fbpx

Vice president of india | उपराष्ट्रपति से जुड़ी सारी जानकारी

Spread the love

vice president of india

vice president of india : के अलावा अगर आपको  president of india के बारे में जानकारी चाहिए।  तो हमने एक अलग से पोस्ट डाल रखी है। जिसमें आपको list of president of india से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इस पोस्ट को भी आप जाकर एक बार चेक कीजिये। जिससे आपके मन में उठ रहे सारे सवाल के जबाब आपको एक जगह ही मिल जाएंगे।

Ques : who is the vice president of india ( भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति) कौन है?

Ans: वेंकईयाह नायडू (Venkaiah Naidu) 11 August 2017  से  अभी तक तक भारत के उपराष्ट्रपति है।



vice president of india | wise president of india

1.राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति सर्वोच्च पदधारी है।

2.उपराष्ट्रपति का चुनाव भी राष्ट्रपति के चुनाव की भांति अप्रत्यक्ष निर्वाचन पध्दति से होता है।

3.उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में संसद के दोनों सदनो के सदस्य ( निर्वाचित,मनोनीत ) होते है।

4.उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति को राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य होना चाहिए।

5.उपराष्ट्रपति को उसके पद की शपथ राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष दिलवायी जाती है।

6.उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।

7.उपराष्ट्रपति को उसके पद से 14 दिन की अग्रिम सूचना देकर राज्यसभा के तत्कालीन सदस्यो के सम्पूर्ण बहुमत द्वारा पारित संकल्प जिसे लोकसभा की सहमति प्रपट हो द्वारा हटाया जा सकता है।

8.उपराष्ट्रपति को उसके पद पर रहते हुये 125000 रुपये मासिक मिलते है।

9.राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबन्धित सभी संकाओ और विवादो की जांच एवं निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा किए जाएंगे।

10.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 65 के अनुसार , उपराष्ट्रपति , राष्ट्रपति के इस्तीफे , हटाये जाने , म्रत्यु , महाभियोग की स्थिति में निर्णय ले सकता है।

उपराष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता:-

  1. वह भारत का नागरिक हो।
  2. 35 साल की उम्र पूरी कर चुका हो।
  3. वह संघ , राज्य, सरकारी या गैर सरकारी के किसी भी लाभ के पद पर न हो।

अब तक भारत के 13 उपराष्ट्रपति रह चुके है। इस पोस्ट में हमने भारत के  उपराष्ट्रपति की 1950 से 2020 तक की पूरी लिस्ट लिख रखी है।

list of vice president of india आपके ज्ञान और exam दोनों में बहुत जरूरी है।

क्या आपको पता है First Vice-President of India? ( भारत के पहले उपराष्ट्रपति) कौन थे ? 

Sarvepalli Radhakrishnan ( सर्वपल्ली राधा कृष्णन )  भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे। उन्होने 13 मई 1952 को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी।


  भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | vice president of india list

(from 1950 to 2020)

भारत के उपराष्ट्रपति :- Vice President of India 

1.डॉ एस. राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) (First Vice-President of India)

Term of office( कार्यकाल)

(a) 13 May 1952 – 12 May 1957

(b)13 May 1957 – 12 May 1962


2.डॉ. जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)

Term of office( कार्यकाल) –13 May 1962 – 12 May 1967


3.वी वी गिरि (V. V. Giri)

Term of office( कार्यकाल) –  13 May 1967 – 3 May 1969


4.गोपाल स्वरूप (Gopal Swarup Pathak)

Term of office( कार्यकाल) –    (31 August 1969 – 30 August 1974)


5.वी डी जत्ती (B. D. Jatti)

Term of office( कार्यकाल) –  (31 August 1974 – 30 August 1979)


6.एम. हिदायतुल्ला (Mohammad Hidayatullah)

Term of office( कार्यकाल) –   (31 August 1979 – 30 August 1984)


7.r बेंकटरमान (R. Venkataraman)

Term of office( कार्यकाल) –   (31 August 1984 – 24 July 1987)


8.डॉ शंकरदायल शर्मा (Shankar Dayal Sharma)

Term of office( कार्यकाल) –  (3 September 1987 – 24 July 1992)


9.k.r. नारायण (K. R. Narayanan)

Term of office( कार्यकाल) –  (21 August 1992 – 24 July 1997)


10.कृष्णकांत (Krishan Kant)

Term of office( कार्यकाल) –  (21 August 1997 – 27 July 2002)


11.भेरों सिंह शेखावत(Bhairon Singh Shekhawat)

Term of office( कार्यकाल) –   (19 August 2002 – 21 July 2007)


12.मोहम्मद हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari)

Term of office( कार्यकाल) –

(a)11 August 2007 – 11 August 2012

(b)11 August 2012 – 11 August 2017


13.वेंकईयाह नायडू (Venkaiah Naidu)

Term of office( कार्यकाल) – 11 August 2017 – Incumbent ( अभी तक )


  vice president of india related questions | list of vice president of india

Ques A.  किस देश के संविधान से लिया गया है?

