fbpx

{Latest} Muharram : मुहर्रम क्यू मनाया जाता है? History, Shayari, Status, Quotes In Hindi | Best 2024

Spread the love

Why muharram is celebrated : मुहर्रम क्यू मनाया जाता है?

जैसा की Muharram के इस लेख में हमने पहले से ही बताया है, की मुहर्रम का महिना इस्लामी कलेंडर के हिसाब से एक महिना है। पर ये सिर्फ एक साधारण महिना नहीं है, बल्कि एक खास महीना है। इस महीने को पैगंबर मुहम्मद के नाती हुसैन इब्न अली और उनके साथियो की याद में शौक मनाने के लिए मनाया जाता है। जो की इसी महीने के 10 वे दिन को मनाया जाता है।

Muharram Meaning In Hindi

मुहर्रम शब्द का अर्थ निषेध या फिर गैरकानूनी होता है। इसलामी मान्यताओ के अनुसार इस्लामी वर्ष का मुहर्रम का महिना पहला महिना है। हिजरी वर्ष की शुरुआत इसी महीने से होती है। इस्लाम में जो 4 महीने पवित्र माने गए है। उनमें से एक मुहर्रम का महीना भी है। इसी लिए इस महीने को अल्लाह का महिना भी कहा जाता है।

Muharram holiday :

ईस साल मुहर्रम की छुट्टी 17 जुलाई को मिलेगी। सरकार की तरफ से भी इस दिन का अवकाश घोषित हो चुका है। सभी सरकारी दफ्तर और बैंक इत्यादि भी इस दिन अवकाश मनाएंगे।

Muharram 2024 date in india in hindi :

इस साल 2024 में मुहर्रम 31 जुलाई को से ही शुरू हो चुका है। यानि की 31 जुलाई से ही नए साल की शुरुआत इस्लाम की शुरुआत हो चुकी है। इस साल मुहर्रम  का पर्व 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस पर्व के मुताविक 17 जुलाई को जगह जगह जुलूस निकाला जाएगा।

मुहर्रम आशूरा : muharram ashura

मुहर्रम का महिना जैसे की 31 जुलाई से ही शुरू हो चुका है। तो इस महीने का जो 10 वां दिन पड़ेगा उसको आशूरा या ashura कहा जाता है। इस साल आशूरा जुलाई में 17 तारीख को पड़ रहा है। इस दिन को पैगंबर मुहम्मद की शहादत की याद में मनाया जाता है।

Muharram history

जो लोग इस्लाम में विश्वास रखते है उनके लिए मुहर्रम एक बहुत ही खास और महत्वपूर्ण त्योहार है। पैगंबर हजरत मुहम्मद के नाती और इब्र ज्याद के बीच युद्ध सन 680 में जो युद्ध कर्बला नामक जगह पर हुआ था, जिसमें वास्तविक जीत हज़रत इमाम हुसैन अ० की हुयी थी । आशूरा, महीने का 10 वां महिना है। इस दिन को पैगंबर मुहम्मद की शहादत की याद में मनाया जाता है।

Muharram holiday

इस साल 2022 में आशूरा यानि 10 वां दिन मुहर्रम महीने का 17 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा। नयी दिल्ली के हिसाब से इस दिन सभी सरकारी दफ्तर छुट्टी की वजह से बजह से बंद रहेंगे।

Muharram photo :

यहाँ हम आपको नीचे कुछ मुहर्रम फोटोस के कुछ लिंक दे रहे है। इन लिंक पर आप जव क्लिक करोगे तो आपको ढेर सारी मुहर्रम फोटोस मिल जाएंगे। जिनहे आप आसानी से download कर सकते है।

Best Muharram Photos

1).  Muharram shayari in hindi

कत्लेआम था कहानी कर्बला की
गुलाम था हर कोई लेकिन हौसलों के आगे,
कुर्बानी दी थी खुदा के बन्दों ने
जो एक पैगाम था आने वाली इन नस्लों के लिए.
मुहर्रम शायरी..

हुसैन ने कर्बला में क्या जलवा दिखाया,
सजदे में जा कर हुसैन ने अपना सर कटाया,
जुबां पर अय्यातें और नेजे में था सिर था उनका,
हुसैन ने हमे यही कुरान में इस तरह सुनाया।
Shayari in Hindi

अपने नाना का वादा जिसने वफ़ा कर दिया,
सुपर्द-ए-खुदा घर का घर कर दिया,
जिसने शहादत का जाम नोश कर लिया,
उस हुसैन इब्ने-अली
मुहर्रम शायरी..

लोग अब जन्नत की आरजू में कहा तक जा रहे है,
कर्बला में हुसैन ने जन्नत खरीदी,
चैन से और सुकून से दुनिया-ओ-आखरत में रहना
अगर इस दुनिया में जीना है तो अली और मरना तो हुसैन से सीखो।
Muharram Shayari in Hindi

बात बने जब, जब आप अल्लाह के करीब आओ,
बात जब और बने जब आप ईमान से जागों,
कर्बला में जो आपका लहू बह गया,
उस मकसद को अगर तुम सही समझो तो कोई बात बने।
Muharram Ki Shayari
मुहर्रम शायरी..

