Inspirational stories
Inspirational stories: के लिए ये बेस्ट वैबसाइट है। इसके साथ ही कई प्रकार की hindi story,hindi story moral,inspirational short stories,real love story in hindi,hindi sad story भी आपको इसी वैबसाइट पर मिल जाएगी। अगर आगे भी आपको ऐसे kahani पढ़नी है,तो Email ओर नाम लिख कर वैबसाइट के साथ जुड़ जाइए जिससे आपको फ्री में कहानियाँ पढ़ने को मिलती रहे।अभी इस Inspirational stories का आनंद उठाइए।
जो आप पिक्चर देख रहे है स्क्रीन पर बहुत ही प्रसिद्ध पिक्चर है। जिसको आपने आज से पहले जरूर देखा होगा। अगर आपने पहले ये पिक्चर नहीं देखी। तो भी अच्छी बात है,क्यूंकी आज आप इस पिक्चर को देखिये मत बल्कि पढ़ने की कोशिश कीजिये।अगर आप इस पिक्चर को नही पढ़ पा रहे तो कोई बात नही हम आपकी मदद करेंगे। इस पिक्चर को नाम दिया गया था।
“The vulture and the little girl”
पिक्चर में आप देख सकते है एक गिद्ध भूख से मर रही,एक छोटी लड़की के मरने का इंतज़ार कर रहा है। ताकि जब वो लड़की भूख से मर जाये तो गिद्ध उस लड़की को खा कर अपनी भूख मिता सके। अगर इस पिक्चर की गहराई को समझा जाए तो ये अपने आप में अपनी खुद की पूरी गाथा कहती है। इस पिक्चर को साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान में जब अकाल पड़ा था उस समय क्लिक की थी।
इस पिक्चर लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
आज ही ले आइये ये सामान । अभी तक आपने ये सस्ते और अच्छे प्रॉडक्ट नहीं खरीदे तो क्या खरीदे । सामान देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।
Protoner PR8IN1 8-in-1 Blend Multi Bench for Home Gym
सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । और प्रॉडक्ट देखने के लिए फोटो या नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।
buy on amazon ⇒ Blend Multi Bench for Home Gym (अभी खरीदे )
केविन कार्टर इस पुलित्जर सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए। क्योंकि सिर्फ कुछ महीनों बाद सिर्फ 33 वर्ष की आयु में उन्होंने आत्मग्लानि से आत्महत्या कर ली। चलिये अब में आपको ये बताता हूं आखिर ऐसा क्या हुआ था। जिसने केविन कार्टर को आत्महत्या करने पर मजबूत कर दिया।
हिन्दी में मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒ Very Funny Jokes In Hindi।
inspirational stories in hindi
दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे। तो सारी दुनिया में इस पर इसकी चर्चा हो रही थी ।उनकी आत्मग्लानि तब शुरू हुयी जब एक ‘फोन इंटरव्यू’ के दौरान किसी ने उनसे पूछा ,”केविन कार्टर आखिर में उस लड़की का क्या हुआ?
इस पर केविन कार्टर ने कहा,”छोटी लड़की को क्या हुआ वह देखने के लिए रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी ।”
उस व्यक्ति ने सिर्फ एक बात ऐसी बोल दी जो की उनके दिल को चीर देने वाली थी।उसने कहा,”मैं आपको बताता हूँ कि उस दिन वहां पर एक गिद्ध नहीं था बल्कि दो गिद्ध थे,एक वह जो उस लड़की के मरने का इंतजार कर रहा था । दूसरा वो जो हाथ में कैमरा लिए था!”
इस वाक्य के अर्थ ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे आत्मग्लानि में चले गये। अंत में आत्महत्या कर ली। केविन कार्टर आज के समय में सम्मान की जिंदगी जी रहे होते। अगर वे उस समय आपने काम को थोड़े और वखुवी तरह से कर पाते। उन्हे बस उस छोटी सी बच्ची को उठा कर यूनाईटेड नेशन्स के फीडिंग सेंटर तक पहुँचा देना था। जहाँ उस बच्ची को खाना मिल पाता। वह बच्ची भी वही पहुँचने की कोशिश कर रही थी।
दरअसल इस कहानी के अंदर एक बहुत प्यारा संदेश है जो की आपको समझ आ चुका होगा। संदेश यही है की मानवता ओर इंसानियत जैसी वहुमूल्य चीजों को भूलकर अपने घमंड ओर प्रसिद्धि के फेर पड़ा रह जाता है ओर कुछ न करने योग्य हरकते भी कर देता है।सब कुछ भूलना पर ये मत भूलना कि आखिरकार हम भी इंसान है। जो आज बुरा या अच्छा समय किसी और के साथ चल रहा है कल को आपके साथ भी आ सकता है।
Inspirational short stories
क्यूंकी अच्छा और बुरा समय कहकर नही आता। ईश्वर ने जो कष्ट जिसके कर्म में लिख दिये है। सबको अपने अपने हिस्से के भोगने है। इसलिए अपने अंदर अपनी मानवता,इंसानियत,जमीर को जगाए रखे। क्या पता कल को क्या दिन देखने पड़ जाये।जो आप इतना पैसा पैसा करते रहते है। ये बात गांठ बांध लीजिये पैसा बहुत बडी चीज नही है आज आपका है कल किसी ओर का होगा,ठीक उसी प्रकार प्रसिद्धि आज आपकी है कल किसी ओर की होगी।”
तो आपने जिस समाज मे जन्म लिया है उसके प्रति जो आपका कर्तव्य है वो जरूर निभाइएगा साहब! भगवान ना करे कल को ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाए जिसका आप सामना ही ना कर सके,उस समय आपकी जो मदद कर सके वो भी अपने कर्तव्य से मुकर जाये। तो बहुत ही विकराल स्थिति पैदा हो जाएगी जिसका सामना करना आपकी क्षमता के बाहर होगा।
दोस्तो आपको ये Inspirational stories कैसी लगी हमे जरूर बताए जिससे आपकी प्रतिक्रियाए पता लगे सबसे बड़ी बात ये एक अच्छा संदेश है तो सभी के साथ share जरूर करे हम आपके लिए और भी ऐसी कहानियाँ लाते रहेंगे /आप हमारी website और भी love story,love shayari और love quotes पढ़ सकते है और उन्हे copy करके share भी कर सकते है धन्यवाद
दूसरी कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।⇒ Kahani Love Story
11 thoughts on “Inspirational stories-मानवता,इंसानियत और जमीर-hindi kahani”
Comments are closed.