Aashna Chaudhary Biography
Aashna Chaudhary Biography, Aashna Chaudhary IPS Biography In Hindi, Age, Family, Cast, Current Posting, Education, Rank, Birthday ( आशना चौधरी आईपीएस का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, उम्र, जन्मदिन, जाति, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी)
Aashna Chaudhary Biography : दोस्तों यूपीएससी प्रति वर्ष सिविल एग्जाम करता है, और इस एग्जाम मैं लाखों लोग बैठते हैं, यह देश की सभी मुश्किल परीक्षा मानी जाती है, इस तरह की परीक्षा को पास करके आईएएस, आईपीएस बनना काफी युवाओं का सपना होता है, लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना भी सरल नहीं है, उनमें से सिर्फ 14 हजार लोग प्रिय परीक्षा पास करके मेंस मैं बैठते हैं, और 2 से 3 हजार लोग मेन्स पास करके इन्टरव्यू मैं जाते हैं।
Table of Contents
और लास्ट चयन 1000 से भी कम लोगों का होता है, सिविल सर्विस एक ऐसी परीक्षा है, जहां एक बार चेक गए तो निकलना काफी मुश्किल है, कुछ लोग ऐसे होते जैसे जो एक या दो प्रयास मैं ही सफल हो जाते है, और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सालों परीक्षा देते रहते हैं।
23 मई 2023 की सिविल परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हुआ, इस परीक्षा मैं टॉप 3 मैं लड़कियों ने बाजी मारी है, आप सभी जानते हैं, कि इस परीक्षा मैं पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत प्रति वर्ष बढ़ रहा है, उन्हीं मैं से एक हैं, आशना चौधरी जिन्होंने तीसरे प्रयास मैं ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल करके यह साबित किया है, किए मेहनत के आगे सब जीता जा सकता है।
चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda
तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल मैं Aashna Chaudhary Biography के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देने वाले हैं, तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक।
आशना चौधरी का जीवन परिचय | Aashna Chaudhary Biography
नाम | आशना चौधरी |
जन्म तारीख | ज्ञात नहीं |
जन्म स्थान | पिलखुवा, हापुड़, उत्तर प्रदेश |
उम्र | 25 साल |
धर्म | हिंदू धर्म |
जाति | जाट |
समुदाय | जनरल |
पेशा | आईडीपीएस ऑफिसर |
पोस्ट की जगह | — |
कैडर | – |
बैच | 2022 के बैच |
शिक्षा | इंटरनेशनल रिलेशन मैं पोस्ट ग्रेजुएशन |
स्कूल | दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद |
कॉलेज | लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, न्यू दिल्ली |
नागरिकता | भारतीय |
राशि | मीन |
भाषा | हिंदी इंग्लिश |
वर्तमान पता | उत्तर प्रदेश |
वैवाहिक स्थिति | अविविवाहित |
हॉबी | – |
रैंक | ऑल इंडिया रैंक 116 |
प्रयास | 3 बार प्रीलिम्स मैं 2 बार फेल |
सफल | 1 बार |
मार्क्स | 992 |
रोल नंबर | 0859462 |
शिक्षा माध्यम | इंग्लिश |
सैलरी | 56,100 रुपए+ टीए, डीए (7वें वेतन आयोग) |
कौन है आशना चौधरी | Aashna Chaudhary Biography
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 मैं ऑल इंडिया मैं 116वाँ रैंक हासिल करने वाली आशना चौधरी (Aashna Chaudhary IAS) हैं, आशना उत्तर प्रदेश राज्य के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के लखपत की मढैया की रहने वाली हैं, उनके पिता का नाम डॉ अजीत चौधरी है, जो कि एसएसवी पीजी कॉलेज मैं प्रोफेसर हैं, और माता का नाम इंदु सिंह है, आशना का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम आकाश चौधरी है।
