fbpx

Hindi Desh Bhakti Quotes | 40 सबसे बेस्ट देशभक्ति कोट्स हिन्दी में 2023

Spread the love

देश भक्त लोगो के लिए ये Hindi Desh Bhakti Quotes एक नंबर की चीज है। ये quotes आपके अंदर उमड़ती हुयी देशभक्ति को एक अलग पैमाने पर ले जाएगी। साथ ही साथ आप अपने यार दोस्त और साथ वालो को दिखा देंगे की जब भी देश की बात आती है तो कैसे आपके अंदर का खून उबाल मरने लगता है। आपका देशप्रेम ही दिखाता है की आप किसी एक लिए कितना कर सकते है। क्यूंकी हमारा मानना यह है की जो इंसान जिस देश में रहता है। अगर वह अपने देश से प्रेम नहीं कर सकता है तो वो किसी से भी प्रेम नहीं कर सकता है।

आप इन Desh Bhakti Quotes को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share जरूर करे ताकि जिन लोगो के अंदर देश भक्ति की भावना कही न कही दबती जा रही है। आप उस आग को एक बार फिर से जला सकते है। याद रखिए अगर आपने अपने जैसा एक और देश भक्त जागा दिया तो समझ लीजिये आपने बहुत काम कर दिया है। हमारा काम है आप तक देश भक्ति की Quotes पहुंचाना जो की हम कर रहे है। दोस्त अब यह आपका काम है की आप दूसरे लोगो तक पहुंचाए। आप इन Hindi Desh Bhakti Quotes को दोस्तो के साथ जरूर share करे।

Hindi Desh Bhakti Quotes | Quotes in hindi

1. मैं करूँगा हिफाजत अपने इस मुल्क की,

क्योंकि मेरा मुल्क ही मेरी जान है,

इसकी रक्षा में मरते दम तक करूँगा,

इस देश के लिए मेरा दिल और मेरी जान दोनों कुर्बान है,

जय हिन्द, जय भारत


2. ये मेरा काम है इस देश की हिफाजत करना,

क्योंकि मेरी जान बसती है मेरे इस देश में,

मेरा सब कुछ इस भारत देश पर कुर्बान है,

क्योंकि मेरी असली पहचान ही मेरा भारत देश है

“भारत माता की जय”

Desh Bhakti Quotes in Hindi Download


3. मुझे अपने भारत देश के लिए शहीद होना भी मंजूर है

,क्योंकि मुझमे जूनून है, अखंड भारत बनाने का!

जय हिन्द, जय भारत

Hindi Desh Bhakti Quotes


4. अपने भारत देश से हमे मोहब्बत है,

इसलिए हम अपने आप को तपाये बैठे है,

हम मौत से भी अपने आप से शर्त लगाये बैठे है,

अगर मरेंगे तो इस वतन के खातिर ही मरेंगे!

“भारत माता की जय”


5. ये हमारे देश की शान है, कोई तीन कलर का कपड़ा नही,

हमारे दिलों का स्वाभिमान है ये तिरंगा,

यही हमारी जान और यही हमारा हिमालय है,

तीन रंग में रंगा ये हमारा प्यारा सा हिंदुस्तान है!

जय हिन्द, जय भारत


Best Desh Bhakti Quotes in Hindi

6. मैं अंजाम जिसका आज लिख रहा हूँ,

वो आगाज कल जरूर आएगा,

मेरे एक-एक लहू के कतरे से इस देश मैंआजादी लाएगा!

“भारत माता की जय”


7. वो नजारा चलो आज फिर याद कर ले,

जो ज्वाला थी उन शहीदों के दिलों चलो उसे याद कर ले,

आजादी पहुँची थी जिस कश्ती से उस किनारे पर,

उन देशवीरों को चलो फिर से याद कर ले!

जय हिन्द, जय भारत

Desh Bhakti Quotes in Hindi Download


8. जैसे ही रात होती है हम सब अपने,

बिस्तर में सोने चले जाते है,

लेकिन सूरज अस्त होते ही हमारेजवान सीमा पर तैनात हो जाते है!

