fbpx

Uday Sharan Cricketer Biography | क्रिकेटर उदय सहारन की जीवनी कैसे पहुंचे यहाँ तक Latest 2024

Spread the love

Uday Sharan Cricketer Biography

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Uday Sharan Cricketer Biography के बारे मैं जानने को मिलेगा, 2 2024 को होने वाले वर्ल्ड कप मैं उदय सहारन को कप्तान बनाया गया है, और यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका मैं खेला जाएगा, इससे दिए अंडर 19 एशिया को टीम की कप्तानी कर चुके हैं, आपके मान मैं काफी सारे प्रश्न उत्पन्न हो रहे होंगे, कि आखिरकार कौन है, (उदय सहारन) उदय सहारन के बारे मैं जानने की इच्छा हो रही है, तो आज इस आर्टिकल मैं हम आपको इनके बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, Uday Sharan Cricketer Biography.

Uday Sharan Cricketer Biography: उदय सहारन सीधे हाथ के भारतीय बल्लेबाज हैं, घरेलू क्रिकेट मैं वह पंजाब की टीम की तराड़ से खेलते हैं, उदय सहारन का जन्म, 8 सितंबर 2004 की गंगापुर, राजस्थान मैं हुआ था, उनके पिता का नाम संजीव सरन है, उनके पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं, उन्होंने बीसीसीआई लेवल 1 क्रिकेटरों को 2007 मैं ट्रेनिंग भी दिया करते थे, उदय शरण के बचपन से ही घर में क्रिकेट का माहौल था, जब उनके पिता क्रिकेट खेलने जाते थे, तो यादव की भी अपने साथ क्रिकेट मैदान के जाया करते थे, वह जब बच्चे थे, तब वह क्रिकेट बैट को लेकर इधर उधर घूमते रहते थे।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

जब उदय थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता ने क्रिकेट की ट्रेनिंग देना प्रारंभ कर दिया था, उन्होंने क्रिकेट के सारे गुण सोने पिता से ही सीखी हैं, राजस्थान मैं उतने क्रिकेट के अवसर न मिलने की वजह से उन्होंने पंजाब मैं शिफ्ट करना पड़ा इसके बाद उन्होंने पंजाब से U14,U16 और U19 का क्रिकेट खेला U19 राज्य स्तरीय क्रिकेट मैं उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका चयन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 मैं हो गया है।

Uday Sharan Cricketer Biography

पूरा नामउदय प्रताप सहारन
पिता का नामसंजीव सहारन
जन्म तिथि8 सितंबर 2004
गृहनगरगंगानगर, राजस्थान
उम्र19 वर्ष
राशि चिन्हवर्ष राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
घरेलू टीमपंजाब
आईपीएल टीम—-
कोचसंजीव सहारन
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
पसंदीदा क्रिकेटरविराट कोहली
पसंदीदा खानाबटर पनीर

उदय सहारण की U19 क्रिकेट करियर

उदय सहारण U19 चैलेंजर ट्रॉफी भी खेल चुके हैं, वह 4 मैचों मैं 99.00 की औसत से 297 रन बनाए है, जिसमे चार अर्धशतक शामिल है, जिसमे इनका सर्वोत्तम उसका 93 है।

यह भी पढ़ें:-Karthik Mahesh Biography : कार्तिक महेश का जीवन परिचय Latest 2024

उदय शरण U19
Quadrangular Series भी खेले हैं, 7 मैचों मैं 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं, जिसमे दो अर्धशतक शामिल है, जिसमे इनका सर्वोत्तम 62 था।

उदय सहारन की कुछ अनजानी बातें और क्रिकेट रिकॉर्ड्स

  • उदय शरण को जब एक जिला स्तरीय क्रिकेट मैच के समय तबीयत खराब होने की वजह से बैटिंग करते हुए गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड के बाहर जाना पड़ा था, जब उनकी टीम मैच हारने लगी और इनकी टीम की जीत के लिए 6 ओवरों मैं 52 रनों की आवश्यकता थी, तबीयत खराब होने के बावजूद वो कैदान मैं बैटिंग करने वापस आगे कर अपनी टीम को यह मैच जिताया था।
  • जब भी उनकी टीम हार जाती तो वह सोचते थे, कि हमारी टीम क्यों हार गई, अब मैं जब भी बैटिंग करने जाऊंगा तो अपने टीम के जीता कर ही वापस आऊंगा, वह हमेशा मैच की समाप्त करने के कोशिश करते हैं।
  • U19 वर्ल्ड को 2022 के समय जब कुछ खिलाड़ी कोविद की चपेट मैं सा गए थे, तब उदय शरण को टीम बैकअप खिलाड़ी के रूप मैं चयन किया गया था।
  • इंटर डिस्ट्रिक U19 क्रिकेट टूर्नामेंट में लुधियाना के खिलाफ खेलते हुए 231 रनों की पारी खेली थी।
  • U19 चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
  • उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं।

FAQ Uday Sharan Cricketer Biography

Q. उदय सहारन की उम्र कितनी है?

Ans. 19 वर्ष

Q. उदय सहारन कहां के रहने वाले हैं?

Ans. गंगापुर, राजस्थान

Q. उदय सहारन के पिता का नाम क्या है?

Ans. संजीव सहारन

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Uday Sharan Cricketer Biography आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Biography

ये भी पढ़ें :-

Comedian Kashyap Swaroop Biography : कॉमेडियन कश्यप स्वरुप का जीवन परिचय – Latest 2024

Poonam Pandey Death Biography,Wiki : पूनम पांडे का जीवन परिचय Best 2024

Biography Of Vikram Seth | विक्रम सेठ का जीवन परिचय करियर, किताबें, कवितायें, पुरस्कार शिक्षा Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Uday Sharan Cricketer Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!