2). Muharram wallpaper :

यहाँ हम आपको नीचे कुछ मुहर्रम wallpaperके कुछ लिंक दे रहे है। इन लिंक पर आप जव क्लिक करोगे तो आपको ढेर सारी मुहर्रम wallpaper मिल जाएंगे। जिनहे आप आसानी से download कर सकते है।

Best Muharram Wallpaper

3). Muharram status in hindi

ज़माना हुसैन का क्‍या हक अदा करेगा
सजदा हुसैन का ज़मीन पर अब तक कर्ज़ है
मांग लो मुमीनो झोली फैलाकर कुछ
क्योंकि हुसैन का दिन हर दुआ कबूल करेगा
मुहर्रम स्टेटस.

झुकने वाला न सिर कभी गैरों के आगे
मैं सुन लेता हूँ कुरान को नेजे पर भी
कौन हुसैन ये तुम इस्‍लाम से क्‍या पूछते हो?
इस्लाम को बनाने वाला ही है हुसैन
मुहर्रम स्टेटस.

हमारी ये दुआ दिल से निकली है,
दुनिया की सारी खुशियां मिले आपको,
कभी भी खुदा आपको गम ना दे,
चाहे फिर खुदा एक खुशी मेरी कम कर दे.
मुहर्रम स्टेटस.

लोग अब जन्नत की आरजू में कहा तक जा रहे है,
कर्बला में हुसैन ने जन्नत खरीदी,
चैन से और सुकून से दुनिया-ओ-आखरत में रहना
अगर इस दुनिया में जीना है तो अली और मरना तो हुसैन से सीखो।
Happy Muharram

बंदगी मिल गई  सजदा को करबला से
ज़‍िंदगी भी मिल गई सबर से उम्‍मत को
गुजरा है एक चमन फातिमा का भी
इसलिए सारे इस्‍लाम को अब ज़‍िंदगी मिल गई.
Happy Muharram

4). Muharram quotes in urdu

दोस्तों अगर कभी भी जब ज़मीर का सौदा हो,
तो हुसैन की इंकार की तरह कायम रहो।
Muharram quotes

इन बेजुबान किताबों से ना पूछ वक़्त को, 
 अज़ान तुम जब भी सुनो तो समझो कि हुसैन ज़िंदा है।
Happy Muharram

जीवन में मेरे एक ख़ुशी आई तो आया एक गम,
मैं समझा कि ईद आई पर आया मोहर्रम।
Muharram quotes

मेरी आँखों में ना जाने आज आँसू क्यों आ गए,
एक बच्चे को में सिखा रहा था लिखना कर्बला।
Happy Muharram

कोई मर्तबा ना मिला लेकिन टूट गया मेरा गुरुर,
मुझे कुछ हासिल जफ़ा न हुआ इस सितम के बाद भी।
Muharram quotes

5). Muharram quotes in english

I pray for you and your family’s happiness and well-being and May you all have an amazing year ahead. Happy Muharram.

I pray for you a year full of peace, happiness, may Allah bless you and always show you the right path. Wishing Muharram.

May Allah bless you on Muharram, the first month of the Islamic calendar, and one of the four sacred months of the year.

Let Us Believe In The Messenger Of Allah And Follow The Light Which Has Been Sent Down With Him. Happy Muharram.

In this holy month of Muharram, may Allah give you the strength and good health. Muharram Mubarak to all.

6). Wishes for moharram

1.  कोई आज जान फ़िदा करे अपने हक़ के लिए
कोई वफ़ा करें यूँ तो फिर वफ़ा भी झूम उठे
इंतजार में है नमा यूँ 1400 सालों से
फिर मुझे कोई अदा करे हुसैन की तरह

Happy Muharram 2024

2.  दिलों का दामन भिगों रहा था हुसैन तेरी अता का चशमा
तेरी मोहब्बत में रो रहा था ये उदास बादल और आसमान
गुजरता अगर कोई कर्बला से सबा तो उससे यह कहता
यहाँ मेरा हुसैन सो रहा है अर्श वाला तू थोडा धीरे गुजर

Happy Muharram 2024

3. तेरे मातम से ही हम अपनी तक़दीर जगाते है
तेरे मातम से ही हम खून की राह बिछाते है
अपना ये सिलसिला है इज़हार-इ-अक़ीदत का
और तेरे मातम से हम नया साल मानते है

Happy Muharram 2024

4.  वो कुर्बानियां तुम मुहर्रम पर याद किया करो
इस्लामी का सही अर्थ जो सिखा गया
वो कभी अपने हौसलों से ना डिगा
असल जिंदगानी उसने सर काटकर सिखाई

Happy Muharram 2024

5.  अर्श का जिसने जीना बना दिया दश्त-इ-बाला का
मुहम्मद के मदीना को उसने जंगल बना दिया
नगीना बना दिया उसने हर जर्रे को नजफ़ का
मरने को तुमने हुसैन जीना बना दिया

Happy Muharram 2024

+++++++++++++++

Muharram | Muharram Shayari in hindi | Muharram Quotes in hindi

आपको Muharram Post कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवन आपको हमेशा खुश रखे रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Good morning shayari for friends in hindi 2022 [Top 18]

Friendship day 2022: Wishes, Quotes, Status, Messages, Shayari, Thoughts in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Muharram post पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

error: Content is protected !!