fbpx

Kan Dard Ka Gharelu Upay | कान मैं दर्द होने पर करें ये घरेलू उपाय Latest 2024


Warning: Undefined array key "titleWrapper" in /home4/mishr6bp/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/toc/class-block-toc.php on line 103
Spread the love

Kan Dard Ka Gharelu Upay

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल मैं Kan Dard Ka Gharelu Upay बताने वाले हैं, कान मैं दर्द होना तो वैसे भी एक आम परेशानी है, आपके रसोई घर मैं सरलता से मिलने वाली सामग्री से घर पर हल्के कान दर्द का सरल तरीके से इलाज किया जा किया है, वो कैसे तो चलिए आइए देखते हैं, बने रहें हमारे साथ अंत तक।

कान का दर्द बढ़ने पर उसे बरदाश्त कर पाना नामुकिन हो जाता है, यह अधिकतम मामलों मैं एक कान मैं होता है, कान दर्द के कारण कभी कभी कम सुनाई देता है, दर्द मैं कुछ लोगों के कान से लिक्विड मेटेरियल भी निकलता है, या फिर पस भी निकलता है, कान दर्द के कारण सुनने की दिक्कत तो होती ही है, साथ ही मैं चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख मैं कमी जैसी परेशानी भी पेशा आती है, यहां पर हम अचानक कान मैं दर्द होने पर कुछ सरल घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, हालांकि ध्यान रहे कि कान मैं दर्द ज्यादा होने पर या ज्यादा दिन रहने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

Kan Dard Ka Gharelu Upay: कान का दर्द साइनस संक्रमण, कैविटी, ईयरड्रम मैं छेद, ईयर वैक्स, टोंसीलिटिस, बीच कान मैं तरल पदार्थ का निर्माण, सामान्य सर्दी, नाक के रास्ते मैं रुकावट, कान के अंदर की शारीरिक नुकसान भी ही सकता है।

कान मैं दर्द होने के कारण | Kan Dard Ka Gharelu Upay

कान मैं मैल जमा हो जाने के कारण से भी कान दर्द होता है, व्यक्तियों की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें वैक्स की ज्यादा परेशानी होती है, वैक्स की कान से बाहर निकालने के कुछ ही दिनों के बाद यह फिर से बन जाता है, ज्यादा दिनों तक कान मैं रहने के बाद वैक्स सूख जाता है, और फिर कान की नली को ब्लॉक कर देता है, जिसके कारण दर्द होना शुरू हो जाता है, और साथ ही कम सुनाई देने लगता है।

यह भी पढ़ें:-Sir Dard Ke Gharelu Upay : सिर दर्द के घरेलु उपाय, ऐसे होते है लक्षण, ये है इसके उपचार | Latest 2024

कान का पर्दा जख्मी होने की वजह से

कान के अंदर की ट्यूब सेंसटिव होती है, और इसके ऊपर हल्का सा भी दवाब बनने पर यह चोटिल हो जाती है, और इसमें दर्द होना शुरू हो जाता है, साथ ही इससे पस (मवाद) भी आने लगता है, अधिक देर तक ऐसी स्थिति रहने के कारण कान के आस पास की हड्डियां गलने लगती हैं, जिसके कारण आगे बहुत सारी समस्याएं सामने आती हैं।

कान दर्द का घरेलू उपाय | Kan Dard Ka Gharelu Upay

कान दर्द से छुटकारा पाने के लिए काफी घरेलू नुस्खे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इस बीमारी से बच सकते हैं, दिए गए नुस्खों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से भी सलाह लें।

तुलसी रस

तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है, तुलसी के रस को कान मैं डालने से कान दर्द से छुटकारा मिल सकता है, आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकल कर 1 से 2 बंद कान मैं डालने से 2 से 3 दिन मैं आराम मिल सकता है।

जैतून का तेल

जैतून का तेल कान दर्द से आराम दिलाने मैं सहायता करता है, इसके लिए गुनगुने जैतून के तेल की 3 या 4 बंद कान मैं डालें और इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर अपने सिर को नीचे झुककर तेल निकल दें, इसे कुछ दिनों तक डेली एक बार करें, वैकल्पिक रूप से आप टी ट्री ऑयल की 2 या 3 बूंद और हल्के गुनगुने जैतून के तेल की 4 से 6 बूंदों को मिला सकते हैं, इस मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं, टी ट्री ऑयल मैं एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी इनफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

प्याज का रस

प्याज कान मैं दर्द से आराम दिलाने का काम कर सकता हैं, आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गर्म करना है, और इसकी 2 3 बंद कान मैं डालनी है, इसे दिन मैं 2 से 3 बार करें, इससे कान दर्द मैं राहत मिल सकती है।

लहसुन का तेल

लहसुन की 5 से 6 कली मीठे तेल मैं डालकर पका लें, फिर हल्का गर्म होने के बाद इस तेल को कान मैं 2 से 3 बंद डाल लें, इससे कान मैं होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

पिपरमेंट

कान मैं दर्द होने पर पिपरमेंट का उपयोग कर सकते हैं, पायरमेंट की तानी पत्तियों का रस निकाल कर 1 – 2 बंद कान मैं डालें, इससे आपको कान दर्द से जल्दी रहा मिल सकती है।

FAQ Kan Dard Ka Gharelu Upay

Q. कान के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans. सारिवादि वटी, चंद्रप्रभा वटी और शिलाजीत रसायन का प्रयोग करें।

Q. सर्दी में कान मैं दर्द होने पर क्या करें?

Ans. एक चम्मच तेल के तेल मैं एक लॉन्ग डालकर गर्म करें ठंडा होने के बाद तेल के छानें और 2 बूंदी कान मैं डालें।

Q. सरसों का तेल कान मैं डालने से क्या होता है?

Ans. कान मैं सरसों का तेल डालने पर कान मैं होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है।

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Kan Dard Ka Gharelu Upay आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Kan Dard

ये भी पढ़ें :-

Bp Kam Krne Ke Gharelu Upay | ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो घर पर ही करें उपचार Latest 2024

Kuposhan Ka Kya Karan Hai | भारत मैं कुपोषण के लिए कारण, लक्षण और उपचार Latest 2024

Sugar Kam Krne Ke Gharelu Upay | शुगर की बीमारी से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Kan Dard Ka Gharelu Upay को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!