Ans.  उपराष्ट्रपति का पद भारतमें में ,अमेरिका के उपराष्ट्रपति के मॉडल पर आधारित है।

Ques B. ऐसे उपराष्ट्रपति का नाम बताइये जो निर्विरोध चुने गए थे?

Ans. डॉ एस. राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan), एम. हिदायतुल्ला (Mohammad Hidayatullah), डॉ शंकरदायल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) ऐसे उपराष्ट्रपति थे। जो निर्विरोध चुने गए थे।

Ques C. भारतीय संविधान का वो अनुच्छेद बताइये जो कहता है की ” भारत में एक उपराष्ट्रपति होना चाहिए।”

Ans. भारत में एक उपराष्ट्रपति होना चाहिए  ये अनुच्छेद 63 के अनुसार ही है  ।

Ques D. उपराष्ट्रपति को उसको पद से कैसे हटाया जा सकता है?

Ans.  उपराष्ट्रपति को उसके पद से महावियोग की पूर्णा प्रक्रिया द्वारा हटे जा सकता है। उपराष्ट्रपति को उसके पद से 14 दिन की अग्रिम सूचना देकर राज्यसभा के तत्कालीन सदस्यो के सम्पूर्ण बहुमत द्वारा पारित संकल्प जिसे लोकसभा की सहमति प्राप्त हो द्वारा हटाया जा सकता है।

Ques E. कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना है?

Ans.  उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति की तरह अधिकतम 6 महीने की तरह कार्य कर सकते है।

FAQ – Up Rashtrapati of india

Ques A. first Vice-President of India( भारत के पहले उपराष्ट्रपति) कौन थे ?

Ans. डॉ एस. राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) भारत के पहले उपराष्ट्रपति है।उन्होने अपने पद की शपथ 13 मई 1952 को ली थी। उनका कार्यकाल 13 मई 1952 से 12 मई 1962 तक था।
Ques B. current Vice-President of India( भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति ) कौन है?

Ans.भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकईयाह नायडू (Venkiah Naidu) है। उन्होने अपने पद की शपथ 11 अगस्त 2017 को UPA सरकार के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गोखले को हराकर ली।
Ques C. Qualification for Vice-President of India ( भारत के उपराष्ट्रपति के लिए योग्यताये) क्या है?

Ans. भारत के उपराष्ट्रपति के लिए योग्यताये –
  1. वह भारत का नागरिक हो।
  2. उसकी उम्र 35 साल से कम न हो।
  3. वह किसी भी लाभ के पद पर आसीन न हो।
  4. वह राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य होना चाहिए।
Ques D. salary of Vice-President of India( भारत के उपराष्ट्रपति की तनख्वाह ) कितनी है ?

Ans.  भारत के उपराष्ट्रपति को हर महीने 400000 रुपये हर महीने मिलते है। ( current salary of the Vice President – 400000 Rs per month)



अगर आपको इस vice president of india post में थोड़ी भी कही गलती  नजर आती है । तो हमें बताना न भूले जिससे हम जल्द से जल्द सुधार कर पाये। हम और भी जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट डालते रहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे। जुडने के लिए नीचे जो घंटी आ रही है। उसे बस एक बार दबा दीजिये।

अगर आप भी अपनी कोई पोस्ट publish कारना चाहते है तो लिख भेजिये हमे [email protected] पर अपने नाम और पते के साथ ।

Salary of vice president of india – 400000 Rs

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓

Rashtrapati of india | राष्ट्रपति से जुड़े सारे प्रश्न हिन्दी में

Biography of apj abdul kalam | अब्दुल कलाम की जीवनी

Biography of Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी

wars of indian history-भारत मे हुये सारे युद्ध एक साथ

arun jaitley biography-अरुण जेटली का जीवन परिचय


अगर आप  शौकीन है और अभी तक आपने  ये  सस्ते और अच्छे  प्रॉडक्ट नहीं खरीदे  तो क्या खरीदे । सामान  देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा । अभी amazon पर check करे।

Honor Watch Magic (Lava Black), Lightweight Smart Watch, Personal Fitness Mentor, Watch Faces Store, 7 Days Battery Life, GPS,11 Workout Modes, Scientific Sleep & Heart Rate Monitor

अच्छा product मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ Honor Lightweight Smart Watch (अभी खरीदे )

error: Content is protected !!