Google Gemini AI
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Google Gemini AI Kya Hai) में बतायेंगे कि ये Google Gemini क्या कैसे काम करती हैं, क्योंकि हाल में ही Google ने Artificial Intelligence की दुनिया में इसने अपना स्थान पक्का कर लिया हैं, और इस Gemini AI की भी जाँच कर की गयी हैं। कि ये आखिर क्या हैं, और यह Google Gemini AI से Gemini AI और ChatGPT के लिए अब एक बड़ी चुनौती बन सकती हैं, क्योंकि इसके अब सभी सवालों के साथ ही इस AI का प्रवेश हुआ हैं।
आपको बता दे कि Gemini AI एक ऐसा AI Model हैं, कि जिसे खास तौर पर Trained किया गया हैं, लेकिन यह अब हम इंसानो के जैसे ही व्यवहार करने के लिए और वही Google ने अभी हाल में ही इसे तीन अलग-2 Version में इसे लांच किया हैं, लेकिन उसकी अडवांस लैंग्वेज प्रोसेसिंग के हिसाब से यह इसकी दूसरी Verison यानी कि Gemini Pro को भी अब यह Google Bard (AI Chatbot) के साथ ही यह Integrate कर दिया गया हैं, लेकिन वही इसके ये Availble हैं, क्योंकि ये Latest Pixel Phones में भी हैं।
Table of Contents
आपको जानकारी के लिए बता दे कि Gemini AI के साथ यहाँ पर Google ने यह साफ इशारा कर दिया है, कि वो ChatGTP के मुकाबले अब किसी भी तरह से AI Industry को वह कम समझने की गलती नहीं करने वाला हैं, क्योंकि वो अब यह भली भाँति अच्छे से जानता हैं, कि अब जो समय आने वाला है वह Artificial Intelligence का ही होने वाला हैं, तो आइये इसे अब अच्छे से समझते हैं।
मुड़ को फ्रेश करने के लिए यहाँ से हिंदी में जोक्स पढ़ें : 👉 hindi jokes adda
Gemini AI क्या हैं? | Google Gemini AI
आपको बता दे कि Google के अनुसार, Gemini AI का एक नया और यह बहुत ही एक Powerful Artificial Intelligence Model हैं, लेकिन इसे खुद उनके द्वारा ही इसे प्रस्तुत किया गया है। लेकिन ये बड़ी ही आसानी से न केवल यह Text को बल्कि यह Images, Videos और Audio को भी यह अच्छे से समझने की यह अपने में काबिलियत को रखता हैं।
also read : 👉 Artificial Intelligence (AI) क्या हैं : AI कैसे काम करता हैं| Latest 2024
लेकिन यह एक Multimodal हैं, जिसके लिए इस Gemini में बहुत ही सहजता के साथ यह Complex Tasks को वह पूर्ण करने की यह अपने में क्षमता रखता हैं, फिर चाहे Math या Physics या फिर कोई अन्य कठिन सब्जेक्ट ही क्यों ना हो, क्योंकि इसमें Understanding चाहे एक अलग ही क्यों न दर्ज की हो, इसमें यह बड़ी ही आसानी से कई Programming Languages की ये High-Quality Code Generate करने में यह काफी सक्षम होता हैं।
यहाँ पर Google Company का यह भी मानना हैं, कि यह Gemini जो कि अभी काफी आगे हैं, और यह दूसरे AI Models की तुलना में अगर जब इसकी बात आती हैं, तो यह Understanding, Summarising, Reasoning, Coding और Planning की हैं।
Artificial Intelligence (AI) | Gemini AI |
Released Date | December 7, 2023 |
Created By | Google and Alphabet |
Version | 3 (Ultra, Pro, Nano) |
Competitors | ChatGPT, Claude |
Gemini AI को किसने बनाया?
