Tanushree IPS Biography
Tanushree IPS Biography: आईएएस तनु श्री की उपलब्धियां सुर हैं, जाने हर सफलता के साथ अपने लक्ष्य की बढ़ाया और उसे हासिल करती गई। आज वह लाखों महिलाओं को प्रेरित करती हैं।
Table of Contents
तनु श्री ने दिखाया है, कि आप कैसे अपने टारगेट धीरे धीरे बढ़ाकर उन्हें अचीव कर सकते हैं, उनसे सीखा जा सकता है, कि हर सफलता के साथ नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर आता है, तनु श्री अपने लक्ष्यों को लेकर बहुत सजग रही है, एक लक्ष्य हासिल करने के बाद वह रुको नहीं, फिर अगले लक्ष्य के लिए कदम बढ़ा दिया, उन्होंने पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मैं असिस्टेंट कमांडेंट, फिर इनकम टैक्स ऑफिसर और उसके बाद आईपीएस तक का सफर तय किया है, यह यात्रा बहुत ही शानदार रही है।
मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
2014 मैं बनी असिस्टेंट कमांडेंट, 2017 में IPS
2014 मैं तनु श्री ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मैं सहायक कमांडेंट बनकर सार्वजनिक सेवा की रह मैं कदम बढ़ाया, इस जरूर उपलब्धि के बावजूद उन्होंने शांत नहीं होने का फैसला किया, अपने लिए उन्होंने एक और ज्यादा चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा, यह टारगेट था, यूपीएससी परीक्षा मैं सफलता हासिल करना, कड़ी तैयारी के बाद वह 2016 मैं परीक्षा मैं शामिल हुई। मई 2017 में उनका सपना सच हो गया, वह आईपीएस कैडर में शामिल हो गई, तनु श्री की यात्रा हैदराबाद की प्रतिष्ठित पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के साथ शुरू हुई थी।
शादी के बाद भी जारी रखी तैयारी | Tanushree IPS Biography
तनु श्री अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के मार्गदर्शन को देती हैं। 2015 मैं उनकी शादी हो गई थी, इसके बाद भी उन्होंने अपने लक्ष्यों को हासिल करते हुए अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाया, इसने उनके पैरेंट्स सुबोध कुमार और नीलम प्रसाद की बहुत गौरवान्वित किया, उनके पिता सुबोध कुमार DIG रह चुके हैं, तनु श्री के लिए वह आदर्श हैं।
शुरुआती पढ़ाई मोतिहारी मैं हुई
तनु श्री की शुरुआती पढ़ाई लिखाई बिहार के मोतिहारी जिले में हुई, अपने पिता की पोस्टिंग के समय वह भिन्न संस्थानों में जाती रहीं, उन्होंने अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से पूर्ण की, बाद में वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गई, उन्होंने कोचिंग के साथ सेक्स स्टडी पर भी खूब फोकस किया, उनकी बड़ी बहन मनु श्री भी सीआरपीएफ कमांडेंट हैं, मनु ने छोटी बहन की पूरी यात्रा मैं बहुत ज्यादा प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
ऐसा रहा तनु श्री का सफर | Tanushree IPS Biography
सबसे पहले तनु श्री ने वर्ष 2014 मैं आरपीएफ मैं असिस्टेंट कमांडेंट बनी, इसके बाद इन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा मैं सफलता हासिल की लेकिन तनु श्री ने इनकम टैक्स मैं अपना योगदान नहीं दिया, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, वर्ष 2016 मैं उन्होंने परीक्षा दी, मई 2017 मैं रिजल्ट आया, तनु श्री को आईपीएस कैडर मिल गया, परिवार मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी, इसके बाद वह पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग करने गई।
उनका कहना है, कि माता पिता से ही उन्हें मार्गदर्शन मिला, तनु श्री की शादी 2015 मैं हुई थी, घर का काम संभालते हुए तनु श्री ने यह सफलता प्राप्त की, वैसे पिता सुबोध कुमार और मां नीलम प्रसाद तनु श्री की सफलता मैं संतुष्ट हैं।
तनु श्री ने अपने शुरआती शिक्षा मोतिहारी से शुरू की थी, इसके बाद जहां भी उनके पिता का ट्रांसफर हुआ वहीं जाकर भिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की तनु श्री ने बताया कि प्लस टू की पढ़ाई बोकारो के डीजीपीएस से की थी, बाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गई, दिल्ली मैं कोचिंग के अलावा अपने सेल्फ स्टडी करके कड़ी मेहनत की बड़ी बहन मनु श्री सीआरपीएफ की कमांडेंट है, तनु का कहना है, कि बड़ी बहन ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया, जिसकी वजह से वह सफल हुई है।
सोशल मीडिया पर भी रहती हैं एक्टिव
तनु श्री का सीआरपीएफ मैं असिस्टेंट कमांडेंट से आयकर विभाग और फिर एक आईपीएस अधिकारी के प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने का सफर बेहतरीन है, यह तनु श्री के समर्पण कड़ी मेहनत और परिवार के अटूट समर्थन का सबूत है। उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प और उपलब्धि को प्रेरक स्टोरी है, जो प्रशंसा और समान के योग्य हैं, सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 121k फॉलोअर्स हैं।
More About Biography
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Tanushree IPS Biography तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ये भी पढ़ें :-
Tishani Doshi Biography in Hindi : तिशानी दोशी के जीवन के बारें में जानें Latest 2024
Harsha Sai Biography In Hindi : हर्षा साई जीवनी हिंदी में Latest 2024
Medha Shankar Biography In Hindi | 12th फेल फिल्म अभिनेत्री मेधा शंकर जीवनी Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Tanushree IPS Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।
2 thoughts on “Tanushree IPS Biography | शादी के बाद घर को संभालते हूए कैसे बनी आईपीएस तनु श्री की कहानी Latest 2024”
Comments are closed.