fbpx

Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai हैं, आइये विस्तार से इसे जानें? Latest 2024

Spread the love

Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai?) में बतायेंगे कि Artificial Intelligence यानी कि AI काम कैसे करता हैं, जिसके बारे में आपके मन में कभी ना कभी ये विचार तो अवश्य आया होगा, अगर आपको पता हो तो आज के समय में AI शब्द Technology में काफी ज्यादा यह सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं, और सुनने में यह भी आ रहा है कि आपने वाले समय में यह हमारे लोगो का ही एक जीवन का हिस्सा होने वाला हैं।

Artificial Intelligence (AI) एक ऐसी Technology हैं, जो कि यह हम मनुष्यों की तरह काम और सोचती हैं, लेकिन यह कैसे क्या सच में AI में दिमाग जैसी कोई चीज लगी हैं, लेकिन नही ये AI केवल Complex Computer Programs के वजह से ही इन मशीनों में लर्निंग के द्वारा ही ये अपने आप को यह चीजों को सीखने में सक्षम होती हैं।

लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, कि क्या ऐसा कोई जादू हैं लेकिन नही ये तो बस केवल एक विज्ञान और गणित के Advanced Techniques का यह उपयोग करके यह सब संभव हो पा रहा हैं, तो अब ज्यादा देर न करते हुए हम आपको जल्दी से Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai, इसको डिटेल में समझाने वाले हैं, तो आइये जानते हैं।

मूड़ फ्रेश करने के लिए यहाँ से चुटकुलें और जोक्स पढ़े : 👉 hindi jokes adda

आप इस AI (Artificial Intelligence) से क्या समझते हैं?

यह AI एक ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी होती हैं जो कि कुछ इस तरह से इसको Design किया गया हैं, जिसके कारण ये बहुत ही आसानी से अब यह Human Intelligence Mimic कर सकता हैं, और वही इसे सीखने के लिए यह अपने ही एक्सपेरिन्स का ही उपयोग करता हैं, जिसके लिए वह इस Via Iterative Processing और Algorithmic Training से यह Train हैं, अगर आप इसको जितना ज्यादा Train करेगे यह आपको उतना ही बनिया तरीके से आपको परिणाम देखने को मिलेगें।

also read : 👉 Artificial Intelligence (AI) क्या हैं : Latest 2024

आपको बता दे कि आप इसे AI का ही Intelligence का भी रूप आप इसे मान सकते हैं, जिसके लिए यह आपके ही Problems को हल करने में यह बहुत ही सक्षम होता हैं, लेकिन वही यह आपको कुछ ऐसे-2 सोल्युशन देता हैं, जिसकी आप कभी शायद उम्मीद भी नही कर सकते हैं, लेकिन वही यह आपके अच्छे Strategic Suggestions भी दिया करेगा।

AI (Artificial Intelligence) काम कैसे करता हैं? | Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai

अगर आपको पता हो तो ये AI Technology सच में काफी ज्यादा कॉम्पलेक्स होती हैं, जिसके लिए आपको यह समझ पाना आपके लिए थोडा मुश्किल भी हो सकता हैं, लेकिन आप यहाँ पर Artificial Intelligence Kese Kam Karta Hai इसे आपको सहज रूप से थोडा तो समझने की खुद कोशिश करनी पड़ेगी।

जब आप इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे, तब आप समझेंगे कि AI System को काम करने के लिए इसमें बड़ी ही मात्रा में यह Data Trained किया जाता हैं, जिसके बाद फिर यह वही Data को Analyze किया करता हैं, लेकिन इसके उस Correlation और इसके Patterns को बनाने के लिए इसमें और भी ज्यादा Patterns की जरूरत पड़ती हैं, जिससे की इसमें आगे के लिए Prediction करना हों।

तो आइये अब आपको हम स्टेप बाय स्टेप से समझाते हैं, कि Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai

Input

AI का यह सबसे पहला स्टेप होता हैं, कि इस इनपुट में एक इंजिनियर को वह सब Data को जमा करना होता हैं, जिसकी वजह से एक AI को आवश्यकता पड़ती हैं, लेकिन ठीक उसी प्रकार से काम करने के लिए।

आपको बता दे कि Data में केवल Text ही नही होने चाहिए बल्कि उसमे Images या फिर Speech भी हो सकते हैं, जिसके लिए वही इसके जरूरत के लिए आप जो Data Input करना चाहते हैं, वो Algorithams के अनुसार पढ़ा जा सके।

Processing

अब यह AI का दूसरा स्टेप Processing हैं, और इस Proceaaing स्टेप में आपको AI Data को स्टोर करती हैं, जिसके लिए यह फिर निर्धारित भी करती हैं, जिसके बाद कि फिर उसके साथ क्या करना होता हैं, ठीक उसी प्रकार से Proceaaing करने के समय Artificial Intelligence खुद Interpret करती हैं, जिसके लिए यह Pre-Programmed Data और इसके साथ यह उपयोग भी करती हैं।

कि उसे फिर किस Behaviors को सीखना हैं, और उसे फिर किस Similar Behavior Patterns को समझने के लिए उसे फिर Real-Time Data में जाना होता हैं। लेकिन यह फिर उस पर भी निर्भर करती हैं, जो उसे विशेष रूप से उस AI Technology के उपयोग कर रहे हों।