इस Gemini AI को Google और Alphabet के द्वारा इसे बनाया गया हैं, लेकिन यह Alphabet असल में Google की ही Parent Company हैं, वही यह Google का एक खास R&D Department हैं, जो कि यह Google DeepMind का ही यह एक Project में काफी ज्यादा Contribution रहा हैं, लेकिन खास तौर से यह Gemini का ही Development में इसकी ही Team द्वारा काफी सहायता करी हैं।
Gemini AI के अलग-2 Version
तो आइये इसके बारे में जानते हैं, कि Gemini AI के कुछ अलग-2 Version क्या हैं, और Google के आधार पर Gemini एक ऐसी Flexible Model हैं, जो कि यह Capble हैं और किसी भी Platform में यह Run होने के लिए Google Data Centers हो या Mobile Devices हों।
इस प्रकार के Scalability को यह प्राप्त करने के लिए Gemini ने Release किया है तीन अलग-2 Verison : Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra
1. Gemini Nano
Gemini Nano Model Size को Design किया गया हैं, लेकिन आपके इस Smartphones पर Run होने के लिए खासतौर से Google Pixel 8 में इसको बनाया गया हैं, और इसके Perform करने के लिए इसमें आपको On-Device Tasks की भी जरूरत पड़ती है, जिसके लिए Efficient AI Processing वो भी इसके बिना किसी External Servers को Connect किये गए हैं, लेकिन इसके Text को यह Summerize करना या फिर इसके Chat Applications के अंदर ही यह Replies को यह Suggest करना हैं।
also read : 👉 Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay | चेहरे से चला गया है निखार तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय Latest 2024
2. Gemini Pro
इसको खुद Gemini Pro से Design किया गया हैं, लेकिन इसके Comapny की Chatbot “Bard” की Latest Version को यह Power देने के लिए इसमें Run करता हैं, और इसके Google’s Data Centers पर इसके साथ ये Capable हैं, जिसके लिए यह फ़ास्ट रेसपोंस टाइम्स डिलीवर करने में वही काम्प्लेक्स क्वेरीज को समझने में भी हैं।
3. Gemini Ultra
आपको बता दे कि Gemini Ultra जो कि अभी उपलब्ध नही हैं, लेकिन इसकी यह उम्मीद है कि इसके अगले साल आपको यह देखने को मिल जायेगा, लेकिन Google के आधार पर Gemini Ultra जो कि इसका अब तक का सबसे Capable Model होने वाला हैं, जिसके लिए इसके Test के दौरान इसके कई सारे आपको Academic Benchmarks को तोड़ भी दिया हैं।
क्या हम इस Gemini AI को Access कर सकते हैं?
Gemini जो अभी तक के समय में।उपलब्ध हैं और इसे Access करने के लिए वो भी कुछ Google Products में जैसे की Pixel 8 Phones और इसके Bard Chatbot के लिए इत्यादि में है, क्योंकि इसके Google Plans तो integrate Gemini Over Time into its Search, Ads, Chrome and Other services.
लेकिन यह एंड्रॉइड डेवेलोपेर्स जो अब भी इसे एक्सेस कर सकते हैं, जिसके लिए यह Gemini Nano Via AICore जो कि Available हैं, लेकिन इसके एक Early Preview Basis पर हैं।
Gemini Pro को Access कैसे करें?
तो आइये अब हम जानेगे कि Gemini Pro को Access कैसे करते हैं, अगर देखा जाये तो Gemini Pro अभी के समय में केवल यह Accessible हैं, लेकिन इसके Bard Chatbot के द्वारा यह उसमे फ्री में है लेकिन वही उसने इसे Develop किया हैं, जिसके वजह से यह Chat Experience को यह Exchange करने के लिए यह Gemini Integrated Bard को यह Access करने के लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा, जो हमने आपको नीचे दिए हैं।
Step 1- Bard’s Website को Visit करें?
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर Web Browser पर Bard Website में जाना होगा, जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके पहुँच सकते हैं। https://bard.google.com/chat
Step 2 – Google पर Account को Log in करें?
