fbpx

Hindi love story || जब मैंने उसे फिर से एक बार देखा था || love story in hindi-01

Spread the love

Hindi love story

Hindi love story: mishra’s lover की कहानी एक hindi real love story से प्रेरित है। ये  hindi story आपको  best love story in hindi लगेगी। अगर आप इसके सारे episode क्रमबद्ध तरीके से पढ़ते हो। hindi sad story  होने के साथ साथ  most romantic love story in hindi भी है। इसके अंदर आपको  school love story in hindi का भी अंश  मिलेगा। अंततः आप इसे cute love stories in hindi मे भी गिनती  कर सकते है। आगे की कहानी कुछ इस प्रकार है …

जब मैंने उसे फिर से एक बार देखा था | December 2011|| Episode-01



वेसे रोज रोज नहीं मिलती वो मुझे,लेकिन हाँ महीनो और सफतों के हिसाब से मिलती जरुर है ,कभी-कभार,आते जाते रास्ते मे कहीं। मुझे नहीं पता वो कौन है और कहाँ से आती है और कहाँ चली जाती है। हाँ शायद जब आती है तो जाती नहीं और जब चली जाती है तो उसके बाद तक बनी रहती है।

बिलकुल वेसे ही जैसे हवाओ मे खुसबू रह जाती है कुछ पल के लिए ,जब कोई मध्धम सी हवा किसी खूबसूरत फूलो
के बगीचो से होकर गुजरती है। फिर उसके बाद वो हवा जहां से गुजरती है,उस हर एक आलम को सुहाना बनाते हुये आगे बढ़ती है। जो भी उसके रास्ते मे आता है । बिना कोई भेदभाव किए हुये की कौन मेरा अपना है और कौन वेगाना।

मैंनेउसे आज से लगभग दो साल पहले देखा था। पहली बार ,पहली दफा और और वो भी हमारे अपने शिकोहाबाद के
उसी रास्ते पर। वही अपना पक्के तालाब से तहसील तिराये होते हुये बीडीएम गर्ल्स कॉलेज को जाने वाला रास्ता। मेरी और उसकी उम्र मे कोई ज्यादा फर्क नहीं लग रहा था। मे जिंदगी के उस हसीन लम्हे मे दाखिल हो चुका था। और वो दाखिल होने की कगार पर थी।

वो उस दिन भी मासूम थी। वो आज भी उतनी ही मासूम है या हो सकता है ये सिर्फ मेरे दिमाग की कल्पना हो । दरअसल बो खिलने वाले उन फूलों की तरह है जो कभी मुरझाते ही नहीं और ना हीं जिनकी खुशबु फीकी पड़ती है ।उस दिन जब पहली बार मैंने उसे देखा था शायद मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे हसीन लम्हा रहा होगा। और शायद खुसनसीब भी।

हिन्दी में मजेदार चुटकुलों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒Funny Quotes



hindi love story || true love story in hindi

हर रोज की तरह हम अपनी भौतिकी की टूयूसन से वापस आ रहे थे। उधर शंभू नगर की तरफ से ही और वो जस्ट तहसील तिराहे से बीडीएम कॉलेज वाले रोड पर टर्न ले रही थी । न जाने कैसे मेरी चलती-फिरती साधारण सी नजर उस पर पड गयी। उसके बाद तो हटी ही नहीं। वेसे मिस्टर राज की नजरे कही थमती नहीं है पर हाँ वो नजारा सामान्य  नहीं था, साधारण नहीं था। शायद इसीलिए हमारे शहंशाह  दिल ने कमबख्त आंखो को वही पर फोकस बनाए रखने का आदेश जारी किया । कमबख्त आंखे भी क्यू न अपने शहशाह के आदेश का पालन करती आखिर उनका
खुद का भी तो फायदा हो रहा था।

वो उधर सामने से अपनी नजरो को झुकाये चली आ रही थी। न तो उन्हे दुनिया की फिकर थी ना ही दुनिया मे रहने वाले हम जैसे लोगो, की या फिर यू कहिए की न तो उन्हे शिकोहाबाद की फिकर थी और ना हीं यहाँ रहने वाले हम जैसे लोगो की।

वो अपनी पुरानी साइकल पर चली आ रही थी वही जो पहले चला करती थी 18 इंची हीरो जेट। मे बस उन्हे टकटकी नजर से देखे जा रहा था।और इस पूरे समय मे मैंने अपनी पलक भी नहीं झपकायी ताकि कही मेरा 1 पल का नजारा मुझसे छुट न जाए ।

    Real love story in hindi || hindi love story

अब अगर  उनकी बात करे तो लगभग वो भी ऐसा ही कर  रही थी।  फर्क सिर्फ इतना था की वो नीचे रोड पर फोकस किए हुये थी और मे उन पर।   अब तक वो मुझे  मेरे दूसरी साइड से मुझे क्रॉस करचुकी थी। उसका मुझ पर एक बार ध्यान भी नहीं गया। ध्यान तो बहुत दूर की बात है उन्हे तो एहसास भी नहीं हुआ की कोई उन पर टकटकी गड़ाए हुये है।मैंने पीछे मुड़कर देखना मुनासिब न समझा।

इतना खूबसूरत था वो पल की मे चाह रहा था की काश ये मंजर कभी खत्म हीं ना हो। हो सकता है कि ये उनकी खूबसूरती का जादू हो । पर इतना तो है,थाकुछ न कुछ जरूर जो कि इससे पहले मेरी जिंदगी मे न हुआ था। मे
आशा करता हुआ कि ऐसा लम्हा फिर से आए वहुत जल्द ।



to be continued
.
.
.
Mishra’s lover का अगला episode पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /   

अगले एपिसोड में आगे की कहानी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी/ लेकिन उससे पहले आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमे जरूर बताए/ हम चाहते है आप्क और हमारा दोनों तरफ से बातों का आदान प्रदान होता रहे/ ये Hindi love story आपको आपकी जिंदगी से कही न कही जरूर जोड़ के रखेगी / इसलिए आप भी हमारे साथ जुड़े रहे/

दूसरी कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।


अगर आप गाने सुनने  के शौकीन है और अभी तक आपने  ये  wireless इयरफोन  try नहीं किया  तो कुछ किया । महंगा नहीं है बस अच्छा है और पैसा वसूल प्रॉडक्ट है ।

Zebronics Zeb-Symphony Bluetooth Earphone with Voice Assistant/

                   

 सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ bluetooth earphone with voice assistance (अभी खरीदे )


 

2 thoughts on “Hindi love story || जब मैंने उसे फिर से एक बार देखा था || love story in hindi-01”

Comments are closed.

error: Content is protected !!