Best Treadmill India Under 20000
Best Treadmill India Under 20000 : अगर आप Best Treadmill India के बारे में जानना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ना होगा, जिसके बाद ही आप अपनी पसंद कि एक बढ़िया और अच्छी ट्रेड मिल (treadmill) खरीद सकते है जिसके लिए आपको यह पोस्ट एक बार पूरी जरुर पढ़नी होगी।
Table of Contents
हंसी के मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
Treadmill (ट्रेडमिल) क्या है?
Best Treadmill India Under 20000 : ट्रेडमिल एक ऐसा उपकरण या फिर मशीन है जिसकी सहायता से आप एक ही जगह पर खड़े-2 तेज चलने , तेज चलने , तेज भागने , साथ ही दौड़ने कि प्रैक्टिस घर पर ही आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको रोड पर जाने कि कतई जरुरत नहीं पड़ती है, मशीन का निचला हिस्सा एक बेल्ट कि तरह होता है जिस पर जब आप चलते हो तो ब्लेट घुमती रहती है और आप एक जगह पर खड़े खड़े ही चलते रहते हो।
ट्रेडमिल खरीदने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है?
तो आइये आप जल्दी से जान लीजिए कि जब आप एक ट्रेडमिल मशीन खरीदें तो आपको क्या देखना और किन बातों का आपको विशेष ध्यान रखना है, और आप एक बढ़िया सा अपने घर Treadmill Machine से जा सकते है, जल्दी से आप इस पोस्ट (Best Treadmill India Under 20000) को पढ़े।
Running Track (रनिंग ट्रैक ) :
सबसे पहले आपको ट्रेडमिल खरीदने से पहले आपको रनिंग ट्रैक के बारे में जरुर पता करना है, कि उसका साइज़ क्या है. अब साइज़ में ये भी ध्यान रखन है कि साइज़ न बहुत ज्यादा बड़ा हो और न बहुत छोटा, बस आपकी जरुरत के हिसाब से फिट बैठना चाहिये, अगर ट्रैक बड़ा हुआ तो आपका घर या कमरे कि जगह ज्यादा घेर लेगा जो आपके लिए एक दिक्कत भी हो सकती है।
Also Read : Earbuds Under 1000 | 1000 रु0 से कम के बजट में ये हैं धांसू Best इयरबड्स
अगर आपका घर ज्यादा बड़ा नहीं है तो दूसरी बात ये जरुरी है कि अगर ट्रैक ज्यादा छोटा हुआ तो आप पुरे आराम के साथ उस पर दौड़ नहीं पायेंगे, उल्टा आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि कही पैर बेल्ट के निचे न पढ़ जाए, जिससे कही आप गिर न जाए. तो आपको अपनी जरुरत को देख कर ही आपको इसका सही साइज़ को चुनना होगा(Best Treadmill India Under 20000)।
Weight Capacity ( वजह सहने कि क्षमता ) :
आपको अब यहा पर दूसरी चीज यह भी check करनी कि है कि आप जो भी ट्रेडमील खरीदना चाह रहे है, उसकी वजह सहने कि क्षमता कितनी है, अगर आपके घर में आपके आलावा और भी लोग इस ट्रेड मिल पर रनिंग करना चाहते हैं, या वो लोग भी इक्षुक है, तो आपके परिवार या आपके ग्रुप में जो सबसे ज्यादा वजह वाला हो उसके वजन से कम से कम 20 किलो ज्यादा वजह सहन करने लेने वाला आपको ट्रेड मिल को ही खरीदना चाहिए।
यही आप मान लो आपका वजह 75 किलो है तो ऐसा ट्रेड मिल ख़रीदे जो कम से कम 90 से 100 किलो वजन को आराम से सहन कर ले, और अगर आप व्यायाम शाला यानि कि GYM के लिए खरीद रहे हो तो ज्यादा से ज्यादा वजन सहने करने वाला आपको ट्रेड मिल खरीदना होगा(Best Treadmill India Under 20000)।