आशना एक उच्च मिडिल क्लास परिवार से आती हैं, वह दुबई हंगरी और ऑस्ट्रेलिया जैसी देश भी घूम चुकी हैं, आशना एक बिंदास और खुले विचारों वाली लड़की हैं, जो बहुत स्टाइलिश ड्रेस पहनती हैं, धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करती हैं, और हर पर्व का अच्छे से आनंद लेती हैं, इनको जानवरों से बहुत लगाव है, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डॉग के साथ फोटो साझा करती हैं, आशना को किताबें पढ़ना, जॉगिंग ओर योग करना पसंद है, और घूमना फिरना भी बहुत पसंद है, वह सोने इंस्टाग्राम पर विदेश यात्रा की फोटोज शेयर करती है।
आशना एक एनजीओ के साथ जुड़ी हैं जो गरीब बच्चों को पढ़ाने मैं सहायता करती है, आशना इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती है, यह अपनी हर एक्टिविटी पोस्ट के जरिए से साझा करती रहती है, इंस्टाग्राम (Aashna Chaudhary Instagram पर उनके 73 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आशना चौधरी की शिक्षा | Aashna Chaudhary Qualification
आशना चौधरी ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने होमटाउन पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल से पूर्ण की, इसके बाद आशना उदयपुर चली गई, यहां पर सेंट मैरी स्कूल से 9वीं और 10वीं की पढ़ाई की, इसके बाद वह वापस उत्तर प्रदेश चली गईं, जहां गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैं एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने आर्ट्स मैं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की, आशना पढ़ाई मैं काफी हिशियार थी।
जिसकी वजह से इनका एडमिशन दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन मैं हो गया, यहां से इन्होंने इंग्लिश लिटरेचर मैं बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की, ग्रेजुएशन के बाद वर्ष 2019 मैं साउथ एशियन यूनिवर्सिटी दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन्स मैं पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया, और इसी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करना भी प्रारंभ कर दिया।
आशना चौधरी का यूपीएससी सफर | Aashna Chaudhary Biography
आशना चौधरी का यूपीएससी (Aashna Chaudhary UPSC) सफर की शुरुआत वर्ष 2019 मैं हुई थी, उस समय वह साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन्स मास्टर की पढ़ाई कर रही थी, सिविल सर्वेंट बनने का ख्याल आशना के मन मैं तब आया जब उनके घर में ज्यादातर लोग पीएचडी है, तो उन्होंने सोचा कि मुझे इससे ऊपर कुछ करना है, तभी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के बारे मैं सोचा, प्रारंभ मैं।
आशना ने वाजीराम एंड रवि के ऑनलाइन पोर्टल (Aashna Chaudhary Coaching Classes) से करीब 5 महीने तक पढ़ाई की, और इसके बाद उन्होंने यूपीएससी के परीक्षा दी लेकिन पहले प्रयास मैं वह असफल रहीं, इसके बाद उन्होंने दोबारा कोशिश की लेकिन दूसरे प्रयास मैं भी असफल रहीं, इस बार आशना बस 2.5 अंको से प्रिलिम्स क्लियर नहीं कर पाईं।
दो बार प्रीलिम्स मैं असफल होने के बाद आशना ने हार नहीं मानी के इस बार उन्होंने डबल मेहनत से तैयारी प्रारंभ कर दी, इस बार इन्होंने सिलेबस की अच्छे से स्कैन किया, पिछले 10 वर्षों के सवाल देखे और फिर सोने हिसाब से रणनीति बनाई, इस बार इन्होंने Unacademy की T20 फ्री टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन की इससे उन्हें करेंट अफेयर्स की तैयारी करें और नोट्स बनाने मैं काफी सहायता मिली।
