Independence Day Quotes In Hindi
दोस्तों आपकों याद होगा वो 15 अगस्त 1947 का दिन जब हमारे भारत को अंग्रेजों के गुलामी से हम लोगो को उस दिन मुक्ति मिली थी । और एक स्वतंत्र भारत का उस दिन जन्म हुआ था ।ये Independence day quotes in india खास कर के इसी लिए है. और इस साल भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है ।
इस दिन के मौके पर हमारे देशभर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से तमाम कार्यक्रम-प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के काल के चलते तमाम किस्म के प्रतिबंध लगाए गए हैं। और हमारा स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है, और जो हम लोगो को जो शहीद हुए बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हम सबको यह दिन याद दिलाता है, जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था । और उनके खिलाफ
Table of Contents
देश की आजादी के लिए डटकर खड़े रहे, ताकि हम सब लोग इस देश की खुली हवा में सांस ले सकें। फिर बाद में हम सब उन्हें श्रद्धांजलि देना हमारा पहला कर्तव्य होता है, आप सब लोग अपने दोस्तों एवं अपने परिवार जनों को इस दिवस पर इन Independence day quotes in india को WhatsApp, Facebook, Twitter के माध्यम से लोगों को शुभकामनाऐं संदेश दे सको । इसलिये हमने यहाँ पर बहुत ही अच्छे-अच्छे संकलन कर रखा है, हमे आशा है कि आपको ये बहुत पसंद आयेगा । और हमने कुछ इनमें से अच्छे-अच्छे Message को Images द्वारा भी बनाया गया है ।
Independence Day 2023:Quotes,Shayari,Images,Wishes,Speech & Essay New 2023
Independence Day Quotes In India | Independence Day 2023
1. लड़े थे कई वीर यहाँ जवानों की तरह,
उनका ठंडा खून अब फ़ौलाद हो गया,
वह खुद मरते-मरते कईयो को मार गये,
तभी तो अपना देश आज़ाद हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
2. वतन के लिए जो मरेगा, वह नौजवान अमर हो जायेगा,
रहेगे जब तक लोग इस दुनिया में, और ये अफसाना लोग उसका बयाँ करते रहेंगे ।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Loan से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए यहा क्लिक करे। My Money Maker
3. इस देश की आन है हम, इस देश की शान है हम,
इसलिए इस देश की संतान हैं हम,
अपने तिरंगे में है तीन रंग, ये है अपनी देश की पहचान है ।
Independence day quotes in india
Best gifts for independence day – Buy On Amazon
4. मेरे देश के वीरों हमारे देश का मान यूं ही बनाए रखना,
ये दिल ही क्या हम इस वतन पर अपनी जान भी न्यौछावर कर देंगे,
अगर मिला हमे एक भी मौका इस देश के काम आने को,
तो बिना कफ़न के इस बॉर्डर पर हम देश के लिए सो जायेंगे…
5. आज का दिन है इस देश के अभियान का,
है सम्मान इस भारत माता के मान का,
आओ हम सब मिल कर इसकी रक्षा करें,
– स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
6. लोगो में नशा कुछ इस तिरंगे की आन का है,
और थोडा सा नशा कुछ मातृभूमि के मान का है,
हम लहराएंगे अपने देश का तिरंगा हर जगह,
इसीलिए तो ऐसा नशा है अपने हिंदुस्तान की शान का ।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
Independence Day Quotes In Hindi | 75th independence day quotes
7. दिल हम सब के एक हैं एक ही है हम सब की जान,
ये हिंदुस्तान हम सबका है, और हम सब हैं इसकी शान,
हम अपनी जान लुटा देंगे इस वतन के लिए,
और हो जाएंगे इस देश के लिए कुर्बान,
इसलिए हम सब कहते हैं ये है मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. ऐ भारत के वीरों, अब थोड़ी सी हिम्मत दिखा जाओ,
इस दुनिया वालो के दिल में, अब अपना सिक्का बिठा जाओ।
Independence day quotes in india
9. कभी बाहर निकल कर इस ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी बाहर निकल कर इस तपती हुई धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत अपने देश की,
तो बॉर्डर पर खड़े उन सैनिकों को तुम जाकर देख लेना।
-Happy Independence Day
10. जिस देश का ताज हिमालय है,
और जिस देश में बहती है गंगा,
जहां अनेकता में भी एकता हो,
और जहाँ सत्यमेव जयते का नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
11. इन कांटों ने भी अब फूल खिलाएं
चलो अब इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, अब हम सब मिल कर गले लगाएं
फिर हम सब स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
12. हमारा हिंदुस्तान महान था,
और महान हैं और हमेशा महान रहेगा,
होगा हौसला बुलन्द इन देशवासियों के दिलों में,
फिर तो एक दिन पाकिस्तान भी ‘जय हिन्द’ का नारा लगायेगा ।
75th Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स
13. इस देश की आजादी की लड़ाई में हम कभी भी शाम नहीं होने देंगे
इस देश के लिए जो वीर शहीद हुए है हम लोग अब उनकी कुर्बानी को ऐसे बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो शरीर में एक बूंद भी खून की
जब तक हम जिन्दा अपने भारत माता के आँचल को एक पल के लिए भी नीलाम नहीं होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
14. इस भारत देश का मैं नौजवान वीर हूँ,
ना ही हिन्दू हूँ में, ना ही मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा पड़ा है मेरा सीना,
मगर दुश्मन के लिए अभी भी में चट्टान हूँ,
भारत का में वो वीर जवान हूँ ||
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2022
15. देश के भक्तों को लोग हमेशा पागल ही कहते हैं!
और कहते है जो… ये सीने पर जख्म हैं,
ये सब तो फूलों के गुच्छे हैं,
हमें भाईयो देश के लिए पागल ही रहने दो,
क्योंकि हम पागल ही अच्छे लगते हैं!
Independence day quotes in india
16. कभी आप ठंड के मौसम में ठिठुर कर देख लेना,
तो कभी आप तपती हुई धूप में भी जल के देखना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द, जय भारत
17. देश के संस्कार और देश कि संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू-मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले हमे ऐसे
हम शायद कभी मिलजुल के रहे ऐसे
जैसे कि मंदिर में अल्लाह मिले और मस्जिद में मिले हमे राम ।
Happy Indian Independence Day
18. मैं हिन्दू हूँ, और तू मुसलमान है,
है आखिर दोनों एक इंसान,
ला भाई मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू ले पढ़ ले मेरा कुरान,
है इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
कि है मेरा बस एक छोटा सा ही अरमान
कि एक थाली में खाना खाए हम सब सारे हिन्दुस्तान.
More Quotes In Hindi
Independence Day Quotes In Hindi | India Independence Day Quotes | Independence Day 2023
आज कि इस पोस्ट Independence day quotes in india को उन हीरो के नाम करते है. हम आज के इस 15 August, स्वतंत्रता दिवस के पर्व को हम इसलियेे मनाते है, क्योंकि हम उन स्वतंत्र वीरों , और उन क्रांतिकारियों वीरों ने अपना खून पानी की तरह बहाकर अपने भारत देश को आजाद कराया । मिलकर उनको याद करते है ।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Msg for brother on raksha bandhan
Mirabai ka jivan parichay | मीराबाई का जीवन परिचय हिंदी में ( 2021 )
Message to brother on raksha bandhan
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Independence day quotes in india पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
2 thoughts on “Latest 18 Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स हिंदी में New 2023”
Comments are closed.