Shock Absorbing Running (लचकने वाली बेल्ट ) :
यहाँ पर आपको यह भी ध्यान रहे कि ट्रेड मिल कि जो बेल्ट है जिस पर आप रनिंग करेंगे वो लचकने वाली हो, ऐसा न हो कि जी प्लेटफार्म पर आप दौड़ेंगे वो बहुत ज्यादा कठोर नहीं होना चाहिए, उस पूरी बेल्ट को यानि कि दौडने वाली जगह को लचीला होंना चाहिए, जिससे कि ट्रेड मिल आपको Cushion Effect दे सक, अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये आपके पैरो के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा, और पैर सम्बन्धी किसी बीमारी से आप ग्रसित हो सकते है।
Maximum Speed (अधिकतम गति) :
अब आपको अगली बात यह भी ध्यान रखें योग्य है कि आप जो ट्रेड मिल ले उसकी आपको अधिकतम गति कितनी जा सकती है, यह भी आपको देखना हैं, क्यूंकि मान लो अगर इसकी स्पीड ज्यादा नहीं होगी तो आप एक निश्चित गति से अधिकतम गति पर आप दौड़ ही नहीं पायेंगे, जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े इसलिए पहले ही आप इसकी जानकारी भी अच्छे से ले लें (Best Treadmill India Under 20000)।
Design and Build (डिज़ाइन और निर्माण) :
आपको सबसे बाद मे यह देखना है, क्योकि यह फीचर इस ट्रेड मिल को नजर में रखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, क्यूंकि यह एक मशीन ऐसी चीज होती है, जिसका इस्तेमाल आपको एक्सरसाइज करने के लिए करना होता है, तो आपको यहाँ पर इस मशीन की मजबूती भी देखनी आपको बहुत जरुरी होता है, तो आप जब भी ले आपको सबसे पहले इसकी मजबूती को पूरी तरह जाँच लें, जब आप पूरी तरह आश्वत हो जाए तभी आप इस ट्रेडमिल को खरीदें करे।
Horse Power (हॉर्स पॉवर) :
यहाँ पर आपको इस ट्रेड मिल को खरीदने से पहले एक बार को इस फीचर को भी ध्यान में रखना आपके लिए बहुत जरूरी हैं, क्योकि बाजर में आपको अलग अलग प्रकार के हॉर्स power के ट्रीड मिल उपलब्ध है, जो आपकी और आपके जरुरत को मैच करे आप हमेशा उसे ही खरीदे।
List of Best Treadmill India Under 20000
तो आइये जल्दी से जानते है कि वो कौन से Best Treadmill India के है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं –
Lifelong Fit Pro 2.5 HP Motorized Treadmill for Home
अगर हम इस प्रोडक्ट कि अगर बात करे तो इसकी और फीचर्स के आलावा कुछ फीचर्स ऐसे भी है, जो इसको सबसे अलग बनाती है, लेकिन इसमे आपको एक स्पीकर लगे हुए मिल जाते है जिन्हें आप USB या AUX केवल से जोड़ सकते है. वाकी 12 ऐसे प्रीसेट Workout Mode भी देखने को मिल जाते है, जिन पर आप अलग-अलग तरह से एक्सरसाइज कर सकते है, ये सेट पहले से ही बने हुए है।

जो कि सिस्टम में इनस्टॉल है, इसको मंगाने के बाद आपको इनस्टॉल करना आपके वाये हाथ का खेल है, इसका डिजाइन बहुत ही प्यारा और सिंपल है, इसका सीधा सा मतलब है कि यह आपके घर के हिसाब से एक दम फिट ट्रेड मिल है, एक चीज और जो इसको बहुत खास बनाती है वो है इसकी डिजाईन मतलब आप इसको 90 डिग्री पर फोल्ड कर सकते है (Best Treadmill India Under 20000)।
इसकी कुछ ख़ास चीजे देखें
- इसकी अधिकतम गति (Maximum Speed) 12 किलो*मीटर / घन्टे
- बढ़िया शॉक अब्सोर्बेर (Cusion Effect)
- इसमे आपको चौड़ी बेल्ट देखने को मिलेगी.