अब आपको अपने Google Account Credentials का उपयोग करके इसमें आप Sign in कर लें Bard पर जाकर लेकिन आपके पास एक Google Account होना जरुरी हैं, जिसके बाद Bard का Access को ले सकते हैं।
also read : 👉 Heart Attack Se Bachne Ke Upay | हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय और क्या हैं लक्षण Latest 2024
Step 3 – Enhanced Bard Experience
जैसे ही आप इसमें Logged in हो जायेगे, फिर आप इसमें बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप इस Gemini Pro के लगभग सभी एडवांस्ड फीचर्स वो भी Bard के अंतर्गत हैं जिसके लिए आपको यह इंटरैक्टिव और रिफाइंड chat Experience को प्रदान करता हैं।
Gemini AI कितने देशो में उपलब्ध होगा?
जैसे की पता चला है कि अभी के समय में Gemini AI कम से कम 170 से भी अधिक देशों में इसे उपलब्ध कराया जायेगा, लेकिन अभी यह केवल सिर्फ उन्ही में उपलब्ध कराया जायेगा, जहाँ पाए केवल English का उपयोग होता हैं।
लेकिन यहाँ भविष्य में यूरोज जैसे और भी कई भाषाओ में और इसके भौगोलिक क्षेत्रो में इसके उपलब्ध करने भी का तय किया गया हैं।
क्या अब Gemini AI ChatGTP के लिए बढ़ी चुनौती हैं?
अगर अभी के समय में देखा जाये तो यह Gemini AI कुछ ज्यादा ही Flexible देखने में लग रहा हैं, जिसकी तुलना में यह GTP वही Multimodal होने के कारण यह कुछ ज्यादा ही प्रभावी लग रहा हैं, लेकिन इसके Multimodal जिसका सीधा मतलब है, कि ये किसी एक प्रकार के इनफार्मेशन तक यह सीमित नही हैं, लेकिन यह किसी भी इनफार्मेशन को जैसे कि Text, Code, Audio, Images और Video को यह समझ और उसके साथ Operate करने में यह सक्षम हैं।
आपको हम यह भी बताते हैं कि वही इसका एक दूसरा फैक्टर यह भी हैं, कि जहाँ ChatGPT4 केवल और केवल Paid Users के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन वही यह Gemini अभी सभी प्रकार के Users के लिए एकदम Free हैं
निष्कर्ष
मैं आप लोगो से यही आशा करता हूँ, कि आपको यह Google Gemini AI Kya Hai, और यह कैसे काम करता हैं, यह आप आज अच्छे से समझ गए होंगे, तो चलिए मैं आपको कुछ जानकारी के लिए बता दूँ, कि यह Google Gemini का उपयोग करना पूरी तरह से अभी एकदम फ्री हैं, तो इसे आप जरूर अच्छे से उपयोग कर सकते हैं।
FAQ Google Gemini AI
Q. AI क्या काम करता है?
Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ़्टवेयर बनाने का एक तरीका है।
Q. मैं गूगल जेमिनी एआई कैसे प्राप्त करूं?
Ans : यदि आप जेमिनी ऐप डाउनलोड करते हैं या Google असिस्टेंट के माध्यम से ऑप्ट इन करते हैं, तो आप इसे ऐप से या कहीं और से एक्सेस कर पाएंगे।
Q. क्या गूगल जेमिनी भारत में उपलब्ध है?
Ans : जेमिनी एडवांस्ड का उपयोग कोई भी Google One AI प्रीमियम प्लान की सदस्यता के माध्यम से कर सकता है।
दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल (Google Gemini AI Kya Hai) में अच्छे से समझ गए होंगे, कि गूगल जेमिनी एआइ क्या होता हैं, कैसे काम करता हैं, यह आप अच्छे से सरल भाषा में जान गए होंगे।
more about ai
आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇
Advantages and Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi – AI के फायदे और नुकसान Latest 2024
Pan Aadhaar Link Check Kaise Kare | पैन और आधार लिंक चेक ऐसें करें Latest 2024
दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Google Gemini AI Kya Hai) को अंत तक पढ़ा और साथ ही फिर लोगो के साथ साँझा किया।