Ayalaan Movie Review
Ayalaan Movie Review: दोस्तों वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है, और साउथ सिनेमा की तरफ से फिल्मों की लाइन लग चुकी है, इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 4 बड़ी फिल्में थिएटर में दस्तक देने वाली हैं, इन फिल्मों मैं Ravi Teja, Sajja, स्टारिंग, Hanu Man, Mahesh Babu, की फिल्म Guntur Karam, Venkatesh की एक्शन मूवी Saindhav, Sivakarthikeyan की मूवी Ayalaan और Shiva Kartikeya की फिल्म Ayalaan का नाम भी शामिल है।
Table of Contents
यदि इन सभी फिल्मों के बारे मैं रोशनी डालें तो एक तरफ तो जहां हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है, जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड है, वहीं दूसरी गुंटूर कर्म और सेंधव एक्शन शैली की मूवी हैं, साथ ही कैप्टन मिलर एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है, और बात करें, फिल्म Ayalaan की तो ये एक Sci – Fi मूवी है।
मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
आयलान फिल्म की कहानी? | Ayalaan Movie Storyline
दोस्तों इस आर्टिकल मैं हम सिर्फ आयलान के बारे मैं ही बात करेंगे, जैसे कि आप सभी जानते हैं, कि शिवाकार्तिकेयन स्टारिंग ये फिल्म एक साइंस फिक्शन मूवी है, मूवी मैं एक ऐसे एलियन के बारे मैं बताया गया है, जोकि प्रथ्वी पर आकर रास्ता भटक जाता है, और अपने घर वापस जाने के लिए सहायता मांगता है, लेकिन कुछ ऐसे साइंटिस्ट भी हैं, जोकि उस एलियन का फायदा उठाना चाहते हैं, लेख एक ग्रुप है, जोकि एलियन की सहायता करने के लिए आगे आता है, अब आगे क्या होता है, और ये ग्रुप कैसे उस एलियन को बचाता है, इसलिए आपको थियेटर जाना ही होगा।
फिल्म देखकर आएगी Hrithik Roshan की फिल्म Koi Mil Gaya की याद
अब अयलान की स्टोरी जानने के बाद आपको वर्ष 2003 में रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया याद आ गई होगी, क्योंकि इस मूवी मैं भी ऐसा ही दिखाया गया था, को एक एलियन यहां आता है, जिनसे एक एलियन रास्ता भटक जाता है, और यहीं रह जाता है, उस एलियन को वापस भेजने के लिए एक ग्रुप उसकी सहायता करता है, और उसे वापस भेज देता है, लेकिन तमिल मूवी अयलान मैं ट्विस्ट रखा गया है, और मूवी की स्टोरी कोई मिल गया से मिलती जुलती जरूर है, लेकिन बहुत अलग है।
यह भी देखें:-Rakul preet Singh Age cast | रकुल प्रीत के जीवन के बारे मैं और उनकी शादी से जुड़ी सारी बातें यहाँ से जानें Latest 2024
कैसी है फिल्म अयलान | Ayalaan Movie Review In Hindi
दोस्तों जैसा की आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा, मूवी मैं शानदार VFX और स्टोरीलाइन भी बेहद अच्छी है, इन सब के अलावा जगह जगह आपको कॉमेडी भी देखने को मिल जाएगी, जिससे कि आप बोर नहीं होंगे, साथ ही मैं शिवाकार्तिकेयन के मजेदार एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा, इन सब के अलावा सोशल मीडिया पर भी मूवी को ऑडियंस की ओर से बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं, लोगों को मूवी बेहद पसंद आ रही है।
आप सभी जानते ही होंगे शिवाकार्तिकेयन एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं, जो अपनी अदाकारी से पहले भी काफी बार ऑडियंस को सरप्राईज कर चुके हैं, इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में ये उन एक्टर्स मैं से हैं, जो हमेशा ही कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं, अयलान में भी शिवाकार्तिकेयन कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आए हैं, उनके डायलॉग इनकी एक्टिंग और एक्शन सभी लाजवाब है, इन सब के अलावा मूवी के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।
Han Man Movie Star Cast
आयलान मूवी की स्टोरी कास्ट के बारे मैं बात करें, तो मूवी मैं शिवा कार्तिकेयन के अलावा Rakule Preet Singh, Sharad Kelkar और Isha Koppikar भी मेन किरदारों मैं हैं, इन सभी कलाकारों ने अपने अपने रोल में अच्छा काम किया है, साथ ही मूवी के डायरेक्शन की बात करें, तो इस मूवी को R.Ravi Kumar ने डायरेक्ट किया है, जो हमेशा ही अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं।
तमिल भाषा के अलावा 4 भाषाओं मैं भी हुई रिलीज | Ayalaan Movie Review
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि शिवाकार्तिकेयन की ये साइंस फिक्शन फिल्म तमिल भाषा के साथ साथ Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi में भी रिलीज की गई है, अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है, वैसे इसी हफ्ते रिलीज हुई, गुंटूर करम, सैंधव, हनुमान और कैप्टन मिलर भी रिलीज हुई है, देखना होगा कि शिव कार्तिकेयन की मूवी अयलान बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
Ayalaan Movie Review In Hindi
फिल्मी फ्राइडे की ओर से अयलान मूवी को मिलते हैं, 3/5 स्टार, यदि आप साइंस फिक्शन मूवी के फैन हैं, तो ये फिल्म आपको बेहद पसंद आने वाली है, आप ये मूवी अपने पूरे परिवार के साथ भी देख सकते हैं।
More About Review
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Ayalaan Movie Review तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ये भी पढ़ें :-
Medha Shankar Biography In Hindi | 12th फेल फिल्म अभिनेत्री मेधा शंकर जीवनी Latest 2024
Ira Khan Husband Biography | इरा खान और उनके पति के बारे मैं अनसुनी जानकारी और जीवनी Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Ayalaan Movie Review को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।