जय हिन्द | जय हिन्द सेना

Hindi Desh Bhakti Quotes

Best Gift ⇒ Buy On Amazon


9. अगर वतन पर होगी मुसीबत तोहम भी खेलेंगे खून से होली,

क्योंकि अब हमारे दिल में भी है,सरफ़रोशी की तमन्ना

जय हिन्द, जय भारत


10. हिन्दू खतरे में है, लोगों को यह लगता है,

फिर मुस्लिम खतरे में है, यह भी लोगो को लगता है,

देखो तो कभी ये धर्म का चश्मा उतार कर,

फिर पता चलेगा कि हमारा हिंदुस्तान खतरे में है,

“भारत माता की जय”


Desh Bhakti Quotes in Hindi with Images

11. इस तिरंगे में आज भी कई बदन लिपट कर आते है,

यूँ ही नही हम भारत वासियो 15 अगस्त और 26 जनवरी मनाते है!

जय हिन्द, जय भारत


12. इन हवाओ को यह बात बतायें रखना,

रौशनी होगी एक दिन बस इन चिरागों को जलाये रखना,

जिसकी हिफाजत हमने अपना लहू देकर जो की,

हमेशा उस तिरंगे को तुम लोग अपने दिल में बसाये रखना!

जय हिन्द


13. ना हम भूले है और ना ही हम भूलने देंगे,

क्योंकि आपके बलिदानों से ही हमारा भारत बचा है,

जय हिन्द, जय भारत

Hindi Desh Bhakti Quotes


14. तुम भी दिया करो इस तिरंगे को सलामी,

क्योंकि इसमें हम सब की शान है,और दिल में जब तक जान है,

तब तक अपने सिर को हमेशा उठाये रखना!

जय हिन्द


15. कोई दूसरा धर्म बड़ा नही हमारे इस देश से,

देश भक्ति से कोई दूसरा कर्म बड़ा नही!

जय हिन्द, जय भारत


Desh Bhakti Quotes in Hindi Language

16. जाकर वो वहाँ से कभी घर वापस,वो मुसाफिर आ नही पाया,

क्योंकि वो मेरा एक देशभक्त फौजी भाई था!

जय हिन्द


17. मेरा तिरंगा शांति की पहचान है,

इसी तिरंगे से हमारे देश की शान है!

जय हिन्द, जय भारत


18. “आओ बच्चा लोग तुम्हें दिखलाये ये झाँकी हिंदुस्तान की,

इस मिट्टी से तुम सब लोग तिलक करो क्योंकि ये धरती है बलिदान की.

””भारत माता की जय”


19. आज हर कोई तिरंगा फहराएगा,

अपनी जान और शान से,क्योंकि हमे ये आजादी मिली थी,

हमारे वीर शहीदों के बलिदान से!जय हिन्द, जय भारत

Famous Desh Bhakti Quotes In Hindi


20. कुछ पाने के लिए तो आपको अकेले हीचलना पड़ेगा,

जब आप कुछ पा लेगें तो सब आप के साथ होंगे!

“भारत माता की जय”


Desh Bhakti Quotes in Hindi Download

21. कृष्ण या फिर करीम इनमे कुदरत किसी कीअलग नही,

ईश्वर या फिर अल्लाह इनमे सूरत अलग कोई नही!

जय हिन्द, जय भारत


22. “सारे जहाँ में सबसे अच्छा ये है हिंदुस्तान हमारा,

हम चुलबुले बच्चे हैं ये हिन्दुस्तान हमारा.”

“भारत माता की जय”


23. जवान बुंलद कर अपने इस जज्बे को,खड़ी है पीछे ये सारी आवाम,

मार गिराएंगे हर उस शख्स को,जो हमसे हमारा देश बटवायेगें!

जय हिन्द, जय भारत

Hindi Desh Bhakti Quotes

ये भी पढे –

49 Best Motivational quotes gym in hindi

Top 2 line mood off status in hindi


24. लड़े वो वीर सैनिकों की तरह,जब खून खौलकर फौलाद हुआ,

डटे रहे वो मरते दम तक,तब जाकर अपना देश आजाद हुआ!

“भारत माता की जय”


Desh Bhakti Attitude Quotes in Hindi

25.  “सिर्फ सैनिको का काम नही आज़ादी की रक्षा करना,

हम सब का कर्म है पूरे देश को मजबूत करना,

तब जाके हमारा देश पॉवरफूल बनेगा!

जय हिन्द, जय भारत


26. ये सोचकर हमारी नींदे उड़ जाती है,

कैसे उन वीरों ने दी सरहद पर अपनी कुर्बानियां

जिससे की हम चैन से जी और सो सकें!