Data Outcomes

जब आप एक बार AI (Artificial Intelligence) Technology से Data को Process अगर कर दिया हैं, तो फिर आप ये Outcomes को भी यह Predict करने लगती हैं,  जिसके लिए यह स्टेप को खुद निर्धारित किया करती हैं, लेकिन इस Data और इसके द्वारा जो प्रदान किये गए है, उसे Predictiins जो कि असल में यह Failure या फिर Success हैं।

Adjustments

अब अगला स्टेप यह Adjustmemts होता हैं अगर यह जब Data Set को प्रदान करता हैं, जो कि एक Failure Results को यह तब तक इस AI Technology कि गलतियों को यह सीख लेता है, जिसकी वजह से यह फिर उन चीजों को पुरे ही अलग ढंग से इसको Solve करने की कोशिश किया करता हैं।

इसमें Algorithms के Rule के हिसाब से इसे आप बदला भी किया जा सकता हैं, जिसके लिए यह उस Data को Set में Fit कर सकें।

Assessments

जब आप एक बार Artificial Intelligence में दिए हुए Task को यह पूरा कर लेता हैं, तो फिर यह इसके आखिरी का स्टेप Assessment होता हैं, लेकिन यह Assessment Phase में Technology में मौजूद यह Data को Analyze करता हैं, लेकिन इसके और जरुरी Inferences और इसके Predictions को करता हैं।

Note : AI अब तो लगभग सभी काम के लिए बहुत ही जरुरी हो गयी हैं, लेकिन आपको अब ये भी जानना आपके लिए जरुरी हो गया हैं, कि आपको सही AI को करना भी आना चाहिए, जिससे कि आपको इसमें बहुत ही जल्द सफलता हाथ लग सके।

AI (Artificial Intelligence) के कुछ उदाहरण

अगर आपको पता हो तो AI (Artificial Intelligence) Technology का उपयोग अब कई तरीकों से किया जाने लगा हैं, फिर आप इसमें Chatbots से लेकर आप fitness trackers तक सभी चीजों में आप देख सकते हैं, तो आइये इसके कुछ दूसरे उदाहरणों के बारे में बताते हैं –

ChatGPT

ChatGPT एक AI Chatbot ही हैं, जो कि आपके सवालो के अंसार देने में तैयार होता हैं, लेकिन इस ChatGPT को लॉन्च OpenAI के द्वारा ही इसे 2022, नवंबर में किया गया था।

Smart Assistants

यह एक Peraonal Artificial Intelligence Assistants है जैसे कि – Siri, Alexa and Cortana उपयोग किया करते हैं, जिसके लिए यह Natural Language Processing या फिर NLP का ही एक User से यह Instructions Receive कर सकेंगे।

Google Map

यह Google Map आपके स्मार्टफ़ोन के लोकेशन डाटा का यह उपयोग करता हैं, जिसके लिए यह इसके साथ वो सब ग्राहक Reported Data का भी उपयोग करता हैं, जिससे वह इस सहजता के साथ आप Car Accidents, EBB को Monitor करना, और Traffic के Flow को भी चेक करता हैं।

Self-Driving Cars

इस Self-Driving Cars में आपको Deep Learning का ही उपयोग होता हुआ दिखाई पड़ेगा, जिसके लिए यह वो Deep Neural Networks का उपयोग करते हैं, जिसके लिए वह उसके चारो तरफ के Objects को आसानी से यह Detect भी कर सकता हैं, लेकिन फिर यह उसके Distance को भी जान सकता हैं, लेकिन वही इसके आगे जो Traffic Signals को भी यह Identify कर सकता हैं।

Snapchat Filters

यह Snapchat Filters का उपयोग करती हैं, जिसके लिए यह ML Algorithms की यह जाँच कर सके कि यह एक Image की कौन सी Subject हैं, और इसका Backgraound कौन सा हैं, और इसके वही Movements को भी यह Track भी कर सकता हैं। और यूजर क्या कर रहा है उसको यह उस इमेज में यह एडजस्ट करती है उसके आधार पर।

SL. No.Examples
1.ChatGPT
2.Google Maps
3.Smart Assistants
4.SnapChat Filters
5.Self-Driving Cars

FAQ Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai

Q. AI का पूरा नाम क्या है?

Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है – बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी हैं।

Q. एआई वास्तव में कैसे काम करता है?

Ans : एआई डेटा को प्रोग्रामिंग करने देने के लिए प्रगतिशील शिक्षण एल्गोरिदम के माध्यम से अनुकूलन करता है।

Q. एआई से क्या बनता है?

Ans : बुद्धिमान रोबोट, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, कंप्यूटर गेम और प्रवीण प्रणाली आदि।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai) में अच्छे से सरल भाषा में एआइ कैसे काम करता हैं, यह आप आसानी से जान गए होंगे। ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करें।

more about ai

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

Advantages and Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi – AI के फायदे और नुकसान Latest 2024

Latest 5 AI Tools for SEO Optimization in 2024 : 5 यूज़फुल एआई टूल्स आपके लिए

दिल से आपको बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai) को अंत तक पढ़ा फिर इसे और लोगो को भी शेयर कर दिया।

1 thought on “Artificial Intelligence Kese Kaam Karta Hai हैं, आइये विस्तार से इसे जानें? Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!