fbpx

Ganesh Chaturthi Invitation Message Hindi | गणेश चतुर्थी निमंत्रण संदेश हिन्दी में Latest 2023

Spread the love

Ganesh Chaturthi Invitation Message

हैलो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपके लिए Ganesh Chaturthi Invitation Message आर्टिकल लेके आये है, यदि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर यदि आप भी अपने घर के गणपति बप्पा की स्थापना करने जा रहे हैं, और किसी कारणवश के चलते ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते हैं, तो उन्हें आप Ganesh Chaturthi Invitation Message के जरिए से इन्विटेशन भेजकर गणेशोत्सव मैं शामिल कर सकते हैं, इसके अलावा अपने किसी खास को आमंत्रित करने के लिए भी आप इन्विटेशन कार्ड को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट,और थ्रेड्स ऑन इंस्टाग्राम जैसे एप्लिकेशन के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

Latest Ganesh Chaturthi Decoration | गणेश चतुर्थी पर ऐसी करें सजावट Best 2023

Ganesh Chaturthi 2023 E-Invitation Messages In Hindi

पिछले साल ही की तरह इस साल भी गणेशोत्सव (Ganeshorsav) का त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मना सकते हैं, जैसे की हमेशा मनाया जाता था, इस साल गणेश चतुर्थी का Ganesh Chaturthi Invitation Message का पर्व 19 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसके साथ दस दिनों की गणेशोत्सव की स्टार्टिंग हो जायेगी, और समापन 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के साथ ही होगा, और यहां तक कि हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की ही अवांजे सुनाई देती हैं, सार्वजनिक पंडालों के साथ- साथ गणेश भगवान के भक्त अपने घरों में भी गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित करते हैं।

गणेश चतुर्दशी के दिन यदि आप भी अपने घर में गणपति बप्पा का आगमन कर थे हैं, और किसी परेशानी के चलते किसी को नहीं बुला पा रहे हैं, या फिर वो आपसे दूर रहते हैं, तो आप उन्हें Ganesh Chaturthi Invitation Message भेजकर गणेशोत्सव मैं बुलाने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी आप ये मैसेज सेंड कर के इनवाइट कर सकते हैं।

किसी के भी बर्थड़े के लिए सजावट और बर्थड़े गिफ्ट के लिए आइडियास यहाँ से ले : Best Birthday

हैप्पी गणेश चतुर्थी

प्रथम पूजनीय गणपति बप्पा की हाजिरी से उनके भक्तों की सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है, और उनके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, हम अपने घर पर आयोजित गणेश चतुर्दशी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको इनवाइट करते हैं, कृपया हमारा निमंत्रण मान्य करें।

Date- (…………)

Address- ( …………..)

गणेश चतुर्थी की बधाई

नमस्कार,

हम इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे है, और जब आप परिवार सहित हमारे घर……… पर 19/09/2023 के शुभ अवसर पर आकर हमारे साथ यह त्यौहार मनाएंगे तो यह पर्व सही मायने में यादगार बन जायेगा, तो कृपया इस इन्विटेशन को स्वीकार करें।

निमंत्रक-(………….)

प्रिय दोस्त, मुझे श्री गणेश भगवान पर, मुझे विश्वास है, गणपति बप्पा की कृपा से आप अच्छे होंगे, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर में आपको अपने घर पर आमंत्रित करता हूं, मुझे भरोसा है आप अवश्य आयेंगे, अगर आप इस पोस्ट Ganesh Chaturthi Invitation Message को पूरा पढ़ेगे तो आप समझ जाएंगे किसी को आप गणेश चतुर्थी पर कैसे इन्विटेशन दें सकते हैं।

गणेश चतुर्दशी के इस पर्व पर में अपने खास मित्र को अपने आवास पर इनवाइट करता हूं।

प्रिय मित्र, गणपति बप्पा के शुभ अवसर पर कल 10 बजे मैं आपको अपने आवास पर इनवाइट करता हूं, और मुझे भरोसा है, कि आप समय से यहां पहुंच जायेंगे।