जय हिन्द

Desh Bhakti Quotes in Hindi Download


27. ना पालो अपने ज़हन में ये नफरत बुरी चीज है,

और निकालों इसे क्योंकि दिलों में जो खलिश भरी है,

ना तेरा, ना मेरा, ना उसका और ना इसका क्योंकि सबवतन का है,

अब बचा लो इसे!जय हिन्द, जय भारत


28. मैं हरदम भारत देश का सम्मान करता हूँ,

और यहाँ की सोने सी मिट्टी का हमेशा गुणगान करता हूँ!

“भारत माता की जय”

Hindi Desh Bhakti Quotes


29. उन वीरों ने ख़ुशी-ख़ुशी चूमा था फाँसी का फंदा,

यूँ ही नही मिली थी हम लोगों को आजादी ख़ैरात में!

जय हिन्द, जय भारत


30. जो शहीद हो गए इस देश के लिए,

उन वीर बहादुरों के लिए दिल से सलाम,

इस ज़मीन को जिसनें अपने खून से सींचा,

उन देशभक्तो के लिए भी सलाम,

जय हिन्द


देश भक्ति कोट्स इन हिंदी

31. अब हम भी लड़ेंगे और खून से खेलेंगे होली,

क्योंकि हमारा हिन्दुस्तान अब खतरे में है,

अब इस देश को बचाने की तमन्ना हमारे दिल में भी है!

जय हिन्द


32. “भारत की उन फ़जाओं को हमेशा के लिए सदा याद करता रहूँगा,

कि में आज़ाद था, आज में आज़ाद हूँ, और हमेशा आज़ाद रहूँगा.

”जय हिन्द, जय भारत


33. “इस तिरंगे में आज भी कई लोग लिपटेचले आते है,

भाइयों और बहनों इसीलिए हम यूँही नही ये पर्व मानते है!

“भारत माता की जय”

Hindi Desh Bhakti Quotes


34. देश की देशभक्ति तो जुबान से सब लड़ते है,

लेकिन असली देशभक्त वही जो अपने कर्म से लड़ता है!

जय हिन्द, जय भारत


35. जब-जब मेरा दिल इस देश के लिए धड़का

मेरे मुँह से हमेशा “भारत माता की जय” निकलती है!

“भारत माता की जय”


Famous Desh Bhakti Quotes In Hindi

36. ऐसे ही इन शहीद हुए वीरों की चिताओं बर्षो मेले लगेंगे,

वतन पर मर मिटने वालों को हम ऐसे ही याद कियाकरेगें!

जय हिन्द, जय भारत


36. इस देश की शान इन देशभक्तों से है,

और इस देश का मान इन देशभक्तों से है,मेरे यारों हम भी उस वतन के फूल हैं,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

“भारत माता की जय”


37. उन सब राक्षसों का नामों निशान मिटा दिया,

जो आकर इनसे भिड़ा था,जो जवान हमारे सरहदों पर खड़े है,

देश का संकल्प लिए खड़े है,ये वतन हमारी जान है!

जय हिन्द, जय भारत

Hindi Desh Bhakti Quotes


38. नफरत निकालों अपने दिलों से,दुश्मनों को मार भगाओ इस वतन से,

खतरे में है अपना ये देश वतन,बचा लो भारत माँ के सम्मान को!

“भारत माता की जय”

More Quotes in hindi


39. इस देश में क्या हमारी कहानी है,न पूछों इस ज़माने से,

पहचान हमारी सिर्फ यही है,कि हम है सिर्फ हिंदुस्तानी

!जय हिन्द, जय भारत


40. जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,चलो उनको हम सलाम करते है,

खुशनसीब है वो लोग जिनका खून इस देश के काम आता है!

“भारत माता की जय”


Best Hindi Desh Bhakti Quotes | Quotes On Desh Bhakti In Hindi | देशभक्ति कोट्स हिन्दी में [2023]

आपको Hindi Desh Bhakti Quotes कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवन आपको हमेशा खुश रखे रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Best hindi broken heart quotes-टूटे दिल के कोट्स

Top 20 Best Motivational quotes about study in hindi

Daily quotes in hindi [ Latest 20 ] Best quotes ever

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Hindi Desh Bhakti Quotes पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

error: Content is protected !!