list of president of india
list of president of india in hindi : list of president of india के अलावा अगर आपको president of india के बारे में और जानकारी चाहिए। तो हमने एक अलग से पोस्ट डाल रखी है। जिसमें आपको president of india के अलावा उनसे जुड़ी और भी जानकारी आपको मिल जाएगी। और अगर आपको ये जानना है की प्रेसिडेंट से जुड़े किस किस तरह के सवाल लोग ढूंढते है। तो उसके लिए भी हमने एक अलग से पोस्ट डाल रखी है। इस पोस्ट को भी आप जाकर एक बार चेक कीजिये। जिससे आपके मन में उठ रहे सारे सवाल के जबाब आपको एक जगह ही मिल जाएंगे। और साथ ही साथ आपको कुछ नए सवाल और उनके जबाब आपको मिल जाएँगे।
अगर आप इस लिस्ट को एकदम क्रमबद्ध तरीके से पढ़ते और समझते है तो सारे fact भी आपके क्लियर हो जाएंगे। जो कुछ जरूरी जानकारी है वो हमने नोट के रूप में तुरंत नीचे ही सलग्न की है। जिससे आपके कुछ एक्सट्रा fact क्लियर हो जाये। कुछ और विशेष जानकारी हो तो आप हमें बता सकते है।
all president of india
1.डॉ. राजेंद्र प्रसाद (जीवन काल →1884 – 1963) –
कार्यकाल ⇒ जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
2 Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(जीवन काल →1888-1975)
कार्यकाल ⇒ मई 13, 1962 – मई 13, 1967
3 डॉ. जाकिर हुसैन (जीवन काल →1897 – 1969)
कार्यकाल ⇒ मई 13, 1967 – मई 03, 1969
नोट: राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन की अपने कार्यकाल के दौरान ही मृत्यु हुई थी.
4. वराहगिरि वेंकटगिरि (जीवन काल →1884 – 1980)(कार्यवाहक)
कार्यकाल ⇒ मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
5. न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (जीवन काल →1905 – 1992)(कार्यवाहक)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
नोट: भारत के मुख्य न्यायाधीश मो. हिदायतुल्ला के द्वारा कार्यकारी राष्ट्रपति के पद का निर्वहन किया गया है.
6.वराहगिरि वेंकटगिरि (जीवन काल →1884 – 1980) –
कार्यकाल ⇒ अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
list of all president of india | president of india list in hindi
7. फखरुद्दीन अली अहमद (जीवन काल →1905 – 1977)
कार्यकाल ⇒ अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
नोट: राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की अपने कार्यकाल के दौरान ही मृत्यु हुई थी.
8. बी.डी. जत्ती (जीवन काल →1913 – 2002)(कार्यवाहक)
कार्यकाल ⇒ फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
9.नीलम संजीव रेड्डी (जीवन काल →1913 – 1996) –
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
नीलम संजीव रेड्डी राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।
10.ज्ञानी जैल सिंह (जीवन काल →1916 – 1994) –
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
11. आर. वेंकटरमण (जीवन काल →1910 – 2009) –
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
12.डॉ. शंकर दयाल शर्मा (जीवन काल →1918 – 1999) –
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
13. के. आर. नारायणन (जीवन काल →1920 – 2005)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
14 . डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (जीवन काल →1931-2015)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
भारत के अब तक के सारे राष्ट्रपति की सूची हिन्दी में
15. श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जीवन काल →जन्म – 1934 से अब तक)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
16. श्री प्रणब मुखर्जी (जीवन काल →जन्म – 1935 से अब तक)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
17. श्री राम नाथ कोविन्द (जीवन काल →जन्म – 1945 से अब तक)
कार्यकाल ⇒ जुलाई 25, 2017 से अब तक
अगर आपको इस list of president of india in hindi में थोड़ी भी कही नजर आती है । तो हमें बताना न भूले जिससे हम जल्द से जल्द सुधार कर पाये। हम और भी जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट डालते रहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे। जुडने के लिए नीचे जो घंटी आ रही है। उसे एक बार क्लिक करके हमसे जुड़ जाए।
अभी तक के सारे president of india यही है। जैसे इस लिस्ट में और president of india बदलेंगे हम उनका नाम और कार्यकाल यहाँ भी जोड़ देंगे। लेकिन अभी तक की ये full up to date लिस्ट है। अगर आपको लगता है हमसे इसमें कही गलतियां हुयी है। तो हमे जरूर बताए । कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है। इसी तरह हमारी आपको बातचीत भी हो जाएगी ।
अगर आप भी अपनी कोई पोस्ट publish कारना चाहते है तो लिख भेजिये हमे mishraslover99@gmail.com पर अपने नाम और पते के साथ ।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓
Biography of apj abdul kalam | अब्दुल कलाम की जीवनी
Biography of Dr Sarvepalli Radhakrishnan-सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी
wars of indian history-भारत मे हुये सारे युद्ध एक साथ
arun jaitley biography-अरुण जेटली का जीवन परिचय
——————————————————-
अगर आप शौकीन है और अभी तक आपने ये सस्ते और अच्छे प्रॉडक्ट नहीं खरीदे तो क्या खरीदे । सामान देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा । अभी amazon पर check करे।
अच्छा product मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।
buy on amazon ⇒ Honor Lightweight Smart Watch (अभी खरीदे )
3 thoughts on “List of president of india in hindi | भारत के सारे राष्ट्रपति की सूची”
Comments are closed.