प्रति वर्ष आता रहेगा, और प्रति वर्ष जाता रहेगा,
किन्तु गणेश चतुर्थी वर्ष में सिर्फ एक बार आएगा,
इसलिए इस पर्व के शुभ अवसर पर मैं, तुम्हें,
अपने आवास पर इनवाइट करता हूं।

मैं…… आपको गणपति बप्पा के पावन पर्व पर अपने आवास पर इनवाइट कर रहा हूं, कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं, और हमारे साथ मिलकर इस उत्सव को मनाएं, आपके आने से हमारा ये पर्व बेहद अच्छा हो जायेगा।

तारीख – ( ………)

हम आपको सब परिवार सहित अपने घर पर गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, आप गणेश जी की आरती के लिए हमारे साथ हमारे ऑनलाइन भी जुड़ सकते हैं।

मैं आपको अपने घर पर 19/092023 के दिन गणेश चतुर्दशी के लिए इनवाइट करता हूं, जिससे आपके परिवार के साथ ही मेरा पूर्ण परिवार इस पावन पर्व को शानदार तरीके से मना सकें, बहुत सारे प्यार और इस इन्विटेशन पत्र के माध्यम से आपको परिवार सहित इस उत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेज रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करके मेरा मान बढ़ाएं, अगर आप इस पोस्ट Ganesh Chaturthi Invitation Message को पूरा पढ़ेगे तो आप समझ जाएंगे किसी को आप गणेश चतुर्थी पर कैसे इन्विटेशन दें सकते हैं।

पता- ………..

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं नमस्कार, हम इस वर्ष गणेश चतुर्दशी का त्यौहार मनाने की सोच रहे हैं,और जब आप परिवार सहित हमारे घर पर 19/09/2023 के शुभ पर्व के दिन आकर हमारे साथ यह त्यौहार मनाएंगे तो यह पर्व सही मायने में यादगार हो जायेगा, कृपया इस आमंत्रण को स्वीकार करें।

हैप्पी गणेश चतुर्थी मेरे प्रिय मित्र, प्रथम पूजनीय

गणेश भगवान की उपस्थिति में भक्तों की पूरी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं, और जिंदगी से सभी परेशानी दूर हो जाती हैं, हम अपने घर पर आयोजित गणेश चतुर्थी उत्सव में साझा होने के लिए आपको निमंत्रण करते हैं, कृपया हमारा आमंत्रण मान्य करें।

गणेश चतुर्दशी की ढेर सारी मेरे प्यारे मित्र,

मैं आपको गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने घर आने के लिए इनवाइट कर रहा हूं, कृपया अपने पूर्ण परिवार के साथ आएं, और हमारे परिवार के साथ मिलकर ये उत्सव मनाएं, आपके आने से हमारा ये गणपति बप्पा आयोजन बहुत ही अच्छा हो जायेगा, अगर आप इस पोस्ट Ganesh Chaturthi Invitation Message को पूरा पढ़ेगे तो आप समझ जाएंगे किसी को आप गणेश चतुर्थी पर कैसे इन्विटेशन दें सकते हैं।

More Ganesh Chaturthi

आपको Ganesh Chaturthi Invitation Message कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवान आपको हमेशा खुश रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें MishrasLover पर।

Rangoli For Ganesh Chaturthi | गणेश जी की पूजा पर घर में ऐसे बनाएं सुंदर रंगोलियाँ Best 2023

Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi | गणेश चतुर्थी सन्देश, कोट्स, मैसेज, शायरी हिन्दी में Best 2023

Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी कब है? और शुभमुहूर्त क्या है Full Details

Ganesh Chaturthi Greetings In Hindi | गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश हिन्दी में Best 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Ganesh Chaturthi Invitation Message पोस्ट को पूरा पढ़ा और अपने दोस्तो, रिस्तेदारों के साथ शेयर किया

error: Content is protected !!