fbpx

Current president of india | राष्ट्रपति से जुड़े सारे प्रश्न

Spread the love

current president of india

current president of india : Rashtrapati of india से जुड़े कई सारे सवाल आपसे पुछे जा सकते है। जो की असल में बहुत आसान होते है। हो सकता है आपको उस सवाल का जबाब भी पता हो लेकिन थोड़े उलझन की बजह से आप उनका जबाब नहीं कर पाते हो। जिसकी बजह से आपके नंबर कट जाते है या आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। तो इससे बेहतर है की आप थोड़ा सा दिमाग लगाओ और सारे सवालो के जबाब दे पाओ। अगर आपने  first president of india से लेकर present president of india  तक के सारे president of india पढ़ रखे है। तो आप सारे सावलों के जबाब बहुत ही आसानी से दे सकते है। वैसे तो list of president of india पहले से अपडेट कर रखी है।

हमने यहाँ सारे वो सवाल इकट्ठे कर रखे है। जो की अक्सर पूछे जाते है। या फिर लोगो द्वारा ढूँढे गए है। आपको बार बार इधर उधर न ढूँढना पड़े। इसीलिए हमारा मकसद रहा है की  आपकी  परेशानियों को कम किया जाये।नीचे सवालो के जबाब आसान बने के लिए हमने उनका एक लाइन में जबाब दिया है। वही साथ में एक छोटा सा विवरण भी दिया है ताकि कुछ संभावित संदेह खत्म हो जाये।



 राष्ट्रपति से जुड़े सारे प्रश्न

सबसे पहले तो आपको जानना  जरूरी है की अभी के राष्ट्रपति कौन है?

ques :  who is the current president of india?

ans: श्री राम नाथ कोविन्द – जुलाई 25, 2017 से अब तक

who is the ——— president of india?

1 president of india | first president of india | 1st president of india (भारत के  पहले राष्ट्रपति)

डॉ. राजेंद्र प्रसाद (जीवन काल →1884 – 1963) –

कार्यकाल ⇒ जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962


2 president of india  | second president of india (भारत के दूसरे राष्ट्रपति)

Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(जीवन काल →1888-1975)

कार्यकाल ⇒  मई 13, 1962 – मई 13, 1967


3rd president of india  | third president of india (भारत के तीसरे राष्ट्रपति)

डॉ. जाकिर हुसैन (जीवन काल →1897 – 1969)

कार्यकाल ⇒ मई 13, 1967 – मई 03, 1969

नोट:  राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन  की अपने कार्यकाल के दौरान ही मृत्यु हुई थी.


(4th) fourth president of india (भारत के चौथे राष्ट्रपति)

वराहगिरि वेंकटगिरि (जीवन काल →1884 – 1980)(कार्यवाहक)

कार्यकाल ⇒  मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969


5th president of india | fifth president of india (भारत के पांचवे राष्ट्रपति)

फखरुद्दीन अली अहमद (जीवन काल →1905 – 1977)

कार्यकाल ⇒ अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977

नोट: राष्ट्रपति  फखरुद्दीन अली अहमद की अपने कार्यकाल के दौरान ही मृत्यु हुई थी.


6th president of india  | sixth president of india (भारत के छटवे राष्ट्रपति)

नीलम संजीव रेड्डी (जीवन काल →1913 – 1996) –

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982

नीलम संजीव रेड्डी राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।


7th president of india (भारत के सातवे राष्ट्रपति)

ज्ञानी जैल सिंह (जीवन काल →1916 – 1994) –

कार्यकाल ⇒  जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987


8th president of india  (भारत के आठवे राष्ट्रपति)

आर. वेंकटरमण (जीवन काल →1910 – 2009) –

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992


9th president of india (भारत के नौवे  राष्ट्रपति)

डॉ. शंकर दयाल शर्मा (जीवन काल →1918 – 1999) –

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997


10th president of india (भारत के दसवे राष्ट्रपति)

के. आर. नारायणन (जीवन काल →1920 – 2005)

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002


11th president of india (भारत के ग्यारहवे राष्ट्रपति)

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (जीवन काल →1931-2015)

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007


12th president of india (भारत के बारहवे राष्ट्रपति)

श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जीवन काल →जन्म – 1934 से अब तक)

कार्यकाल ⇒  जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012


13th president of india (भारत के तेरहवे  राष्ट्रपति)

श्री प्रणब मुखर्जी (जीवन काल →जन्म – 1935 से अब तक)

कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017


14th president of india (भारत के चौदहवे राष्ट्रपति)

श्री राम नाथ कोविन्द (जीवन काल →जन्म – 1945 से अब तक)

कार्यकाल ⇒  जुलाई 25, 2017 से अब तक




अगर आपको इन उत्तर में थोड़ी भी कही कमी  नजर आती है । तो हमें बताना न भूले जिससे हम जल्द से जल्द सुधार कर पाये। हम और भी जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट डालते रहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे। जुडने के लिए नीचे जो घंटी आ रही है। उसे एक बार क्लिक करके हमसे जुड़ जाए।

अगर आप भी अपनी कोई पोस्ट publish कारना चाहते है तो लिख भेजिये हमे mishraslover99@gmail.com पर अपने नाम और पते के साथ ।

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓

Biography of apj abdul kalam | अब्दुल कलाम की जीवनी

Biography of Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी

wars of indian history-भारत मे हुये सारे युद्ध एक साथ

arun jaitley biography-अरुण जेटली का जीवन परिचय

——————————————————-

अगर आप  शौकीन है और अभी तक आपने  ये  सस्ते और अच्छे  प्रॉडक्ट नहीं खरीदे  तो क्या खरीदे । सामान  देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा । अभी amazon पर check करे।

Honor Watch Magic (Lava Black), Lightweight Smart Watch, Personal Fitness Mentor, Watch Faces Store, 7 Days Battery Life, GPS,11 Workout Modes, Scientific Sleep & Heart Rate Monitor

अच्छा product मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ Honor Lightweight Smart Watch (अभी खरीदे )

1 thought on “Current president of india | राष्ट्रपति से जुड़े सारे प्रश्न”

Comments are closed.

error: Content is protected !!