- यह अधिकतम वजन 100 किलो तक सह सकती है.
- इसमे आपको Horse Power 2.5 hp
- Budget के हिसाब से बहुत अच्छा प्रोडक्ट है
इसकी कुछ कमिया देखे
- इसमे Stabliser साथ नहीं मिलता है
- यह बिल्ड quality और बढ़िया हो सकती थी
- Best Treadmill India Under 2000
Rating | 4/5 |
Product Dimension | 24.5 x 69 x 14.5 Centimeters |
Replacement | 10 Day |
Cockatoo CTM-05 1.5 HP – 2HP Peak DC Motorized Treadmill for Home
इस ट्रेडमिल की सहायता से आप काफी फिट रहने के सफ़र को बाकी सब ट्रेड मिल दे यह दो कदम आगे ले जाता है, इसीलिए इस ट्रेडमिल के डिजाईन को को इतना स्टाइलिश बनाया गया है कि आप वर्क आउट करते हुए भी एन्जॉय करेंगे (Best Treadmill India Under 20000)।

Also Read : Top 03 Best Air Cooler under Rs 5000 in India (2024)
दरअसल इस Cockatoo Company अपने आप में खुद Home और gym इक्विपमेंट बनाने में काफी माहिर है, इसीलिए इस ट्रेडमिल को इतना Advanced और Features और Compact Design के साथ रेडी किया गया है, इसलिए आप सोच क्या रहे है कि अभी जाए और अभी इसको खरीद लीजिये और अपने तंदुरुस्त रहने के सपने को साकार कीजिये।
इसकी कुछ ख़ास चीजे देखें
- इसमे अधिकतम गति (Maximum Speed) 14 किलोमीटर / घन्टे
- इसक्मे अधिकतम वजन 90 किलो तक सहन कर सकती है.
- इसका Horse Power 1.5 hp
- यह budget के हिसाब से बहुत अच्छा प्रोडक्ट है.
- इसकी मोटर कि गारंटी 3 साल की है
- इसे आप मोड़ के रख सकते है लाने ले जाने में आरामदायक
- 5″ LED डिस्प्ले मिल जाती है और 12 पहले से सेट वर्कआउट प्रोग्राम मिल जाते है
इसकी कुछ कमिया देखे
- शॉक अब्सोर्बेर ( cusion effect) के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है.
- वजन 36 किलो है जो कि थोडा improve हो सकता था.
- Best Treadmill India Under 20000
Rating | 4.5/5 |
Running Surface | 390*1100mm (15.3″ x 43.3″) |
Warranty | 1 Year Motor Warranty, 1 Year Parts Warranty & LifeTime Frame Warranty |
Fitkit FT98 carbon (2HP Peak) DC-Motorised Treadmill
यह ट्रेड मिल अपने आप को बाजार में बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए इसकी Company काफी ज्यादा प्रयास कर रही है, जिसके यह अपने ग्राहक के साथ बहुत ही बढ़िया सम्बन्ध बना कर रखते है, इसका डिजाईन बहुत अच्छा है, साथ ही इसका प्रोडक्ट भी भरोसेमंद है, यह इंस्टालेशन free है, और यह इन सब से ऊपर है, इस Company का कस्टमर सपोर्ट जो कि आपके लिए हमेशा तैयार रहते है(Best Treadmill India Under 20000)।

इसकी सबसे खास बात यह है, कि इसमें आपको आपका एक खुद का एक पर्लसनल Dietitian मिलेगा जो कि आपको काफी ज्यादा मदद देगा, आपकी ट्रेनिंग को भी यह और भी बेहतर बनाने के लिए विडियो सपोर्ट (Video Session) भी मिल जाएगा, इसके साथ ही App कि मदद से ( Onefitplus App) काफी रिसर्च के बाद जब हमने ग्राहकों को ये ट्रेडमिल दिखाया तो लोगो कि तलाश यहाँ आके ख़त्म हुयी, जो लोग अभी dust तंदुरुस्त रहना चाहते है, तो ये प्रोडक्ट अपनी खूबियों के साथ बहुत ही फायदेमंद साबित होगा, इसकी डिजाईन से लेकर परफॉरमेंस तक सब कुछ एकदम दुरुस्त बनाया गया है.
