fbpx

CDS Vipin Rawat Biography | जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय Best 2024

Spread the love

Vipin Rawat | बिपिन रावत

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल (Vipin Rawat Biography) में विपिन रावत के बारे में आपको जन्म से लेकर उनके मृत्यु तक के बारे में आपको सब कुछ डिटेल के साथ बताने वाला हूँ, वैसे इन्हें आज के समय कौन नही जानता। और साथ ही सब लोग यह भी जानते होंगे कि इनकी मृत्यु भी कैसे हुई थी, तो अब चलिए ज्यादा देर न करते हुए इनके जीवन Vipin Rawat Biography के बारे में जल्दी से जान लेते हैं।

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय | Life Insights of CDS Vipin Rawat Biography

जन्म 16 मार्च 1958
मृत्यु8 दिसंबर 2021
नामबिपिन रावत
पिता का नामलक्ष्मण सिंह रावत
पत्नी का नाम मधुलिका रावत
मृत्यु की जगह कुन्नूर, तमिलनाडु
जन्म स्थानपौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मृत्यु की वजहहेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
पदफॉर स्टार जनरल

Bharatendu Harishchandra books : Buy On Amazon

Vipin Rawat Biography | बिपिन रावत का परिचय

बिपिन रावत हमारे भारत के सबसे पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे; 2020 में उन्होंने 9 जनवरी 2020 को रक्षा के प्रमुख पद का भार इन्होंने ग्रहण किया। इससे पहले वो अपने भारतीय थलसेना के प्रमुख थे। बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे। 8 दिसम्बर दिन बुधबार 2021 को उनका हैैैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इनकी मृत्यु 63 वर्ष की आयु मे इस दुर्घटना में हो गई।

पद का नाम                 अपॉइंटमेंट की तिथि
• सेकंड लेफ्टिनेंट            16 दिसंबर 1978
• लेफ्टिनेंट                     16 दिसंबर 1980
• कप्तान                        31 जुलाई 1984
• प्रमुख                          16 दिसंबर 1989
• लेफ्टिनेंट कर्नल               1 जून 1998
• कर्नल                             1 अगस्त 2003
• ब्रिगेडियर                        1 अक्टूबर 2007
• मेजर जनरल                  20 अक्टूबर 2011
• लेफ्टिनेंट जनरल               1 जून 2014 
• सामान्य (सीओएएस)         1 जनवरी 2017
• सामान्य (सीडीएस)          30 दिसंबर 2019

जनरल बिपिन रावत का प्रारम्भिक जीवन :-

बिपिन का जन्म सन् 1958 को 16 मार्च को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक राजपूत परिवार मे हुआ ।( ये एक रावत है ,जो एक गढ़वाल है जिसमें उत्तराखंड के राजपूत की शाखा है। और इनकी माताजी परमार वंशज से है। और इनके पुर्वज जो कि मायापुर/हरिद्दार से आकर जो गढवाल के परसई गांव मे आ कर बस गए और फिर इसी कारण वो परसारा रावत कहलाने लगें । रावत एक मिल्ट्री टाईटल है जो अलग-अलग राजपूत शासको को दिए गये थे। 

इनके पिता खुद एक लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत, जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए है। रावत जी ने अपनी करियर की शुरुआत 1978 में ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से की थी। बिपिन रावत ने अपनी शिक्षा देहरादून में कैंबरीन हॉल स्कूल, और शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून से शिक्षा ग्रहण की थी , जहां उन्हें ‘सोर्ड ऑफ़ ऑनर ‘ पुरुस्कार दिया गया।

वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स के स्नातक भी हैं।  डिफेंस स्टडीज में उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से एमफिल, प्रबंधन में डिप्लोमा और कम्प्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा किया है। 2011 में, उन्हें सैन्य-मीडिया सामरिक अध्ययनों पर अनुसंधान के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ़ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया।  

जनरल बिपिन रावत का विमान दुर्घटना पर मृत्य :-

8 दिसम्बर 2021 दिन बुधबार को तमिलनाडु में एक जगह कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर जो की  (Mi-17v5 वीएच हेलिकॉप्टर) जनरल बिपिन रावल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कुल 14 लोग की मौत की पुष्टि की गई थी।

इस स्तिथि को देखते हुए वायुसेना के द्वारा जाँच का आदेश दिया गया, जिसमें एक Mi -17 Vh हेलिकॉप्टर शामिल है, जिसने कोयंबटूर में सुलूर (IAFआईएएफ) स्टेशन से उड़ा था। हेलिकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 सेना अफसरों की भी मृत्यु हो गई इस निधन से मन दुखी है

आपको Vipin Rawat biography postकैसी लगी हमें जरूर बताए। भगवन आपको हमेशा खुश रखे रखे यही हमारी कामना है। अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय

बिहारीलाल का जीवन परिचय

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ | जीवन परिचय

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Vipin Rawat biography पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया.

error: Content is protected !!