग पैड्स से होकर गुजरती है तो ठंडी होती हुयी आती है. क्यूंकि कूलिंग पैड्स पहले से पानी को सोख के रखे हुए है. तो इस तरह से हमें ठंडी हवा हवा पाप्त होती है.

अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़िया cooler कैसे ढूंढे? | How to pick the best air coolers under budget?

1. बिजली कि खपत और इन्वर्टर mode | Can work on an Inverter

ये बात सभी को पता है कि air cooler बिजली कि खपत बहुत ज्यादा करते है. और जो पुराने समय के cooler है वो तो कुछ ज्यादा ही बिजली खाते है. लेकिन आपको ध्यान में रखना है कि आप ऐसा cooler ख़रीदे जो कि आपकी बिजली कि खपत कम करे. क्यूंकि अब बाजार में ऐसे cooler उपलब्ध है जो बहुत ही कम बिजली कि खपत करते है और साथ ही साथ inverters से भी चलाये जा सकते है.

2. कितनी हवा फेकता है ?| Airflow

दूसरी बात ये भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी है कि कि ऐसा cooler ख़रीदा जाए जो आपके कमरे के हिसाब से एकदम सही हो और उसमें फिट हो जाए. किसी भी cooler का airflow प्राय cubic feet per minute (CFM) में मापा जाता है. CFM ये दर्शाता है कि कितनी हवा आपके आपके रूम में एक मिनट के अन्दर घूम रही है. और इसी बात का पता लगा के आप अपने लिए सही cooler के साइज़ का पता लगा सकते है.

3. कूलिंग पैड्स कैसे है ? | Cooling Pads

cooler के जो कुलिंग पैड्स होते है आपके कमरे कि हवा को ठंडा करने में ये बहुत ही महत्वपूर्ण काम करते है . Cooling pads अपने अन्दर पानी को सोख लेते है, और जब हवा इनमें से गुजरती है तो ये उसे ठंडा कर देते है. यही ठंडी हवा air cooler का फेन आपको भेज देता है. तो आपको ठंडी हवा महसूस होती है.

कुलिंग पैड्स को बनाने के लिए दो तरह के material मुख्यतः प्रयोग में आते है जिनमें से पहला है aspen और दूसरा है cellulose. दोनों के ही अपने-अपने फायदे और नुकसान है. aspen थोड़े सस्ते होते है लेकिन इनका रख-रखाब ज्यादा है साथ ही ये चलते भी कम है.

वही दूसरी तरफ cellulose को Honeycomb भी कहते है ये aspen pads से मजबूत होते है और इनका रख-रखाब भी कम है और चलते भी ज्यादा समय तक है. बस ये थोड़े से महंगे होते है परन्तु काम करने में ज्यादा बेहतर होते है.

4. कितनी पानी एक बार में  भर सकता है ? | Water Tank Capacity

ये बहुत जरुरी है कि इससे पहले आप air cooler ख़रीदे, आप पता करे कि उस air cooler कि reservoirs कितना बड़ा है. reservoirs से मेरा मतलब है कि उस air coolers का water tank कितना बड़ा है. आपकी रोज मर्रा कि जिंदगी के लिए सही है या नहीं. क्यूंकि जितना बड़ा water tank होगा उतनी देर तक बिना किसी रुकाबत के आपका air cooler काम कर पायेगा.

अगर आपके पास ज्यादा जगह है तो ही आप बड़े कूलर को रख सकते है . जिसकी tank capacity ज्यादा है. नहीं तो आप अपनी जरुरत के हिसाब से ही cooler का साइज़ देखे. जो water tank होते है ये दो तरह के कूलर के हिसाब से आते है पहले personal air coolers( 20 to 30 liters water tank capacity ) और दुसरे desert air coolers(31 to 50 liters water tank capacity) .