इसकी कुछ ख़ास चीजे देखें
- इसकी अधिकतम गति (Maximum Speed) 14 किलोमीटर / घन्टे
- इसका अधिकतम वजन 90 किलो तक सहन सकती है.
- यह आपको Horse Power 1.5 hp
- इसका budget के हिसाब से बहुत अच्छा प्रोडक्ट है.
- इसमे आपको बेल्ट काफी चौड़ी मिलती है
- LCDडिस्प्ले मिल जाती है
- 650+ शहरों में installation कि सुविधा उपलब्ध है.
- फिटनेस कोच आपको सही राह दिखायेंगे. ( 3 महीने )
इसकी कुछ कमिया देखे
- इसकी बिल्ड quality और बढ़िया हो सकती थी.
- इसका शॉक अब्सोर्बेर ( cusion effect) ठीक ठाक है.
Rating | 4.3 / 5 |
Product Dimension | 154 x 22 x 73 Centimeters |
Warranty | Read Warranty Policy |
Conclusion
हमें आपसे उम्मीद है, कि हम आपको इस आर्टिकल (Best Treadmill India Under 20000) से एक बढ़िया सा Treadmill देखकर खरीद पाएंगे, साथ में आप ये भी याद रखियेगा कि हमने ये जो भी प्रोडक्ट बताये, इनकी Quality क्या है व हमने यहाँ बाकि सब सारी चीजो कि जानकारी हमने इकठ्ठी की थी या फिर लोगो द्वारा दिए गए review पर आधारित है, अब आगे आपको क्या समझ आया आप भी अपना सुझाव हमारे साथ हमें Comment और जरुर शेयर करें, अगर कोई शक हो या फिर ज्यादा जानकारी के लिए amazon link पर क्लिक करके check कर ले।
FAQ Best Treadmill India
Q. कौन सा ट्रेडमिल अच्छा है?
Ans : PowerMax Fitness TD-M1 2HP Motorized Home Treadmill सबसे अच्छा ट्रेडमिल हैं।
Q. ट्रेडमिल पर कितनी देर चलना चाहिए?
Ans : वजन घटाने के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य लाभों के लिए Treadmills पर सप्ताह में 300 मिनट चलना चाहिए।
Q. कौन सा ट्रेडमिल सबसे अच्छा मैनुअल या स्वचालित है?
Ans : मोटोराइज्ड ट्रेडमिल जो होती है वो आपको मैन्युअल ट्रेडमिल से अधिक अच्छा दौड़ने का अनुभव कराती है। हाँ, मैनुअल ट्रेडमिल के भी कुछ फायदे हैं, जैसे कि इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है, मांसपेशियों की शक्ति बढ़ जाती है, यह सुरक्षित है। लेकिन, मोटराइज्ड ट्रेडमिल के इससे भी कई अधिक फायदे है।
अगर आप हमारे link से खरीदेंगे तो आपकी जेब से कुछ नहीं बतये जायेगा . लेकिन हमारी मेहनत का पैसा जरुर मिल जायेगा, आप इस पोस्ट (Best Treadmill India Under 20000) को और लोगो तक Share करें।
More About treadmill
आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :
Blower Heater Latest 2024 | सर्दियों के मौसम में घर लाये ये ब्लोअर और सर्दी को भगाएं
Best Electric Kettle in India | Top 5 भारत मे मिलने वाली Latest इलैक्ट्रिक केतली
Noise Smart Watch | Noise की लेटेस्ट स्मार्टवॉच मचा रही है तहलका कमाल के है, New Features 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Best Treadmill India Under 20000 को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।