sandeep maheshwari
sandeep maheshwari (संदीप माहेश्वरी ) : biography के लिए ये बढ़िया वैबसाइट है। यहाँ हम आपको सभी politicians,actors,writers,poets की biography in hindi लाते रहते है। आगे आपको किसकी biography चाहिए । आप हमें लिख के बता सकते है।
Table of content:
1. introduction
2. sandeep maheshwari biography
3. sandeep maheshwari hindi quotes
4. FAQs on sandeep maheshwari (संदीप माहेश्वरी )
sandeep maheshwari : दोस्तों आप तो संदीप माहेश्वरी (sandeep maheshwari) का नाम करीब 2 या 3 साल पहले ही सुन चुके होंगे । क्योंकि ये एक फेमस यूट्यूबेर है जो की मोटिवेशनल वीडियो बनाते है । आइये इनकी थोड़ी बहुत बायोग्राफी जानते है
sandeep maheshwari biography
दोस्तों इनका जन्म 28 सितंबर, 1980 को दिल्ली में हुआ था जो की ये एक माध्यम वर्ग में विलोंग करते थे । इनके पिता का नाम रूपकिशोर माहेश्वरी और इनकी माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी था । इनकी शुरुवात की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई थी दिल्ली के किरोरिमल कॉलेज में B.Com कर रहे थे परन्तु किसी के दिक्कत के कारण उन्होंने B.Com की तीसरी साल में ही उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा ।
इनकी शादी हो चुकी है और इनकी पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है और इनके दो बच्चे है एक लड़का और एक लड़की है
संदीप माहेश्वरी का करियर :-
इनका एक YouTube चैनल है, और एक बेवसाइट Imagesbazaar.com (sandeep maheshwari website) जिसके CEO है और यह मुख्य अधिकारियों के रूप में पहचाने जाते है । संदीप माहेश्वरी आज के युवा जनरेशन के दिमाग को प्रेरित करने के लिए फ्री में मोटिवेशनल स्पीच, लाइफ चेंजिंग जैसे सेमिनार आयोजित करते है । संदीप माहेश्वरी असफलता संघर्स और ख़ुशी की तलास में आगे बढ़े और उन्हें कई उतार चढ़ाव देगें जिससे वह बहुत कुछ सिखने को मिला । और आज वह अपनी सफलता के रहस्य को दुनिया के साथ साझा करने में संकोच नही करते है और वह इस समय लगातार अपने सत्रो और सेमिनारों के माध्यम से ऐसा कर भी रहे है ।
संदीप माहेश्वरी स्टार्ट इमेजेसबाजार :-
तीन दोस्त मिलकर संदीप ने 2002 में एक छोटी सी कंपनी खोली जो की चली नही और उन्हें कुछ दिन बाद बंद हो गई । हार न माननें पर उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया, 2003 में एक बार फिर उन्होंने मार्केटिंग के ऊपर एक ख़िताब लिखी और एक कंसल्टेंसी फर्म शुरू की जिसमे वो एक बार फिर असफल रहे इतना सब हो जाने के बाद वो फिर फ़ोटोग्राफी में वापस लौटना । फिर उन्होंने 11
घंटे में 122 मॉडल के 10000 से अधिक फोटो खुचने का विश्व रिकॉर्ड बनाता ये सब कठिन परिश्रम करने के बाद आज वो इस मुकाम तक पहुँचे है.
hindi mein jokes padhne ke liye yahan click kare. HINDI JOKES
Top 5 sandeep maheshwari hindi quotes
1. बिना सोचे काम करना और बिना
कुछ काम किये सोचना
दोनों असफलता देता है
++++++++++++++++
Bina soche kaam karna aur bina
kuchh kaam kiye sochna
dono asafalata deta hai.
2. गलतियां इस बात का सुबूत हैं
कि आप कुछ नया प्रयास कर रहे हैं
++++++++++++++++
galatiyan is baat ka suboot hai,
ki aap kuchh naya prayaas kar rahe hai.
3. अगर boring जगह पर आपने अपने मन को साद लिया
फिर तो interesting जगह आपके लिए बस खेल है.
++++++++++++++++
agar boring jagah par aapne apane man ko saad liya
phir to interesting jagah aapke liye bas khel hai.
4. पहले काम पर ध्यान दो पैसो पर नही
क्योंकि पैसे हमे फ्यूचर में मिलते है
और काम हमेशा प्रेजेंट में करना पड़ता है
++++++++++++++++
pahle kaam par dhyan do paiso par nahi
kyunki paise hame future mein milate hai
aur kaam hamesha present mein karna padta hai.
5. अगर आप कुछ सीख रहे हो तो आप जिन्दा हो
अगर आप ने सीखना बंद कर दिया तो आप एक जिन्दा लाश हो
++++++++++++++++
agar aap kuchh seekh rahe ho to aap jinda ho,
agar aap ne seekhna band kar diya to aap ek jinda lash ho.
FAQs on sandeep maheshwari (संदीप माहेश्वरी )
1. sandeep maheshwari wife? संदीप माहेश्वरी के पत्नी का क्या नाम है ?
Ans: इनकी पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है.
2. sandeep maheshwari age? संदीप माहेश्वरी कि उम्र क्या है?
ans:संदीप माहेश्वरी कि आयु 41 वर्ष (जन्म की तारीख और समय: 28 सितंबर 1980) है.
4. संदीप माहेश्वरी के परिवार में कौन कौन है?
ans: इनकी पत्नी नेहा माहेश्वरी और इनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है.
5. sandeep maheshwari website? संदीप माहेश्वरी कि website का क्या नाम है?
ans : बेवसाइट Imagesbazaar.com है
6. संदीप माहेश्वरी कि आय कितनी है?
ans : ऐसा अंदाजा है कि ये लघभग 2 करोड़ हर साल कमा लेते है? वाकी इनके बहुत सोर्स पैसे कमाने वाले है .
के प्रिय और चहेते डॉ अब्दुल कलाम परलोक सिधार गए।
sandeep maheshwari कैसी लगी आपको हमें जरूर बताए। जिससे हम भी आपके मन की बात को जान सके। इसी बहाने आपके मन के विचार भी हम तक पहुँच जाएंगे। हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में अगर आपको कुछ कमी नजर आती है तो हमें जरूर बताए। हमे उसे सुधार जरूर करेंगे। आप हमारे द्वारा लिखे हुये आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे । और facebook,whatsapp पर भी जरूर शेयर करे।
ये भी पढे। ⇒
Biography of Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी
arun jaitley biography-अरुण जेटली का जीवन परिचय
Biography of mahatma gandhi || महात्मा गांधी का जीवन परिचय
tags:sandeep maheshwari,sandeep maheshwari biography,sandeep maheshwari child,sandeep maheshwari motivation,sandeep maheshwari hindi quotes,sandeep maheshwari family,sandeep maheshwari wife,sandeep maheshwari age,sandeep maheshwari quotes,
3 thoughts on “Sandeep maheshwari biography,quotes,net worth 2021,business”
Comments are closed.