5. क्या रिमोट से कण्ट्रोल होता है ? | Remote Control enabled

इस बात को आप ध्यान में रख सकते है. कि अगर आप चाहे तो ऐसा cooler भी ले सकते है जो कि रिमोट से कण्ट्रोल होता हो . वैसे ये उतना जरुरी नहीं है. जिन लोगो के बजट में ये बात नहीं आती उन logo के लिए ये pointकटाई महत्वपूर्ण नहीं है. इसक फायदा बस इतना हो जाएग कि आपको बार बार सेटिंग बदलने के लिए कूलर के पास नहीं जाना पड़ेगा. आप दूर बैठ कर ही अपने air cooler को अपने हिसाब से सेट कर सकते है.

Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India

आपको और ज्यादा अच्छी तरह से बताने के लिए हमने हर एक cooler का detail में एनालिसिस किया है? आप भी पढ़े !

ये तीनो cooler बाजार में उपलब्ध है आप चाहे तो amazon से ऑनलाइन भी खरीद सकते है इसीलिए हमने link भी दे दिया है आप चाहे तो खरीद सकते है.

List of Best Air Cooler Under 5000 in India


1. Bajaj Platini PX97 Torque 36-Litres –Best Air Cooler Click here for Amazon deal

The Bajaj Platini PX97 आपको बहुत बढ़िया और शानदार हवा देता है . इसके अन्दर आपको 36 लीटर पानी का tank मिल जाता है. जो एक दिन के लिए काफी है. अगर आपका कमरा 15 स्क्वायर फीट तक का बड़ा है तो भी ये cooler बहुत ही आसानी से उसको ठंडा बनाये रखता है.

और भी इसमें कई सारे फीचर है जो इसको बहुत ही स्पेशल बनाते है. जैसे कि इसमें  एक water level indicator लगा हुआ है. जो कि आपको बार बार water tank खोल कर देखने वाली समस्या से निजात दे देता है. आप सामने से देखकर ही पता लगा सकते है कि अभी कितना पानी बचा हुआ है.

फर्राटे के साथ चलने वाला एक  high-speed blower फेन लगा हुआ है जो कि 12 इंच के ब्लेड को प्रयोग में लेता है. इस तरह से आपके पूरी जगह में भरपूर हवा आती है.

आखिरी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण बात इस कूलर कि आपको एक साल कि warranty मिल जाती है. तो ये सारे फीचर आपको एक ही cooler में मिल जाते है . इसलिए इसको खरीदना आपकी एक अच्छी खरीददारी हो जाती है.

अब हम इसके कुछ फायदों कि बात कर लेते है —

  1.  आपके बजट के रेट में मिल जाता है .
  2. बहुत कम बिजली कि खपत करता है .
  3. ठंडा करने कि क्षमता काफी अच्छी है .
  4. एक जगह से दुसरे जगह पर रखने के लिए पहिये लगे हए है.

अब हम इसके कुछ नुकसान भी देख लेते है —

  1. इसको आप रिमोट कि मदद से नहीं कण्ट्रोल कर सकते .
  2. अगर पानी ख़त्म हो जाता है तो कोई अलार्म नहीं बजता है .
  3. इसमें duct फ़िल्टर नहीं है .

———————————————-

रेटcheck on amazon
( थोड़े बहुत ऊपर नीचे होते रहते है तो कृपया link परे क्लिक करके check करे )

रेटिंग – 3.7 / 5

Product Dimension:- weighing 9 kg and measuring 45.5 x 43.5 x 82 Centimeters(W x H x D)

वारंटी:- 1 साल Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India


2. Symphony Ninja Personal Air Cooler 17-litres  – Click here for Amazon deal

Symphony अपने आप में एक बहुत ही जानी मानी और ऊँची दर्जे कि company है . ये बहुत ही अच्छे अच्छे air cooler बनाती है . ज्यादातार cooler आम  लोगो के बजट में आते है. अब चूँकि cooler सस्ते होते है A.c कि तुलना में बस इसीलिए सारे माध्यम वर्ग के परिवार गर्मियों के दिन में cooler लेना ही पसंद करते है.

यह वाला cooler 1100 cubic feet कि जगह को बहुत ही आराम से ठंडा रख सकता है. इस cooler में आपको three-speed control का विकल्प भी आपको देता है. जिसक मतलब सिर्फ इतना है कि आप तीन तरह से इसकी स्पीड को कण्ट्रोल में रख सकत है. इस cooler में आपको २७ लीटर कि क्षमता का water tank आपको मिल जाता है.

