Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मैं (Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography), (IPS Manoj Sharma IRS S Joshi) जानने को मिल जाएगी, जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं, 12वीं फेल शीर्षक से किताब छप गई, और 12th Fail Movie भी गई, कहानी के रियल किरदार आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी आईआरएस पत्नी श्रद्धा जोशी हैं।
Table of Contents
12th Fail आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के काफी राज खोले हैं, जिनमे दिल्ली के मुखर्जी नगर मैं UPSC की तैयारी, प्रेम कहानी की शुरुआत और शादी मैं डकैत आ जाने तक का जिक्र है।
मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
कौन हैं IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी? | Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography
महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी मनोज कुमार मूलरूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के gaanw बिलगांव के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी UPSC 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं, मूलरूप उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं।
श्रद्धा जोशी | Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography
IRS श्रद्धा जोशी कहती हैं, कि मैं UPSC की तैयारी करने के किए अल्मोड़ा से दिल्ली आई थी, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS कोचिंग ज्वाइन के, जिस दिन पहली बार कोचिंग गई उसी दिन UPSC प्री का रिजल्ट आया था।
मैं तरीना मैम से UPSC की तैयारी के बारे मैं समझ रही थी, हिंदी साहित्य लेना चाहती थी, तब तरुणा मैम ने मुझे बताया कि हिंदी साहित्य पर उनकी कोचिंग छात्र मनोज कुमार शर्मा की पकड़ अच्छी है।
IRS श्रद्धा जोशी आगे कहती हैं, कि तब मैं मनोज कुमार शर्मा से पहली बार मिली थी, तब इन्होंने बिना कोचिंग किए UPSC प्री पास की थी, इसके बावजूद मनोज शर्मा बहुत सादगी से मिले और बात की, वह चमत्कारिक अनुभव था।
मुझे श्रद्धा का नाम बहुत अच्छा लगा मनोज कुमार शर्मा
मनोज कुमार शर्मा कहते हैं, के दृष्टि IAS कोचिंग मैं जब श्रद्धा मुझसे UPSC मैं हिंदी साहित्य के टिप्स लेने आई थी, तभी बोली कि क्या तुम मनोज शर्मा हो? मैने कहां और पूछा कि आप क्यों पूछ रही है, जवाब था मैं श्रद्धा अल्मोड़ा से मुझे यह नाम बहुत अच्छा लगा था।
पहाड़ के लोग सच्चे होते हैं
मनोज कुमार शर्मा यह भी कहते हैं, कि श्रद्धा ने मेरे लेखन को बहुत तारीफ की थी, मुझे लगा कि श्रद्धा पहाड़ी है, और पहाड़ी लोग दिल के सच्चे होते हैं, मन ही मन मैं श्रद्धा को पसंद करने लगा था।
12वीं फेल क्यों हुए मनोज शर्मा? | Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography
मनोज शर्मा कहते हैं, कि चंबल किनारे हमारे गांव मैं 12वीं क्लास पास करना बहुत बड़ी बात थी, उस समय गांव के स्कूल मैं 12वीं की परीक्षा मैं हर किसी छात्र का नकल पर बहुत जोर रहता था, मैंने भी उसी स्कूल मैं प्रवेश लिया था, जिस स्कूल मैं नकल होती थी, में नकल के भरोसे था, पढ़ाई की बजाय 9 बीघा जमीन मैं खेती करता था।
उसी वर्ष ऐसा हुआ कि इतने सख्त SDM दुष्यंत सिंह आ गए, जो नकल के सख्त खिलाफ थे, उन्होंने हमारी स्कूल मैं भी 12वीं की परीक्षा मैं नकल नहीं होने दी, परिणाम यह रहा कि मनोज शर्मा के साथ पूरी क्लास फेल हो गई।
श्रद्धा जोशी को 12वीं मैं मिली 13वीं रैंक
दोस्तों जहां मनोज कुमार शर्मा 12वीं मैं फेल हो गए, वहीं श्रद्धा जोशी 12वीं मैं टॉपर रही, श्रद्धा जोशी ने कहा पहले अल्मोड़ा उत्तराखंड के बजाय उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था, उस समय श्रद्धा जोशी ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा मैं स्टेट लेवल पर 13वीं रैंक हासिल की थी।
पिता ईमानदार, बेटा चलाने लगा टेंपो
मनोज कुमार शर्मा ने कहा उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा एग्रीकल्चर विभाग में रहे, उनकी ईमानदारी की मिसाल तो आज विभाग में आज भी दी जाती है, 12वीं में फेल होने के बाद सेकंड हैंड टेंपो खरीद किया था, जिसे मनोज शर्मा और उनका भाई चलाता था, भाई चालक और मनोज शर्मा परिचालक बने।
UPSC की तैयारी करने दिल्ली आ गए
उसके बाद बस बालों की परेशानी के चलते टेंपो जब्त हो गया था, जिसे छुड़वाने के लिए एसडीएम दुष्यंत सिंह के पास जाना हुआ तो उनका ओहदा देखकर अफसर बनने की ठानी और उन्ही से राह भी पूछी उन्होंने ही यूपीएससी की तैयारी को कहा तो मुरैना से दिल्ली चले गए, उधर अल्मोड़ा से श्रद्धा जोशी भी दिल्ली आ गई थी।
दिल्ली मैं कुत्तों को टहलाकर चलाया खर्च
दिल्ली मैं यूपीएससी की तैयारी और रहने खाने का खर्च निकलने के लिए मनोज शर्मा अमीर घरों के कुत्तों को टहलाया करते थे, जब है बात दोस्त श्रद्धा जोशी को पता चली तो उन्होंने भी पार्ट टाइम जॉब के तौर पर यही काम करना शुरू कर दिया।
श्रद्धा बनी डिप्टी कलेक्टर, मनोज आइपीएस
दिल्ली मैं तैयारी करते हुए श्रद्धा जोशी का चयन उत्तराखंड में डिप्टी कलेक्टर और मनोज शर्मा चादर प्रयास मैं आईपीएस बने फिर दोनो ने शादी कर ली थी, शादी के बाद श्रद्धा जोशी ने फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार आईआरएस बनी।
आईपीएस मनोज शर्मा की पोस्टिंग
मनोज कुमार शर्मा महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस हैं, नादेड़, गढ़चिरोली, नागपुर, कोल्हापुर, चंद्रपुर, डीसीपी जोन वन मुंबई में पोस्टेड रहे हैं, वर्तमान मैं डीआईजी सीआईएसएफ हैं, मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के पास है।
FAQ Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography
Q. श्रद्धा जोशी शर्मा कौन हैं?
Ans. एक प्रतिष्ठित भारती राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी
Q. क्या 12 वीं फेल एक असली कहानी है?
Ans. फिल्म कोई काल्पनिक कहानी है, बल्कि यह आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की रियल कहानी को दर्शाती है।
Q. आईपीएस मनोज शर्मा कौन है?
Ans. भारतीय पुलिस सेवा मैं है, महाराष्ट्र कैडर में उनकी नियुक्ति हुई थी, वो मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त के रूप मैं कार्यरत हैं।
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
More About Manoj Sharma
ये भी पढ़ें :-
Ira Khan Husband Biography | इरा खान और उनके पति के बारे मैं अनसुनी जानकारी और जीवनी Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।
4 thoughts on “Manoj Kumar Sharma IPS Wife Biography | मनोज शर्मा व उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की जीवनी की अनसुनी स्टोरी यहाँ से पढ़ें Latest 2024”
Comments are closed.