आशना ने एक इंटरव्यू मैं बताया था, कि वह डेली 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी, और बीच बीच मैं खुद की रिलेक्स करने के किए ब्रेक लेती थी, वह हमेशा खुद को खुशमिजाज और पॉजिटिव बनाए रखने की कोशिश करती थीं, वह जिंदगी मैं आने वाली हर प्रकार की चुनौतियों या परेशानियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती थी जब कभी कठिनाई नजर आती तो अपना मूड फ्रेश करने के किए कॉमेडी वीडियो देख लेती थी।
ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली साधना ने तीसरे प्रयास (IPS Aashna Chaudhary) ने अपनी युक्तियों पर काम किया और यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा मैं ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल की।
इस मुकाम की पाने के बाद जब आशना जोश टॉक्स के सेट पर इंटरव्यू (Aashna Chaudhary Josh Talks) देने गईं तो उन्होंने बताया कि 4 वर्ष पहले मैंने जोश टॉक्स मैं एनालिस्ट की नौकरी के किए आवेदन किया था, लेकिन उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन आज यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मैं अपनी सफलता की कहानी उसी मंच पर शामिल कर रही हूं, इसलिए मैं कहती हूं कि जीवन मैं कभी हार नही मानी चाहिए।
आशना चौधरी की मार्कशीट
आशना चौधरी के पास वैकल्पिक विषय एंथ्रोपोलॉजी था, और इन्होंने परीक्षा इंग्लिश मीडियम से दी थी, आशना को निबंध मैं 125 अंक और सामान्य अध्ययन के चारों पेपर में 542 अंक मिले, वैकल्पिक विषय एंथ्रोपोलॉजी के दोनो भाग मैं 285 अंक मिले हैं, मुताबिक लिखित परीक्षा मैं कुल 827 अंक प्राप्त हुए हैं, और इंटरव्यू मैं 165 अंक मिले हैं, कुल मिलाकर आशना को 2025 मैं से 992 अंको के साथ 116वीं रैंक (Aashna Chaudhary Air 116) मिली।
फाइनल मार्कशीट | Aashna Chaudhary Biography
निबंध | 125/250 |
सामान्य अध्ययन पेपर 1 | 104/250 |
सामान्य अध्ययन पेपर 2 | 113/250 |
सामान्य अध्ययन पेपर 3 | 091/250 |
सामान्य अध्ययन पेपर 4 | 109/ 250 |
सामान्य अध्ययन कुल नंबर | 542/1000 |
एंथ्रोपोलॉजी 1 | 141/250 |
एंथ्रोपोलॉजी 2 | 144/250 |
वैकल्पिक विषय कुल नंबर | 285/500 |
लिखित कुल नंबर | 827/1750 |
साक्षात्कार | 165/ 275 |
कुल | 992/2025 |
आशना चौधरी बुक लिस्ट | Aashna Chaudhary Book List
- कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी के लिए ऑनलाइन कोचिंग रैंकर क्लासेस
- भारत की राजव्यवस्था (लक्ष्मीकांत)
- आधुनिक भारत का इतिहास (स्पेक्ट्रम)
- इकोनॉमिक्स (मृणाल सर के नोट्स)
- प्राचीन इतिहास। (आर एस शर्मा)
- मध्यकालीन इतिहास (सतीश चंद्रा)
- आर्ट एंड कल्चर (नितिन सिंघानियां)
- NCERT (6 से 12वीं तक)
- 15 वर्ष के प्रीलिम्स और मेंस के पेपर
FAQ Aashna Chaudhary Biography
Q. चौधरी का गोत्र क्या है?
Ans. Arora – Khatri समुदाय से हैं।
Q. चौधरी कौन सी जाति है?
Ans. चौधरी एक उपाधि है, और ठाकुर एक उपाधि है।
Q. चौधरी कौन सी जाति मैं आते हैं?
Ans. जाट
More About Biography
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Aashna Chaudhary Biography आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-
Chhatrapati Shivaji Maharaj Biography in Hindi : छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन परिचय Latest 2024
Devi Chitralekha Biography in Hindi : देवी चित्रलेखा का जीवन परिचय Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Aashna Chaudhary Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।