इसी में आपको डस्ट (मिटटी) फ़िल्टर और mosquito net(मच्छर दानी ) भी मिल जाती है. परन्तु खली tank होने पर वार्निंग देने के लिए  कोई सुविधा नहीं है. हाँ साथ में आपको 1 साल कि warranty आपको जरुर मिल जाती है.

अब हम इसके कुछ फायदों कि बात कर लेते है — Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India

  1. cooler काफी दूर तक ठंडी हवा को आसानी से फेंक सकता है.
  2. साथ में एक dust फ़िल्टर आता है.
  3. काफी अच्छे रेट में आपको मिल जाता है.

अब हम इसके कुछ नुकसान भी देख लेते है —

  1. रिमोट से कण्ट्रोल नहीं होता है.
  2. tank खली होने पर अलार्म नहीं बजता ,क्यूंकि ऐसी कोई सुविधा नहीं है.
  3. बिल्ड quality और बेहतर हो सकती थी .

 

रेट check on amazon

( थोड़े बहुत ऊपर नीचे होते रहते है तो कृपया link परे क्लिक करके check करे )

Rating:-  3.4 / 5

Product Dimension:-   45 x 28.7 x 70.1 Centimeters

वारंटी:- 1 साल  Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India


3. iBELL COOLPLUS Air Cooler 22-Litre  – Click here for Amazon deal

यह एक बहुत ही बढ़िया , सुन्दर , आकर्षित और लुभाने वाला air cooler है जिसके अन्दत 22 लीटर पानी को भरकर रखने कि क्षमता है. इसमें एक कण्ट्रोल पैनल है जिसमें आपको स्पीड कण्ट्रोल करने के आप्शन मिलते है साथ ही साथ वही से आप स्विंग को भी कण्ट्रोल में कर सकते है. इसमें बड़ी और चौड़ी खिड़की है जिससे ज्यादा हवा कि स्पीड ज्यादा हो सके.

इसमें एक water लेवल इंडिकेटर लगा हुआ है. जो कि extra कुलिंग के लिए ऑटो फिल ice चैम्बर से जुदा हुआ है.ज्यादा बढ़िया कुलिंग के लिए in-built castor wheel honeycomb लगा हुआ है. ये आपको देता है एक दम ताज़ी , छनी हुयी, और ठंडी हवा जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद है. १३० w बिजली पर ये आपको देता है 1400 mक्यूव / hr हवा.

अब हम इसके कुछ फायदों कि बात कर लेते है — Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India

1.  दिखने में अच्छा और  लाने ले जाने में आराम दायक

2. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा  है .

3. दाम काफी अच्छे है .

अब हम इसके कुछ नुकसान भी देख लेते है —

  1. रिमोट से कण्ट्रोल नहीं होता.

—————————————-

रेटcheck on amazon

( थोड़े बहुत ऊपर नीचे होते रहते है तो कृपया link परे क्लिक करके check करे )

Rating:-  3.6 / 5

Product Dimension:- 66 x 51 x 111.5 cms

वारंटी:- 1 साल  Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India


    conclusion 

 हमें उम्मीद है कि हम आपको एक बढ़िया air cooler खरीदने  में मदद कर पाए होंगे. साथ में आप ये भी याद रखियेगा कि हमने ये जो भी प्रोडक्ट बताये . इनकी quality क्या है व् बाकी साडी चीजो कि जानकारी हमने इकठ्ठी की थी या फिर logo द्वारा दिए गए review पर आधारित है . अब आगे आपको क्या समझ आया आप भी अपना सुझाव हमारे साथ जरुर शेयर करियेगा. अगर कोई शक हो या फिर ज्यादा जानकारी के लिए amazon link पर क्लिक करके check कर ले.

इन्हें भी ख़रीदे ⇓⇓

best fitness band in india uder 3000 |top 5 best fitness tracker watch

hindi में jokes पढने के लिये यहाँ क्लिक करे . Hindi jokes 

1 thought on “Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India (2021)”

Comments are closed.

error: Content is protected !!