fbpx

Moral stories for kids-राजा और नौकर की कहानी

Spread the love

Moral stories for kids

Moral stories for kids: के लिए ये बेस्ट वैबसाइट है। इसके साथ ही कई प्रकार की hindi story,hindi story moral,inspirational short stories,real love story in hindi,hindi sad story भी आपको इसी वैबसाइट पर मिल जाएगी। अगर आगे भी आपको ऐसे kahaniya पढ़नी है,तो घंटी दवाकर  कर वैबसाइट के साथ जुड़ जाइए जिससे आपको फ्री में कहानियाँ पढ़ने को मिलती रहे।

व्यवहार,नीयत और सोच

एक दिन एक राजा के दरबार मे एक अजनवी इंसान नौकरी मांगने के लिए आया। तो जब उससे उसकी काबिलियत पुछी गयी।तब उसने बताया की में आदमी हो चाहे जानवर ,शक्ल देख कर उसके बारे मे बता सकता हु। राजा ने ये सोचा की ये आदमी बहुत काम आ सकता है तो राजा ने उसे अपने खास घोड़ो के अस्तबल का इंचार्ज बना दिया।

कुछ दिनो के बाद राजा ने उससे अपने सब से महंगे और मनपसंद घोड़े के बारे मे पूछा।
नौकर ने कहा ,”महाराज ये आपका घोडा नस्ली नहीं है।”
इतना सुनकर राजा को बड़ी हैरानी हुई।



उसने जंगल से घोड़े वाले को बुला कर पूछा.”घोड़े वाले ने बताया,महाराज घोडा नस्ली तो है,पर इसके पैदा होते ही इसकी माँ मर गयी थी। ये एक गाय का दूध पी कर उसके साथ पला है।

अब राजा ने अपने नौकर को बुलाया और उससे पूछा तुम को कैसे पता चला के घोडा नस्ली नहीं है?
नौकर ने कहा ,”महाराज जब ये घोडा घास खाता है तो गायों की तरह सर नीचे करके खाता है। जबकि नस्ली घोडा घास मुह मे लेकर सर उठा लेता है।

राजा उसकी काबिलियत से बहुत खुश हुआ। उसने नौकर के घर अनाज ,घी ,मुर्गे और अंडे वतौर इनाम उसके घर भिजवा दिये । उस नौकर को रानी के महल मे तैनात कर दिया ।

कुछ दिनो बाद ,राजा ने उस से रानी के बारे मे राय मांगी। नौकर ने कहा,”महाराज, महारानी के तौर तरीके तो रानी जैसे है लेकिन ये पैदाइशी रानी नहीं है।”

राजा के तो मानो पैरो तले जमीन खिसक गई। उसने अपनी सास को बुलाया ,पूरी बात उसको बतायी।

हिन्दी में जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।⇒Most Funny Jokes In Hindi

achi achi kahaniya-hindi kahani

सास ने कहा ”हकीकत ये है की आपके पिता जी ने मेरे पति से हमारी बेटी की पैदाइश पर ही रिस्ता मांग लिया था। लेकिन हमारी बेटी जन्म से 6 माह के बाद ही मर गयी थी। लिहाजा हम ने आपके रजवाड़े से रिस्ता बनाए रखने के लिए किसी और की बच्ची को अपनी बेटी बना लिया।”

राजा ने फिर अपने नौकर को बुलाकर पूछा,”रानी के बारे मे तुम को इतना कैसे पता चला?”
नौकर ने कहा,”महाराज रानी साहिबा का नौकरो के साथ सुलूक गवारों से भी बुरा है। जो इंसान खानदानी होता है उस इंसान का दूसरों से व्यवहार करने का एक तरीका होता है। जो रानी साहिवा मे बिलकुल नहीं है।”

राजा फिर एक बार उसकी काविलियत भरी नजरों से बहुत खुश हुआ। उसकी बहुत तारीफ की और एक बार फिर से अनाज ,भेड़,बकरिया बतौर इनाम उसके घर भिजवा दी साथ ही साथ इस बार उसे अपने दरबार मे तैनात कर दिया।

कुछ वक्त गुजरा ,राजा ने एक बार फिर नौकर को बुलाया। इस बार उसने अपने बारे मे पूछा।
नौकर ने कहा,”महाराज अगर जान की सलामती हो तो कुछ कहू। ”राजा ने वादा किया।
नौकर ने कहा,”महाराज न तो आप राजा के बेटे हो और न ही आपका चलन राजाओ वाला है।”
इतना सुनकर राजा आग बबूला हो गया। मगर जान की सलामती का वचन दे चुका था। राजा उठ खड़ा हुआ और सीधा अपनी माँ के महल पहुंचा। सारी बात माँ को जा बताई।

माँ ने कहा,”ये सच है की तुम राजा के बेटे नहीं हो तुम एक चरवाहे के बेटे हो। हमारी औलाद नहीं थी तो तुम्हें गोद लेकर हम ने सिर्फ पाला है।”

राजा ने नौकर को बुलाया और पूछा,बता ”तुझे कैसे पता चला की न तो मे राजा का बेटा हु और न ही मेरा चाल चलन राजाओ जैसा है?”

moral stories in hindi-stories in hindi


moral kahaniyan के  लिए अकबर बीरबल की कहानियाँ बहुत प्रसिद्ध है। जो की आप यहाँ से खरीद सकते है। नीचे लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।

Akbar Birbal की कहानियाँ buy on amazon

The Illustrated Stories of Akbar and Birbal: Classic Tales from India


नौकर ने बड़ी ही शालीनता के साथ जबाब दिया,”महाराज जब राजा किसी को इनाम दिया करते है तो हीरे मोती और जवाहरात की शक्ल मे देते है। लेकिन आप भेड़ ,बकरियाँ ,खाने पीने की चीजे दिया करते है। ऐसा रवैया किसी राजा का नहीं किसी चरवाहे के बेटे का ही हो सकता है।”

तो कहानी का तात्पर्य यह है जनाब की किसी इंसान के पास कितना बाहरी दिखावा,धन,दौलत,सुख,स्मरधी ,रुतबा इत्यादि है ये सब बाहरी दिखावा है। इंसान की असली पहचान उसके व्यवहार,उसकी सोच और उसकी नीयत से होती है।

इसीलिए बदलना है तो अपनी सोच और व्यवहार को बदलिए इज्जत,रुतवा और सुख जैसे कई आनंद इनके पीछे पीछे दौड़े चले आएंगे।

दोस्तो आपको ये moral stories for kids कैसी लगी हमे जरूर बताए। जिससे आपकी प्रतिक्रियाए पता लगे। सबसे बड़ी बात ये एक अच्छा  संदेश है। तो सभी के साथ share जरूर करे। हम आपके लिए और भी ऐसी कहानियाँ लाते रहेंगे। आप हमारी website और भी love story,love shayari और love quotes पढ़ सकते है। उन्हे  share भी कर सकते है धन्यवाद

ओर भी kahaniya पढ़ने के लिए  यहाँ क्लिक करे। Inspirational stories

Two lines hindi shayari | लाइने जो दिल को छु जाये

Romantic love stories in hindi | उसका मुस्कुराता चेहरा माँग लाता | Epi.028

True friendship story-एक कड़वा फल की शिकायत

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी moral stories for kids पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

2 thoughts on “Moral stories for kids-राजा और नौकर की कहानी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!